ETV Bharat / state

उत्तराखंड की दोपहर 3 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए

author img

By

Published : Oct 9, 2022, 3:00 PM IST

उत्तरकाशी एवलॉन्च: 29 में से 27 शवों को किया रेस्क्यू, 10 शव मातली हेलीपैड लाए गए. उत्तराखंड में बारिश का कहर, नैनीताल जनपद में 27 सड़कें बंद, उफान पर नदी नाले. हिमालयी क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी से बढ़ी ठंड, देखिए केदारनाथ धाम का नजारा. पढ़िए दोपहर 3 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news at 3pm
उत्तराखंड सबसे बड़ी खबरें

1- उत्तरकाशी एवलॉन्च: 29 में से 27 शवों को किया रेस्क्यू, 10 शव मातली हेलीपैड लाए गए
उत्तरकाशी एवलॉन्च में अबतक 27 शव निकाल लिए गए हैं, जिला मुख्यालय 11 शव ही पहुंचाए गए हैं. वायु सेना का विमान आज रविवार सुबह शेष 16 शवों को लाने के हेली बेस कैंप के लिए रवाना हुआ, जिनमें से 10 शव मातली हेलीपैड लाए गए हैं, जबकि दो लापता प्रशिक्षु पर्वतारोहियों की खोजबीन अभी भी जारी है.

2- उत्तराखंड में बारिश का कहर, नैनीताल जनपद में 27 सड़कें बंद, उफान पर नदी नाले
उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश होने से सैकड़ों मार्ग बाधित हो गये हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नैनीताल जनपद में लगातार बारिश होने से नैनी झील का जलस्तर भी बढ़ गया है. नैनीताल जिले में अब तक 21 ग्रामीण सड़के 6 राजमार्ग बाधित हो चुके हैं.

3- हिमालयी क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी से बढ़ी ठंड, देखिए केदारनाथ धाम का नजारा
केदारनाथ धाम की चोटियों पर बर्फबारी और केदारनाथ परिसर क्षेत्र में भारी होने से ठंड बढ़ गई है. बारिश और ठंड लोगों की आस्था पर भारी पड़ रही है. केदारनाथ धाम की यात्रा अभी 15 दिन शेष हैं. ऐसे में लोग बारिश में भी केदारनाथ धाम की यात्रा पर पहुंच रहे हैं.

4- श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में दूरबीन विधि से हुआ महिला का ऑपरेशन, देहरादून की दौड़ से बचेंगे मरीज
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दूरबीन विधि से पहला ऑपरेशन किया गया. जो पूरी तरह से सफल रहा. ऐसे में अब श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में पित्त की थैली, अप्रेंटिस, हर्निया का ऑपरेशन इसी विधि से किया जाएगा.

5- केदारनाथ में हेली सेवाओं की मनमानी से यात्री परेशान, विधायक शैलारानी रावत ने लगाए गंभीर आरोप
केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने केदारनाथ धाम के लिए संचालित हो रही हेली सेवाओं पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि हेली सेवा में जो स्थानीय लोग काम कर रहे हैं, उनका भी शोषण किया जा रहा है.

6- ऋषिकेश: खदरी गांव में हाथियों का उत्पात, रौंदी कई बीघा फसल
ऋषिकेश के श्यामपुर न्याय पंचायत की ग्राम सभा खदरी खड़क माफ के खादर क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन यहां जंगली हाथी ग्रामीणों की फसल रौंद रहे हैं और सुरक्षा बाड़ को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. जिससे किसानों को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है.

7- हरिद्वार में घर में घुसा अजगर, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
हरिद्वार में सांपों के निकलने का सिलसिला लगातार जारी है. हरिद्वार के ज्वालापुर हरिलोक फेस टू कॉलोनी का है, जहां एक घर में अजगर घुसने से हड़कंप मच गया, जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई. वन विभाग की क्यूआर टीम तुरंत मौके पर पहुंची और अजगर का रेस्क्यू किया.

8- विधायक उमेश कुमार से मिले एलटी चयनित अभ्यर्थी, नियुक्तियों को लेकर सौंपा ज्ञापन
लक्सर में नियुक्तियों की मांग को लेकर एलटी चयनित अभ्यर्थियों ने खानपुर विधायक उमेश कुमार से मुलाकात की. उनका कहना है कि वो कई मंत्री और विधायकों से मिल चुके हैं, लेकिन उन्हें नियुक्ति नहीं दी जा रही है.

9- काशीपुर: ईद-उल-मिलादुन्नबी और बाल्मीकि जयंती को लेकर पुलिस का फ्लैग मार्च
काशीपुर में पुलिस ने एएसपी चंद्रमोहन सिंह और एसडीएम अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम ने कोतवाली से फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान पुलिस ने लोगों से जुलूस के दौरान असामाजिक तत्व दिखाई देने पर सूचना पुलिस को देने की अपील की है.

10- कुमाऊं मंडल में भारी बारिश, पिथौरागढ़ में 5 और नैनीताल में 29 मार्ग बाधित
पिछले 48 घंटों से कुमाऊं मंडल के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पहाड़ी मार्गों पर लगातार मलबा आने से कई सड़कें बंद हैं. पिथौरागढ़ घाट मार्ग दिल्ली बैंड पर मलबा आने से 48 घंटों से हाइवे बंद है. वहीं भारी बारिश से रविवार देर रात पहाड़ से मलबा आने से थल- मुनस्यारी मार्ग हरड़िया में बंद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.