ETV Bharat / state

IAS राधिका झा को भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय में मिली अहम जिम्मेदारी

author img

By

Published : Dec 25, 2021, 5:17 PM IST

आईएएस राधिका झा को केंद्र में ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत जेवी ईईएसएल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के तौर पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है.

IAS Radhika jha
IAS राधिका झा को भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय में मिली अहम जिम्मेदारी

देहरादून: उत्तराखंड कैडर की आईएएस राधिका झा को भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय में अहम जिम्मेदारी दी गई है. उत्तराखंड में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहने वाली राधिका झा ने ऊर्जा विभाग को भी लंबे समय तक देखा है. ऐसे में अब राधिका झा का चयन ऊर्जा मंत्रालय के जेवी में सीईओ यानी मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर हुआ है.

आईएएस राधिका झा को केंद्र में ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत जेवी ईईएसएल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के तौर पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. उत्तराखंड में ऊर्जा विभाग में लंबे समय तक अपनी सेवा देने वाली आईएएस राधिका झा अब प्रदेश के अनुभवों को केंद्र में मिली इस बड़ी जिम्मेदारी के दौरान काम में ला सकेंगी.

पढ़ें- देहरादून में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, व्हाट्सएप पर लड़कियों की बुकिंग करते थे, 2 अरेस्ट

आपको बता दें कि राधिका झा त्रिवेंद्र सरकार में सबसे ताकतवर और मुख्यमंत्री के करीबी आईएएस अधिकारियों में शुमार रही हैं. त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री रहते राधिका झा के पास ऊर्जा सब एक दूसरे कई महत्वपूर्ण पद भी रहे हैं लेकिन त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद राधिका झा ये अहम विभाग वापस ले लिये गए. माना जा रहा था कि शिक्षा विभाग में तमाम निर्णय को लेकर अलग राय रखने के चलते वह छुट्टी पर चली गई थी. उधर, अब राधिका झा को केंद्र में ऊर्जा मंत्रालय में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.