ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

author img

By

Published : Dec 25, 2021, 7:00 PM IST

BJP हाईकमान से पुख्ता आश्वासन के बाद ही मानेंगे हरक. सीएम धामी ने किया नंदप्रयाग-घाट रोड का शिलान्यास. दलित भोजनमाता विवाद मामले में CM धामी ने दिए जांच के आदेश. यतीश्वरानंद का पत्र वायरल. IAS राधिका झा को भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय में मिली अहम जिम्मेदारी. कुलदीप इंदौरा को मिला उत्तराखंड कांग्रेस का अतिरिक्त प्रभार. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें....

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

  1. BJP हाईकमान से पुख्ता आश्वासन के बाद ही मानेंगे हरक, प्रदेश सरकार पर नहीं मंत्री को भरोसा!
    कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की नाराजगी अभी भी दूर नहीं हुई है. सूत्रों की मानें तो हरक रावत को प्रदेश सरकार पर भरोसा ही नहीं रहा है. अब हाईकमान से पुख्ता आश्वासन के बाद ही मानने की बात सामने आ रही है.
  2. चमोली में विजय संकल्प रैली: सीएम धामी ने किया नंदप्रयाग-घाट रोड का शिलान्यास
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को विजय संकल्प रैली में चमोली पहुंचे. यहां उन्होंने नंदप्रयाग घाट डेढ़ लेन रोड का शिलान्यास किया. इस रोड के लिए क्षेत्र के लोग लंबे समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. नौबत यहां तक आ गई थी कि त्रिवेंद्र सरकार के दौरान भराड़ीसैंण में प्रदर्शन कर रहे गांव वालों पर पुलिस ने जमकर लाठी बरसाई थी.
  3. दलित भोजनमाता विवाद: CM धामी ने दिए जांच के आदेश, कुप्रथा के खिलाफ सरकार चलाएगी जागरुकता अभियान
    चंपावत जिले के राजकीय इंटर कॉलेज सुखीढांग में दलित भोजनमाता की नियुक्ति पर विवाद बढ़ने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जांच कर भोजनमाता की नियुक्ति को अवैधानिक करार देते हुए रद्द कर दिया है. अब जल्द विज्ञप्ति जारी कर नए सिरे से भोजनमाता की नियुक्ति की जाएगी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जांच के आदेश दिए हैं.
  4. उत्तराखंड की हॉट सीट हरिद्वार का जानें इतिहास, मदन कौशिक की चुनौती कैसे खत्म करेगी कांग्रेस
    उत्तराखंड की हॉट सीटों में से एक हरिद्वार नगर विधानसभा सीट पर सबकी नजर बनी रहती है. पिछले 20 सालों से मदन कौशिक ने भाजपा का परचम इस सीट से लहरा रखा है. वहीं, इस बार कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा इस सीट से दावेदारी ठोक रहे हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि 2022 में क्या कांग्रेस का 20 सालों का वनवास खत्म हो पाता है या नहीं?
  5. इन्हें हरिद्वार में आबकारी अधिकारी बनाना चाहते हैं यतीश्वरानंद, मंत्री का पत्र हुआ वायरल
    धामी सरकार की आज कल वायरल पत्रों ने फजीहत करा रखी है. ताजा मामला कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से जुड़ा है. कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का पत्र वायरल हो रहा है, जो उन्होंने सचिव को लिखा. पत्र में उन्होंने अशोक कुमार मिश्रा को हरिद्वार का आबकारी अधिकारी बनाने की बात कही है.
  6. IAS राधिका झा को भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय में मिली अहम जिम्मेदारी
    आईएएस राधिका झा को केंद्र में ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत जेवी ईईएसएल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के तौर पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है.
  7. BJP-कांग्रेस पर भड़कीं आतिशी, बोलीं- स्वास्थ्य-शिक्षा के लिए नहीं उठाते आवाज, इन्हें तो CM बनना है
    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आप की कैंपेनिंग करने आईं आतिशी मार्लेना ने बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि इन दोनों पार्टियों के नेताओं को मंत्री और मुख्यमंत्री बनना है. शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए इनकी कोई चिंता नहीं है. आतिशी ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं का मॉडल सिर्फ अपना विकास करना है.
  8. कुलदीप इंदौरा को मिला उत्तराखंड कांग्रेस का अतिरिक्त प्रभार, इसके अंडर में करेंगे काम
    उत्तराखंड कांग्रेस को लेकर बड़ी खबर है. कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के महासचिव कुलदीप इंदौरा को उत्तराखंड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. कुलदीप कांग्रेस के उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव के अंडर में काम करेंगे.
  9. अलकनंदा-मंदाकिनी के संगम में डूब रही युवती को युवकों ने बचाया, व्यापार संघ ने किया सम्मानित
    रुद्रप्रयाग में अलकनंदा और मंदाकिनी के संगम में डूब रही युवती को युवकों ने बचाया. तीन युवकों ने अपनी जान की परवाह किए बिना अलकनंदा में छलांग लगाकर दिल्ली निवासी 22 वर्षीय युवती की जान बचाई है. तीनों युवकों की बहादुरी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. रुद्रपुर व्यापार मंडल ने युवकों को सम्मानित किया है.
  10. मसूरी में लंढौर मेले का शुभारंभ, पर्यटकों ने लिया पहाड़ी व्यंजनों का जायका
    मसूरी में लंढौर मेले का शुभारंभ किया गया. इस मेले के आयोजन में मशहूर लेखक गणेश शैली ने भी शिरकत की. इस दौरान देश-विदेश के पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने जमकर पहाड़ी खाने का लुत्फ उठाया. इसके अलावा क्रिसमस की भी मसूरी में रौनक देखने को मिल रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.