दोपहर 3 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें एक क्लिक में

author img

By

Published : Sep 28, 2022, 2:59 PM IST

Etv Bharat

उत्तराखंड में 1 अक्टूबर से होगी धान की खरीद, 9 लाख मीट्रिक टन लक्ष्य. अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए धरने पर कांग्रेस. अंकिता के परिजनों को उत्तराखंड सरकार देगी 25 लाख की आर्थिक सहायता, CM धामी ने की घोषणा. भगत सिंह कोश्यारी से मिले सीएम धामी, दिल्ली में दो घंटे से अधिक हुई बातचीत. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

1- उत्तराखंड में 1 अक्टूबर से होगी धान की खरीद, 9 लाख मीट्रिक टन लक्ष्य, यूपी के धान की खरीद पर प्रतिबंध

उत्तराखंड में 1 अक्टूबर से धान की खरीद शुरू होने जा रही है. आरएफसी कुमाऊं बीसी चलाल ने बताया कि सरकारी क्रय एजेंसियों के माध्यम से 3 लाख मीट्रिक टन जबकि निजी एजेंसियों के माध्यम से छह लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है.

2- अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए धरने पर कांग्रेस, VIP का नाम सामने लाने की मांग

अंकिता भंडारी मर्डर केस को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमलावर है. देहरादून के गांधी पार्क में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने धरना दिया और हत्याकांड में वीआईपी का नाम उजागर करने की मांग की. इसके अलावा कांग्रेस ने मामले में हाई प्रोफाइल व्यक्ति को बचाने का आरोप भी लगाया.

3- अंकिता के परिजनों को उत्तराखंड सरकार देगी 25 लाख की आर्थिक सहायता, CM धामी ने की घोषणा

उत्तराखंड सरकार अंकिता भंडारी के परिजनों को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देगी. इसकी घोषणा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की है. इसके अलावा ऋषिकेश निवासी कैलाश सेमवाल ने अंकिता भंडारी के गांव जाकर एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता की है.

4- अंकिता हत्याकांड से जुड़ा वनंत्रा रिजॉर्ट यूट्यूबर के लिए बना हॉटस्पॉट, वीडियो बनाने की होड़

अंकिता हत्याकांड के खिलाफ उत्तराखंड में भारी रोष है. लोग रोज धरना प्रदर्शन करके आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं. उधर पुलकित आर्य के रिजॉर्ट वनंत्रा को लेकर भी लोगों में उत्सुकता है. बड़ी संख्या में यूट्यूबर वनंत्रा रिजॉर्ट के वीडियो शूट करने आ रहे हैं.

5- भगत सिंह कोश्यारी से मिले सीएम धामी, दिल्ली में दो घंटे से अधिक हुई बातचीत

सीएम पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं. आज उन्होंने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की है.

6- निर्माणाधीन कार्यों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री का अल्टीमेटम, DM को हर महीने समीक्षा के निर्देश

उच्च शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने निर्माणाधीन शैक्षणिक भवन एवं छात्रावास को समय से पूरा करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यों को निर्माण कार्य पूर्ण होने पर तत्काल शासन को उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने को कहा गया है.

7- पिथौरागढ़: गुरना मंदिर के पास भूस्खलन से मार्ग बाधित, SDRF ने फंसे हुए लोगों को निकाला

पिथौरागढ़ में भूस्खलन के कारण गुरना मंदिर के पास मार्ग अवरुद्ध हुआ. जिसके बाद SDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर वैकल्पिक रास्ते को खोजा. जिसके बाद फंसे हुए लोगों को सुरक्षित मार्ग पार करवाया गया.

8- भारत रत्न गोविंद बल्लभ पंत के पैतृक गांव खूंट के मंदिर में चोरी, गोलू देवता का चढ़ावा उड़ाया

भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पंत के पैतृक गांव 'खूंट' में देर रात चोर गांव के स्थानीय गोलू देवता के मंदिर का गुल्लक तोड़कर हज़ारों की नकदी उड़ा ले गये.

9- हरिद्वार पंचायत चुनाव की मतगणना जारी, 277 टेबल पर हो रही काउंटिंग

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है. मतगणना निर्धारित समय से थोड़ा देरी से शुरू हुई है. माना जा रहा है कि जल्द पहला चुनाव परिणाम आ जाएगा. वहीं रुड़की स्थित मतगणना केंद्र पर पहुंचने के लिए ग्रामीणों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई.

10- अंकिता मर्डर केस के बाद सहमी गढ़वाल विवि की छात्राएं, UKD ने किया उत्तराखंड बंद का ऐलान

अंकिता भंडारी मर्डर केस के बाद गढ़वाल विवि की छात्राएं काफी डरी और सहमी हुई हैं. उनका कहना है कि वो भी घर से दूर यहां पढ़ने के लिए आई हैं. इस तरह की घटनाओं से उनके परिजन भी डरे हुए हैं. वहीं, उत्तराखंड क्रांति दल ने बुलडोजर की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.