ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

author img

By

Published : May 24, 2022, 7:05 PM IST

कर्नल अजय कोठियाल बीजेपी में शामिल. यमुनोत्री में 2 और केदारनाथ में 4 तीर्थ यात्रियों की मौत. हरिद्वार गंगा में प्रवाहित की गई अमीरचंद की अस्थियां. पिथौरागढ़ में तिनके की तरह बहा गया लोहे का गार्डर. माउंट एवरेस्ट पर उत्तरकाशी के प्रवीण राणा ने लहराया तिरंगा. गैंगस्टर यशपाल तोमर की करोड़ों की संपत्ति जब्त. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

1. कर्नल के अजब रंग, कभी थे AAP में, आज बीजेपी के संग, बोले- अब आया सही मुहूर्त

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी के सीएम फेस रहे कर्नल अजय कोठियाल ने 24 मई को बीजेपी का दामन थाम लिया. दो दिनों पहले ही उन्होंने आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था.

2. यमुनोत्री में 2 और केदारनाथ में 4 तीर्थ यात्रियों की मौत, अब तक 69 श्रद्धालुओं की गई जान

चारधाम यात्रा मार्ग पर यात्रा करने आने वाले श्रद्धालुओं की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है. आज यमुनोत्री धाम में दो तीर्थयात्रियों की हृदय गति रुकने से मौत हो गई है. जबकि, केदारनाथ में चार यात्रियों ने दम तोड़ा है. इसके साथ चारधाम में मरने वालों का आंकड़ा 69 पहुंच गया है.

3. हरिद्वार गंगा में प्रवाहित की गई अमीरचंद की अस्थियां, वैष्णो देवी मंदिर के थे मुख्य पुजारी

वैष्णो देवी मंदिर के मुख्य पुजारी अमीरचंद की अस्थियों को लेकर उनके भाई और परिजन हरिद्वार पहुंचे. जहां पुजारियों और साधुओं की मौजूदगी में पूरे विधि-विधान और मंत्रोच्चारण के बीच अमीरचंद की अस्थियां सती घाट पर गंगा में प्रवाहित की गई.

4. पिथौरागढ़ में दिखा पानी का कहर! तिनके की तरह बहा ले गया लोहे का गार्डर

पिथौरागढ़ जिले के नाचनी क्षेत्र में 2 दिन पहले हुई भारी बारिश से पुल के पास रखे गार्डर गदेरे में आए तेज बहाव में बह गया. जिसका एक वीडियो सामने आया है. जिसमें गदेरे के तेज बहाव में लोहे का गार्डर बहते देखा जा सकता है. हालांकि, इस गार्डर के बह जाने से पुल को कोई भी नुकसान नहीं हुआ है. पुल पर यातायात सुचारू ढंग से चल रहा है.

5. माउंट एवरेस्ट पर उत्तरकाशी के प्रवीण राणा ने लहराया तिरंगा, इन बेटियों ने भी बनाया है कीर्तिमान

उत्तरकाशी जिले के पर्वतारोही लगातार नए नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं. इसी कड़ी में अस्सी गंगा घाटी के ढासड़ा गांव के पर्वतारोही प्रवीण सिंह राणा ने माउंट एवरेस्ट फतह किया है. जबकि, महिला पर्वतारोही तो पहले ही आगे हैं. जिनमें बछेंद्री पाल, सविता कंसवाल, अनामिका बिष्ट आदि ऐसे नाम हैं, जो उत्तरकाशी जिले के छोटे से गांव से ताल्लुख रखती हैं. जिन्होंने इतिहास रचा है.

6. केदारनाथ के बाद यमुनोत्री धाम की भी यात्रा बाधित, जानकी चट्टी में रोके गए श्रद्धालु

उत्तराखंड में भारी बारिश ने चारधाम यात्रा में खलल डाल दी है. केदारनाथ के बाद यमुनोत्री धाम की यात्रा भी रोक दी गई है. सैकड़ों तीर्थयात्रियों को प्रशासन ने एहतियातन जानकी चट्टी में रोका है. मौसम सामान्य होते ही उन्हें आवाजाही की अनुमति दी जाएगी.

7. हॉस्पिटल में भर्ती मरीज अचानक बना 'वीरू', छत से कूदने की धमकी दी

हल्द्वानी के निजी हॉस्पिटल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसी वीडियो में आईसीयू में भर्ती मरीज खिड़की का शीशा तोड़कर ऊपर से कूदने का प्रयास करता हुआ दिखाई दे रहा है.

8. गैंगस्टर यशपाल तोमर की करोड़ों की संपत्ति जब्त, रिश्तेदार के नाम से खरीदी थी जमीन

कुख्यात गैंगस्टर यशपाल तोमर के खिलाफ जिला प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. बता दें कि यशपाल के एक और करीबी के नाम पर ली गई करोड़ों की संपत्ति जब्त की गई है. वहीं, यशपाल तोमर पहले से ही जेल में बंद है.

9. 'यशपाल तोमर मामले में संलिप्त IAS-IPS पर तुरंत हो कार्रवाई', करण माहरा ने धामी सरकार को घेरा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने धामी सरकार पर चारधाम यात्रा को लेकर जमकर निशाना साधा. साथ ही गैंगस्टर यशपाल तोमर मामले में आईएएस और आईपीएस के नाम सामने आने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर सवाल उठाए. वहीं, भाकपा नेता इंद्रेश मैखूरी ने पूरे मामले की जांच हाईकोर्ट के जज से कराने की मांग की है.

10. सिडकुल पुलिस ने धर दबोचा कंपनी से हार्ड डिस्क उड़ाने वाला चोर दो मोबाइल चोर भी धरे

दवाई कंपनी की गोपनीय दस्तावेजों से लोडेड हार्ड डिस्क चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा दो वारंटी भी पुलिस को हत्थे चढ़े हैं. सभी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.