ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

author img

By

Published : Jan 6, 2022, 4:59 PM IST

राजनाथ सिंह बोले हम 10 मुख्यमंत्री बदलें हमारी मर्जी. जम्मू-कश्मीर में उत्तराखंड के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत. HC ने सरकार और SBI जनरल इंश्योरेंस से मांगा जवाब. कॉर्बेट पार्क में अतिक्रमण मामला. साहिया में नेता प्रतिपक्ष की जनसभा. काशीपुर में AAP की नव परिवर्तन पदयात्रा. धर्म संसद हेट स्पीच मामले में SIT गठन से संतों में रोष. पढ़िए शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

  1. हम 10 मुख्यमंत्री बदलें...हमारी मर्जी, राजनाथ सिंह का कांग्रेस को जवाब
    बीजेपी पर कांग्रेस का निशाना इस बात को लेकर रहता है कि उन्होंने एक ही कार्यकाल में तीन मुख्यमंत्री बदले. उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदलने पर राजनाथ सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि, हमने कभी किसी को प्रोजेक्ट कर चुनाव नहीं लड़ा. पार्टी का मुख्यमंत्री बदलना हमारा अंदरूनी मामला है. हम तीन क्या 10 मुख्यमंत्री बदलें, हमारी मर्जी.
  2. जम्मू-कश्मीर में उत्तराखंड के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, नियंत्रण रेखा पर मिला शव
    जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर सेना के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जवान के शरीर पर गोली के निशान मिले हैं. जवान की पहचान अनिल चौहान निवासी उत्तराखंड के रूप में हुई है, जो सेना की 8 गढ़वाल रेजीमेंट में जम्मू-कश्मीर में तैनात था.
  3. गलत आंकड़े पेश कर किसानों को लिया 'लूट', HC ने सरकार और SBI जनरल इंश्योरेंस से मांगा जवाब
    प्रधानमंत्री फसल बीमा का पैसा किसानों को गलत आंकड़े पेश कर कम दिए जाने का मामला उत्तराखंड हाईकोर्ट में पहुंच गया है. इस मामले में कोर्ट में एक जनहित याचिक दायर की गई थी, जिस पर गुरुवार को कोर्ट ने सुनवाई की.
  4. कॉर्बेट पार्क में अतिक्रमण मामला, HC ने CS को दिए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश
    उत्तराखंड हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव वन एवं प्रमुख सचिव पर्यावरण को कॉर्बेट नेशनल पार्क में अतिक्रमण के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है. मामले की अगली सुनवाई 14 फरवरी को नियत की गई है.
  5. साहिया में नेता प्रतिपक्ष की जनसभा, बोले- कांग्रेस का हर कार्यकर्ता खुद को 'प्रीतम सिंह' समझे
    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से जुटी हुई हैं. साहिया में प्रीतम सिंह ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रीतम सिंह ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा.
  6. काशीपुर में AAP की नव परिवर्तन पदयात्रा, बाली बोले- जनता पर नहीं, नेताओं पर असर डालने निकला हूं
    काशीपुर में आम आदमी पार्टी की नव परिवर्तन पदयात्रा निकाली जा रही है. जिसमें आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली काशीपुर विधानसभा सीट के हर गांव और मोहल्ले में जाकर जनता की समस्याएं सुनेंगे. उनका कहना है कि वो जनता पर नहीं, नेताओं पर असर डालने निकले हैं.
  7. धर्म संसद हेट स्पीच: SIT गठन से संतों में रोष, CM के विरोध में चलाएंगे जन जागरण अभियान
    धर्मनगरी हरिद्वार में आयोजित हुई धर्म संसद में हेट स्पीच मामले में साधु-संतों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने से संत नाराज थे. अब एसआईटी जांच बिठाने से संतों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. संतों ने कहा है कि वो मुख्यमंत्री के खिलाफ जन जागरण अभियान चलाएंगे.
  8. ठंड से ठिठुरी केदारघाटी, बारिश और बर्फबारी ने बढ़ाई मुसीबत, अलाव है सहारा
    केदारघाटी के हिमालयी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. बारिश और बर्फबारी से तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.
  9. PM Security Breach: कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे गुस्साए BJYM नेता, हुई जबरदस्त झड़प, कांग्रेस का काउंटर अटैक
    पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्लीट रोके जाने से नाराज भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने देहरादून में कांग्रेस मुख्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा और कांग्रेसियों में गहमागमी भी हुई. इसके अलाला प्रदेश के विभिन्न जिलों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंजाब के सीएम का पुतला दहन कर इस्तीफा मांगा.
  10. बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा: राजनाथ बोले- 5 साल और दे दीजिए, आदर्श राज्य बनाएंगे
    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तरकाशी पहुंचे हैं. राजनाथ ने यहां सबसे पहले काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए. आज उत्तरकाशी में बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा का समापन है. राजनाथ सिंह विजय संकल्प यात्रा के समापन के मौके पर पहुंचे हैं. गढ़वाल मंडल की विजय संकल्प यात्रा 18 दिसंबर को हरिद्वार से शुरू हुई थी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विजय संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया था.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.