ETV Bharat / state

दोपहर 3 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Sep 13, 2022, 2:59 PM IST

Updated : Sep 13, 2022, 4:58 PM IST

Etv Bharat
तीन बजे की बड़ी खबरें

उत्तराखंड के मदरसों का होगा सर्वे, CM धामी ने शादाब शम्स के बयान पर लगाई मुहर. दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी. भारी बारिश से देहरादून क्रॉस रोड हुई जलमग्न. मजिस्ट्रेट के सामने गिराई जाएगी देहरादून की ऐतिहासिक कनॉट प्लेस बिल्डिंग. पढ़िए दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

1- उत्तराखंड के मदरसों का होगा सर्वे, CM धामी ने शादाब शम्स के बयान पर लगाई मुहर
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के मदरसों का सर्वे कराने की बात कही है. इस बयान के बाद उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स के बयान पर मुहर लग गई है. दूसरी तरफ पिरान कलियर वाले बयान पर सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

2- दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, दी अहम जानकारी
उत्तराखंड के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है. इस दौरान गणेश जोशी ने रक्षा मंत्री को उत्तराखंड में प्रादेशिक सेना की 127 और 130 पर्यावरण सेना और पूर्व सैनिकों के (ईएसएम) के कल्याण के संबंध में विस्तार से जानकारी दी.

3- पंतनगर कृषि विवि के कुलपति बोले- किसानों को देंगे नई टेक्नोलॉजी, सिखाएंगे भेड़ और बकरी पालन के गुर
पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति डॉ मनमोहन चौहान ने पत्रकारों ने कहा कि कार्यभार ग्रहण करने पर मुझे गर्व का अनुभव हो रहा है. इसके लिए वह उत्तराखंड के राज्यपाल, मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री के आभारी हैं. उन्होंने कहा की वह देश के किसानों को नए नए शोध के साथ ही नई टेक्नोलॉजी देने का पूरा प्रयास करेंगे.

4- हे भगवान ! हर की पैड़ी पर बना दी ऐसी Reels, गंगा सभा लेगी कड़ा एक्शन
धर्मनगरी हरिद्वार में भी रील्स बनाने का मामला अक्सर चर्चा का विषय बना रहता है. इसको लेकर गंगा सभा (Haridwar Ganga Sabha) के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने सख्त टिप्पणी की है. वशिष्ठ ने कहा कि धर्मनगरी की मर्यादा से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा.

5- टिहरी में स्कूटी स्लिप होने से दो की मौत, चंबा से ऋषिकेश जा रहे थे दोनों यात्री
चंबा से ऋषिकेश जा रही एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त (tehri scooty accident) हो गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों के नाम विकास कोठारी पुत्र रमेश कोठारी दूसरे का नाम रमेश कोठारी पुत्र यशोधरा नंद कोठारी निवासी गांव हडंब थाना चंबा जनपद टिहरी गढ़वाल बताया जा रहा है. रिश्ते में दोनों पिता पुत्र थे.

6- भारी बारिश से देहरादून क्रॉस रोड हुई जलमग्न, जूझते दिखाई दिए स्कूली बच्चे और लोग
देहरादून में भारी बारिश (dehradun heavy rain) से लोगों को जलभराव की समस्या से दो चार होना पड़ा. जिससे स्कूली छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं जलभराव की समस्या से लोग जूझते हुए दिखाई दिए.

7- रुद्रपुर में NH 87 पर सरिया से लदा ट्रॉला ट्रक से टकराया, केबिन में फंसा चालक
पंतनगर थाना क्षेत्र में सरिया लदे एक ट्रॉले ने पीछे से ट्रक में टक्कर मार दी. हादसे में ट्राले का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें चालक फंस गया. 45 मिनट बाद ट्राला चालक को बमुश्किल बारह निकाला गया और अस्पताल भिजवाया गया. जिसके बाद पुलिस ने हाईवे के जाम को खुलवाया.

8- हल्द्वानी में बंदरों के आतंक से खौफजदा लोग, नगर निगम ने खड़े किए हाथ !
हल्द्वानी में बंदरों का आतंक बढ़ गया है. बंदर अब राहगीरों पर हमला कर रहे हैं. सबसे ज्यादा परेशानी सुबह स्कूल के लिए जाने वाले छोटे-छोटे नौनिहालों को हो रही है. उधर नगर निगम ने बंदरों को पकड़ने के लिए किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं, बोलकर हाथ खड़े कर दिए हैं.

9- मजिस्ट्रेट के सामने गिराई जाएगी देहरादून की ऐतिहासिक कनॉट प्लेस बिल्डिंग, सुरक्षा दस्ता है तैयार
देहरादून का कनॉट प्लेस मार्केट चंद दिनों का मेहमान है. कनॉट प्लेस मार्केट की बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है. डर है कि ये बिल्डिंग कभी भी गिरकर जनहानि कर सकती है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इस जर्जर बिल्डिंग को लगभग खाली करा दिया गया है. अब 14 सितंबर या फिर 21 सितंबर को जब भी सुप्रीम कोर्ट का आदेश होगा, देहरादून कनॉट प्लेस की ऐतिहासिक बिल्डिंग को ध्वस्त कर दिया जाएगा.

10- मसूरी में NSUI की नई कार्यकारिणी का गठन, नवीन शाह बने शहर अध्यक्ष
मसूरी में एनएसयूआई की नई कार्यकारणी का गठन किया है. नवीन शाह को शहर अध्यक्ष, अमन कंडारी को शहर उपाध्यक्ष और सौरव पंवार को महासचिव बनाया गया है. एनएसयूआई के वरिष्ठ पदाधिकारियों और कांग्रेस नेताओं ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया.

Last Updated :Sep 13, 2022, 4:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.