ETV Bharat / state

उत्तराखंड की दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए

author img

By

Published : Dec 16, 2022, 1:00 PM IST

पीएम मोदी से मिले उत्तराखंड के सांसद, प्रधानमंत्री ने चाय का दिया था निमंत्रण. बिन बरसात दरक रहे पहाड़, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बोल्डर और मलबा गिरने से बाधित.रुड़की के होटल से 23 सट्टेबाज गिरफ्तार, ₹12 लाख से ज्यादा बरामद.बोर्ड परीक्षा की तैयारी: पढ़ाई में अतिरिक्त समय देने वाले शिक्षकों को मिलेगा अधिक मानदेय. मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल की तैयारियां जोरों पर, जानिए कौन सेलिब्रिटी किस दिन बिखेरेंगे जलवा. हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में गुलदार की आमद से खौफजदा हैं लोग. बैकडोर भर्ती: कांग्रेस ने पूछा- नौकरी पाने वाले गलत तो फिर नौकरी देने वालों पर कार्रवाई कब ? आगे पढ़ें उत्तराखंड की दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

1-पीएम मोदी से मिले उत्तराखंड के सांसद, प्रधानमंत्री ने चाय का दिया था निमंत्रण

उत्तराखंड के सांसदों ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. सांसदों ने पीएम मोदी को विधानसभा चुनाव में शानदार जीत की बधाई दी. सांसदों ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड सांसदों को चाय पर बुलाया था.

2-उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ऑफिस में लगी आग, दस्तावेज जलकर राख

वीर सिंह माधो भंडारी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ऑफिस में आज सुबह भीषण आग लग गई. आग लगने से कुलसचिव कार्यालय और रजिस्ट्रार कार्यालय के कई अहम दस्तावेज जलकर राख हो गए. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

3-बिन बरसात दरक रहे पहाड़, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बोल्डर और मलबा गिरने से बाधित

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-7 छिनका गांव के पास पहाड़ी दरकने से मार्ग बाधित हो गया है.वहीं राष्‍ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) द्वारा मार्ग को खोलने का प्रयास किया जा रहा है.एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों का कहना है कि मार्ग को जल्द दुरुस्त कर लिया जाएगा.

4-रुड़की के होटल से 23 सट्टेबाज गिरफ्तार, ₹12 लाख से ज्यादा बरामद

रुड़की के एक होटल में सट्टेबाजी गैंग का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने 23 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. इन सटोरियों के पास से 12 लाख रुपए से ज्यादा की रकम बरामद हुई है. सट्टेबाजों से मिली डायरी से कई सफेदपोशों और व्यापारियों पर भी शिकंजा कसने की संभावना है.

5-बोर्ड परीक्षा की तैयारी: पढ़ाई में अतिरिक्त समय देने वाले शिक्षकों को मिलेगा अधिक मानदेय

उत्तराखंड में प्रधानमंत्री की परीक्षा पर चर्चा (Discussion on Prime Minister exam) और आगामी बोर्ड परीक्षाओं (uttarakhand board exam) को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. साथ ही शिक्षा महानिदेशक के स्तर से अधिकारियों के साथ बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है. खास बात यह है कि बोर्ड परीक्षा के परिणामों को बेहतर करने की दिशा में सुझाव लिए जा रहे हैं.

6-मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल की तैयारियां जोरों पर, जानिए कौन सेलिब्रिटी किस दिन बिखेरेंगे जलवा

मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल की तैयारियां तेज गति से चल रही हैं. कार्निवाल 26 से 30 दिसंबर तक चलेगा. कार्निवाल में डे एंड नाइट कार्यक्रम होंगे. 26 दिसंबर को शोभा यात्रा के साथ कार्निवाल की शुरुआत होगी. 28 से 3 दिवसीय फूड फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा.

7-हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में गुलदार की आमद से खौफजदा हैं लोग

गौलापार (Haldwani Goulapar) में हाथी जहां ग्रामीण इलाकों में फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, तो वहीं गुलदार की दस्तक से लोग खौफजदा हैं. बीते देर सायं भाजपा के मंडल अध्यक्ष मुकेश बेलवाल ने गुलदार का वीडियो बना लिया. साथ ही ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की और वन विभाग को भी इसकी जानकारी दी है.

8-बैकडोर भर्ती: कांग्रेस ने पूछा- नौकरी पाने वाले गलत तो फिर नौकरी देने वालों पर कार्रवाई कब ?

उत्तराखंड विधानसभा (uttarakhand assembly) में बैक डोर से भर्ती (back door recruitment) होने वालों को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से भी करारा झटका लगा है. वहीं इस मामले पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा है. कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता (Congress State Spokesperson Congress) गरिमा दसौनी का कहना है कि अगर नियुक्ति पाने वालों ने गलत रास्ता चुना है तो फिर उन्हें नियुक्ति देने वाले कैसे सही हो सकते हैं.

9-भ्रष्टाचार के फरार आरोपी आईएफएस अधिकारी किशन चंद को झटका, अखाड़े के महामंत्री पद से हटाया

भ्रष्टाचार के आरोप में विजिलेंस जांच झेल रहे विवादित आईएफएस अधिकारी किशन चंद को तगड़ा झटका लगा था. श्री गुरु रविदास अखाड़े के महामंत्री पद से किशन चंद को हटा दिया गया है. ऐसा माना जाता है कि भ्रष्टाचार के आरोपों की विजिलेंस जांच और सजा से बचने के लिए किशन चंद ने अखाड़े में शरण ली थी. फिलहाल उनकी ये ढाल उनके काम नहीं आएगी.

10-चमोली के घाट में विवादित भूमि पर धार्मिक स्थल निर्माण का प्रयास, अज्ञात लोगों ने ढहाया

चमोली के नंदानगर घाट में विवादास्पद भूमि पर धार्मिक स्थल निर्माण की कोशिश का विरोध हुआ है. निर्माण को अज्ञात लोगों ने ध्वस्त कर दिया है. मौके पर पुलिस और पीएसी तैनात है. पुलिस ने धर्म विशेष के लोगों को निर्माण नहीं करने की हिदायत दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.