ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

author img

By

Published : Aug 3, 2022, 3:01 PM IST

TOP TEN
टॉप टेन

हरिद्वार जेल में 43 कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले. हरीश रावत अब 6 तारीख की जगह 7 तारीख को सीएम आवास के बाहर उपवास पर बैठेंगे. यशपाल आर्य ने प्रदेश में आई आपदा को लेकर धामी सरकार को घेरा. हिंदू धर्म के साधु-संत फरमानी नाज के समर्थन में आए. आगे पढ़ें दोपहर 3 बजे की 10 बड़ी खबरें...

1- हरिद्वार जेल में 43 कैदी मिले कोरोना पॉजिटिव, अफसरों के आंकड़ों में सामंजस्य नहीं

हरिद्वार जेल में 43 कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. बताया जा रहा है कि हेपेटाइटिस (Hepatitis) की जांच के दौरान इन कैदियों के सैंपल लिए गए थे. इस दौरान कैदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली.

2- हरीश रावत के कार्यक्रम में बदलाव, अब 6 नहीं 7 अगस्त को देंगे CM आवास पर धरना, बताई ये वजह

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अब 6 तारीख की जगह 7 तारीख को सीएम आवास के बाहर उपवास पर बैठने जा रहे हैं. हरीश रावत ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि 5 अगस्त को उन्हें दिल्ली जाना पड़ रहा है. जहां वह प्रधानमंत्री आवास घेराव में हिस्सा लेंगे. इसलिए 6 तारीख को यहां उपवास रखना संभव नहीं है.

3- यशपाल आर्य बोले- पहाड़ों पर मचा है त्राहिमाम, हवाई बातें कर रही सरकार

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने प्रदेश में आई आपदा को लेकर धामी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि एक ओर पहाड़ों पर त्राहि-त्राहि मची हुई है. सड़कें-गांव जमींदोज हो चुके हैं. दूसरी ओर बीजेपी सरकार सिर्फ हवा-हवाई बातों में ही आम जनता को उलझाए हुए है.

4- हर-हर शंभू गाने वालीं फरमानी नाज के समर्थन में आया अखाड़ा परिषद, कही ये बात

इन दिनों 'हर-हर शंभू' गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं हिंदू धर्म के साधु-संत फरमानी नाज के समर्थन में आ गए हैं. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने कहा कि कर्म का कोई धर्म नहीं होता और धर्म से भी बड़ा इंसान का कर्म होता है.

5- RTO कार्यालय में बनाई गई सिंगल विंडो, बिना दौड़ भाग के एक ही जगह होंगे सभी काम

देहरादून आरटीओ कार्यालय में सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया है. वाहनों से जुड़े सभी कार्य इस सिंगल विंडो पर एक साथ आसानी से हो सकेंगे.

6- रुद्रपुर में सूदखोर ने ब्लैंक चेक पर तिगुनी रकम चढ़ाकर दर्ज कराया केस, पीड़ितों ने SSP से की फरियाद

उधम सिंह नगर जनपद में सूदखोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि लगभग 9 प्रार्थना पत्र अब तक उनके पास पहुंचे हैं. इसके अलावा भी कई लोग सूदखोरों का शिकार हुए हैं. मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है.

7- दिल्ली में रुद्रपुर के ट्रांसपोर्टरों के डॉक्यूमेंट से बनाई फर्जी फर्म, GST को लगाया करोड़ों का चूना

दूसरे के डॉक्यूमेंट से फर्जी फर्म बनाकर जीएसटी पंजीकरण कर करोड़ों के कारोबार का मामला रुद्रपुर में सामने आया है. रुद्रपुर के दो ट्रांसपोर्टरों के डॉक्यूमेंट से फर्जी फर्म बनाकर जीएसटी पंजीकरण कर लाखों-करोड़ों की कमाई की जा रही है

8- जलभराव पर कांग्रेस का हल्द्वानी में 'ट्रैक्टर' वाला विरोध प्रदर्शन

जलभराव की समस्या को लेकर कांग्रेस का ट्रैक्टर वाला प्रदर्शन देखने को मिला. कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता ट्रैक्टर से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर को जलभराव से मुक्त कराने की बात कही.

9- बेरीनाग के व्यापारियों ने बंद कराया बाहरी व्यापारियों का मेला, निकाला जुलूस

बेरीनाग में बाहरी लोगों द्वारा मेला लगाये जाने को लेकर व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही व्यापारियों ने जुलूस भी निकाला. आखिर में एसडीएम ने मेले को निरस्त करने के आदेश दिए.

10- गणपति महोत्सव से हरिद्वार के मूर्तिकारों के खिले चेहरे, जगी नई शुरुआत की उम्मीदें

इस वर्ष कोविड का प्रकोप कम होने के कारण गणपति महोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है. जिसके कारण मूर्तिकार भी खुश हैं. मूर्तिकारों को उम्मीद है कि इस बार उनका कारोबार अच्छा होगा. जिसके कारण वे अभी से तैयारियों में जुट गये हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.