ETV Bharat / state

शाम 5 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Aug 25, 2022, 5:00 PM IST

UKSSSC पेपर लीक मामले में STF की रिमांड पर हाकम सिंह ने उगले कई राज, जल्द होंगी बड़ी गिरफ्तारियां. सालम क्रांति दिवस पर एक मंच पर दिखे कांग्रेस और BJP के दिग्गज नेता, शहीदों को दी श्रद्धांजलि. उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेजों में खुलेंगे EYE बैंक, धन सिंह रावत ने भरा नेत्रदान संकल्प पत्र. बॉबी कटारिया पर 25 हजार का इनाम घोषित करने की तैयारी, कुर्की का आदेश जारी. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

1- UKSSSC पेपर लीक मामले में STF की रिमांड पर हाकम सिंह ने उगले कई राज, जल्द होंगी बड़ी गिरफ्तारियां

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामला प्रदेश में लगातार सुर्खियों में है. UKSSSC पेपर लीक मामले में हाकम सिंह से एसटीएफ लगातार पूछताछ कर रही है. एसटीएफ की पूछताछ में हाकम सिंह ने कई राज खोले हैं. जिनके आधार पर आने वाले कुछ घंटों में बड़ी गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

2- सालम क्रांति दिवस पर एक मंच पर दिखे कांग्रेस और BJP के दिग्गज नेता, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

अल्मोड़ा के जैंती में सालम क्रांति दिवस पर स्वतंत्रता सेनानी नर सिंह एवं टीका सिंह को सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर दोनों पार्टी के नेता एक मंच पर नजर आए.

3- उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेजों में खुलेंगे EYE बैंक, धन सिंह रावत ने भरा नेत्रदान संकल्प पत्र

देहरादून में 37वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े की शुरुआत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने 37वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े का शुभारंभ किया. इस दौरान धन सिंह रावत ने नेत्रदान के लिए पंजीकरण कर शपथपत्र भी भरा. साथ ही उन्होंने अन्य लोगों को भी नेत्रदान करने के लिए प्रेरित किया.

4- बॉबी कटारिया पर 25 हजार का इनाम घोषित करने की तैयारी, कुर्की का आदेश जारी

अपनी हरकतों की वजह से सोशल मीडिया पर विवादों में रहने वाले यूट्यूबर बॉबी कटारिया पुलिस की रडार पर है. अब उत्तराखंड पुलिस ने बॉबी कटारिया के ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित का आदेश जारी किया है. इसके साथ ही कुर्की के आदेश भी जारी किए गए हैं.

5- देहरादून में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक, CM ने बैंकों को लक्ष्य बढ़ाने का दिया निर्देश

देहरादून में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक हुई. बैंकर्स समिति की बैठक में सीएम धामी ने हिस्सा लिया. इस दौरान सीएम धामी ने बैंक अधिकारियों को लक्ष्य बढ़ाने के निर्देश दिये. जिससे अधिक से अधिक लोगों तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाया जाए.

6- राज्यपाल से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, UKSSSC भर्ती प्रक्रिया में धांधली को लेकर सौंपा ज्ञापन

UKSSSC पेपर लीक मामला सहित अन्य भर्तियों में हुई धांधली को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल गुरमीत सिंह से मुलाकात की. साथ ही मामले में सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. वहीं, उत्तरकाशी में भी कांग्रेस नेताओं ने वीपीडीओ परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर राज्य सरकार का पुतला फूंका.

7- आपदा में जिंदा दफन हुए लोगों की तलाश में NDRF का सर्च ऑपरेशन जारी, अभीतक 11 शव मिले

20 अगस्त को टिहरी गढ़वाल और देहरादून जिले के सीमावर्ती क्षेत्र मालदेवता के समीप सरखेत में बादल फटने से 5 लोग लापता हो गए थे. इनमें से एनडीआरएफ अब तक 3 शव बरामद कर चुकी है. जबकि 2 लोग अभी भी लापता हैं. देहरादून जिले में अभी तक 5 शव बरामद हो चुके हैं. जबकि 4 अभी भी लापता हैं.

8- उत्तराखंड की पहली जलीय पौधों की वाटिका तैयार, वन अनुसंधान केंद्र संरक्षित करेगा दुर्लभ प्लांट

हल्द्वानी वन अनुसंधान केंद्र पहली बार उत्तराखंड का पहला जलीय पौधों का वाटिका तैयार कर रहा है. इसमें करीब 24 प्रजातियों के जलीय पुष्प पौधों को सुरक्षित करने का काम किया जा रहा है.

9- MDDA पर लगा मसूरी को कंक्रीट के जंगल में तब्दील करने का आरोप, RTI से हुआ खुलासा

आरटीआई कार्यकर्ता राकेश अग्रवाल ने सूचना का अधिकार के तहत बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण पर मसूरी को कंक्रीट के जंगल में तब्दील करने के आरोप लगाए हैं. साथ ही एमडीडीए पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर धरना देने की बात कही. वहीं, मसूरी हैक्मंस होटल निर्माण मामले में एमडीडीएम को सवालों के घेरे में रखा है.

10- वन महकमें के पौधारोपण पर खड़े हुए सवाल, शासन ने सहायक वन संरक्षक तनुजा परिहार को सस्पेंड किया

वृक्षारोपण में अनियमितता के आरोप में उत्तराखंड सरकार ने सहायक वन संरक्षक तनुजा परिहार को निलंबित कर दिया है. निलंबित के साथ ही वन विभाग द्वारा हरेला पर्व पर चलाए जाने वाला पौधारोपण कार्यक्रम सवालों के घेरे में आ गया है. हरेला पर्व पर वन विभाग लाखों पौधे लगाने का दावा करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.