ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5pm

author img

By

Published : Nov 13, 2021, 5:00 PM IST

CM पुष्कर सिंह धामी पहुंचे पैतृक गांव हड़खोला. हरीश रावत बोले 'चांटा' खाने के बाद BJP ने डीजल-पेट्रोल के दाम किए कम. रागिनी नायक बोलीं भ्रष्टाचार में डूबी है सरकार. 16-17 नवंबर को BJP अनुसूचित मोर्चा की बैठक. आंगनबाड़ी वर्कर्स और बीएलओ ने निकाली स्कूटर रैली. अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे MBPG कॉलेज के छात्र. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news

  1. CM पुष्कर सिंह धामी पहुंचे पैतृक गांव हड़खोला, कुल देवता के मंदिर में की पूजा-अर्चना
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पिथौरागढ़ दौरे का आज दूसरा दिन है. इस दौरान सीएम धामी पारिवारिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के लिए अपने पैतृक गांव हड़खोला पहुंचे. सीएम के डीडीहाट पहुंचने पर सभी ग्रामवासियों पूरे उत्साह से स्वागत किया गया. सीएम धामी ने भी सभी स्वजनों के आशीर्वाद और अपार स्नेह पाकर हृदय से आभार जताया.
  2. 'चांटा' खाने के बाद BJP ने डीजल-पेट्रोल के दाम किए कम, हरीश रावत का हमला
    आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर पूर्व सीएम हरीश रावत बीते रोज रामनगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने महंगाई और पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर बीजेपी की केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की तरह उत्तराखंड की जनता को भी भाजपा को चांटे मारने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में बीजेपी 4 सीटें बुरी तरह से हारी है. ऐसे ही उत्तराखंड की जनतो को भी बीजेपी को सबक सिखाने की जरूरत है.
  3. 'राफेल डील की हो JPC जांच', कांग्रेस नेता रागिनी नायक बोलीं- भ्रष्टाचार में डूबी है सरकार
    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक आते ही एक बार फिर कांग्रेस ने राफेल का राग अलापा है. कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने देहरादून पहुंचकर केंद्र सरकार पर राफेल डील को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने पांच बिंदुओं को उठाते हुए केंद्र सरकार से जवाब मांगा है.
  4. नैनीताल: 16-17 नवंबर को BJP अनुसूचित मोर्चा की बैठक, CM धामी सहित कई वरिष्ठ नेता होंगे शामिल
    2022 विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा अभी से मैदान में उतर चुकी है. प्रदेश भर में पार्टी के बैठकों का दौर जारी है. इसी क्रम में 16 और 17 नवंबर को भाजपा अनुसूचित मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक नैनीताल में आयोजित की जाएगी.
  5. सोमेश्वर में पूर्व सैनिकों को हरीश रावत ने किया सम्मानित, बोले- 2022 में कांग्रेस की सरकार तय
    पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के दौलाघट में भूतपूर्व सैनिकों को सम्मान किया. इस दौरान उन्होंने 2022 के चुनावी दंगल में कांग्रेस की जीत को तय बताया.
  6. मतदाता जागरूकता अभियानः आंगनबाड़ी वर्कर्स और बीएलओ ने निकाली स्कूटर रैली, ऐसे बनवाएं पहचान पत्र
    देहरादून में आंगनबाड़ी वर्कर्स और बीएलओ की ओर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई. इस दौरान उन्होंने 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं को मतदाता पहचान पत्र बनवाने की अपील की. वहीं, जिन युवाओं के वोटर कार्ड नहीं बने हैं या फिर संसोधन करना हो तो वो बीएलओ और आंगनबाड़ी वर्कर्स से संपर्क कर सकते हैं. साथ ही ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं.
  7. अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे MBPG कॉलेज के छात्र, शुक्रवार को हुए लाठीचार्ज का विरोध
    हल्द्वानी सीओ और एमबीपीजी के कॉलेज प्राचार्य को हटाने की मांग को लेकर शनिवार से छात्रों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. ये विवाद खत्म होने की जगह बढ़ाता ही जा रहा है.
  8. छात्र संघ चुनाव कराने की मांग पर अड़े डीएवी कॉलेज के छात्र, गांधी पार्क के बाहर दिया धरना
    डीएवी कॉलेज के तमाम छात्र संगठन हर हाल में छात्र संघ चुनाव को कराने की मांग पर अड़ गए हैं. आज तमाम छात्र नेताओं ने गांधी पार्क में एकत्र होकर सरकार से छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग उठाई है.
  9. बाइक और टेंपो की जोरदार भिड़ंत, बाइक सवार मौत, तीन घायल
    रुड़की सड़क हादसे में बाइक एक युवक की मौत हो गई. जबकि मृतक के तीन भाई गंभीर रूप से घायल हो गए है. घायलों का रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.
  10. रुद्रप्रयाग में BJP ने दिया 60 पार का नारा, ऋतु खंडूरी ने महिला कार्यकर्ताओं को किया तैयार
    उत्तराखंड की सत्ता पर दोबारा से काबिज होने के लिए बीजेपी में इस बार 60 प्लस का नारा दिया है. इस लक्ष्य को पाने के लिए बीजेपी के नेता अपने कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे हैं. शनिवार को रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि में बीजेपी महिला मोर्चा की बैठक हुई है, जिसमें चुनावी तैयारियों पर चर्चा हुई.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.