ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

author img

By

Published : Sep 8, 2021, 7:01 PM IST

top ten news
top ten news

चारधाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड सरकार सुप्रीम कोर्ट से एसएलपी लेगी वापस. सीएम धामी ने नैनीताल को दी 100 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात. मंत्री हरक सिंह के 24 घंटे में ही बदले सुर. गरतांग गली की सीढ़ियों को बदरंग करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश. प्रीतम पंवार की एंट्री से BJP में हड़कंप. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

  1. EXCLUSIVE: चारधाम यात्रा पर उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, SC से वापस लेगी SLP
    उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा पर हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दाखिल एसएलपी को वापस लेने का निर्णय लिया है. बीते 28 जून को हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर रोक लगा दी थी.
  2. नैनीताल को 100 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात, कैंची धाम में बढ़ेंगी सुविधाएं
    सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल में एक अरब रुपए की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैंची धाम में पर्यटक सुविधाएं बढ़ाने की भी घोषणा की है.
  3. मंत्री हरक सिंह के 24 घंटे में ही बदले सुर, विवाद पर CM से भी हुई बातचीत
    कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए बागियों ने चुनाव से पहले पार्टी की टेंशन बढ़ा दी है. हालांकि इन नेताओं के रुख में गर्मी और नरमी दोनों देखने को मिल रही है. बीजेपी विधायक उमेश शर्मा काऊ समेत अन्य विवादों पर मंत्री हरक सिंह रावत ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. इसके बाद सुर थोड़ा बदल गए हैं.
  4. चुनावी मौसम में शुरू हुई सेंधमारी की सियासत, दलों ने किये दल-बदल के बड़े-बड़े दावे
    उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के दलबदल का सिलसिला अब जोर पकड़ने लगा है. राजनीतिक दल भी खुद को मजबूत करने के लिए दलों में सेंधमारी कर रहे हैं. भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी सभी चुनावों से पहले बड़े-बड़े नेताओं के अपनी पार्टी में शामिल होने के दावे कर रहे हैं.
  5. ऐतिहासिक गरतांग गली को बदरंग कर रहे 'बिगडै़ल' पर्यटक, महाराज ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
    ऐतिहासिक गरतांग गली की सीढ़ियों को बदरंग करने का मामला पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के पास पहुंच गया है. मामला संज्ञान में आते ही सतपाल महाराज ने सीधे उत्तरकाशी के डीएम मयूर दीक्षित को फोन घुमाया और बिगड़ैल पर्यटकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए.
  6. पटवारी, लेखपाल और नायब तसीलदार के लिए खुशखबरी, एकमुश्त मिलेंगे इतने रुपए
    उत्तराखंड सरकार ने पटवारी/लेखपाल/राजस्व निरीक्षक और नायब तहसीलदार को 10 हजार रुपए की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि देने का शासनादेश जारी कर दिया है.
  7. कोसी नदी में बहीं मां-बेटी, महिला का शव मिला, बच्ची की तलाश जारी
    बाजपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को ट्रैक्टर पलटने के बाद कोसी नदी में बहे मां-बेटी में से मां का शव तो एनडीआरएफ को मिल गया है, लेकिन सात साल की बेटी अभी भी लापता है.
  8. उत्तराखंड में कोई भी राज्यपाल पूरा नहीं कर सका कार्यकाल, ऐसा रहा इतिहास
    राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने आज इस्तीफा दे दिया है. उत्तराखंड में राज्य निर्माण से लेकर अब तक कोई भी राज्यपाल अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया है. अब तक प्रदेश को 7 राज्यपाल मिल चुके हैं.
  9. प्रीतम पंवार की एंट्री से BJP में हड़कंप, MLA केदार सिंह की बढ़ी टेंशन
    कांग्रेस से भाजपा में आए बागियों की नाराजगी में विधायक केदार सिंह रावत का भी नाम जुड़ गया. जहां वो उमेश शर्मा काऊ के समर्थन में उतरे हैं वहीं, विधायक प्रीतम पंवार की भाजपा में एंट्री को लेकर भी चिंतित नजर आ रहे हैं.
  10. HC में रोडवेज कर्मचारी वेतन मामले में सुनवाई, परिसंपत्ति बंटवारे पर केंद्र को दिए ये निर्देश
    रोडवेज कर्मचारियों के वेतन मामले पर नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान सरकार ने कोर्ट में अपना पक्ष रखा. जिसमें सरकार की ओर से बताया गया कि कर्मचारियों को जून महीने तक का वेतन दे दिया गया है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में रोडवेज की परिसंपत्तियों के बंटवारे मामले पर भी सुनवाई हुई. जिसमें कोर्ट ने केंद्र सरकार को यूपी एवं उत्तराखंड के मुख्य सचिवों की संयुक्त बैठक कराने को कहा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.