ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

author img

By

Published : Aug 28, 2021, 5:00 PM IST

रानीपोखरी पुल हादसे में घायल लोगों ने सुनाया आंखों देखा हाल. मसूरी में बारिश और लैंडस्लाइड से लगा लंबा जाम. उत्तरकाशी की अनामिका ने फतह किया यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस. विकासनगर में बदमाशों ने युवक को गोली मारी. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news

  1. घायलों ने रानीपोखरी पुल हादसे का आंखों देखा हाल सुनाया, कैसे दो हिस्सों में बंटा पुल...सुनिए
    देहरादून-ऋषिकेश हाईवे पर रानीपोखरी पुल टूटने के साथ ही तीन वाहन भी पुल के हिस्से के साथ नीचे गिर गए थे, इस हादसे में दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. इन दोनों घायलों ने घटना का आंखों देखा हाल बयां किया है.
  2. FOLLOW UP: रानीपोखरी पुल पर बनाई जा रही सुरक्षा दीवार, आवाजाही पूरी तरह बंद
    ऋषिकेश-देहरादून हाईवे पर 27 अगस्त को रानीपोखरी पुल टूटकर ध्वस्त हो गया था. इसके चलते इस मार्ग पर आने जाने वाले लोगों को अब काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
  3. बारिश-लैंडस्लाइड के चलते मसूरी बेहाल, लगा कई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम
    उत्तराखंड में बारिश का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मसूरी में एक कार लैंडस्लाइड की चपेट में आ गई थी. हालांकि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई. मसूरी-टिहरी बाईपास पर बाटा घाट के पास लैंडस्लाइड की वजह से मार्ग अवरुद्ध हो गया.
  4. उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र: सदन में प्रदेश के सतत विकास को लेकर चर्चा
    उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र खास चर्चा के लिए एक दिन और बढ़ाया गया है. जिसमें सत्ताधारी और विपक्ष प्रदेश के सतत विकास को लेकर अपने सुझाव सदन में दे रहे हैं.
  5. उत्तरकाशी की बेटी अनामिका ने बनाया कीर्तिमान, यूरोप की सबसे ऊंची चोटी एलब्रुस किया फतह
    उत्तरकाशी के बरसाली गांव की 22 वर्षीय अनामिका बिष्ट ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस का सफल आरोहण कर नया कीर्तिमान हासिल किया है. अनामिका माउंट एलब्रुस का सफल आरोहण करने वाली उत्तरकाशी की पहली महिला पर्वतारोही बन गई हैं.
  6. ऋषिकेश से श्रीनगर के बीच NH-58 पर बढ़े डेंजर जोन, 24 से अधिक प्वॉइंट्स पर लैंडस्लाइड
    गढ़वाल की लाइफ लाइन कहे जाने वाले एनएच-58 पर कई जगह नए डेंजर जोन बन गये हैं. लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
  7. विकासनगर में बदमाशों का आतंक, बाइक सवार युवक को दिनदहाड़े मारी गोली
    विकासनगर में शनिवार दोपहर को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने बुलेट सवार युवक को गोली मारी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.
  8. मानदेय बढ़ोत्तरी की मांग पर अड़ीं आशा वर्कर, CM आवास घेराव की दी चेतावनी
    उत्तराखंड में आशा वर्करों का धरने को करीब एक महीना पूरा होने जा रहा है, लेकिन उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिसे लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने भारी रोष है. आशा वर्कर मानदेय बढ़ोत्तरी समेत 12 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत है.
  9. बारिश प्रभावित क्षेत्रों का गणेश जोशी ने किया निरीक्षण, मदद का दिया आश्वासन
    देहरादून में बारिश प्रभावित क्षेत्रों का कैबिनट मंत्री गणेश जोशी ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने क्षतिग्रस्त पुश्ते और भवनों के पुनर्निर्माण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.
  10. स्टेशनरी कारोबार पर भी कोरोना की मार, स्कूल वैन संचालक भी बेहाल
    प्रदेश सरकार ने दूसरी बार कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक के स्कूलों को खोल चुकी है. लेकिन अभी तक बहुत कम संख्या में ही छात्र स्कूल पहुंच रहे हैं. ऐसे में इसका सीधा असर स्कूल वैन संचालक, स्टेशनरी एवं बुक स्टोर संचालक और स्कूल यूनिफार्म विक्रेताओं के कारोबार पर पड़ रहा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.