ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @ 11AM

author img

By

Published : May 13, 2022, 11:01 AM IST

कार खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत. मनेरी डैम में भागीरथी नदी के टापू पर फंसे 7 मजदूरों में से तीन का रेस्क्यू किया गया. व्यासी और भद्रकाली में रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था शुरू. देहरादून के चिड़ियाघर में जल्द दिखेंगे बाघ और भालू. नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल के कठोर कारावास की सजा. पढ़िए 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

UTTARAKHAND
UTTARAKHAND

1- चंपावत: खाई में गिरी कार, तीन लोगों की मौत, एक महिला गंभीर घायल
उत्तराखंड के चंपावत जिले में गुरुवार देर रात को बड़ा हादसा हो (road accident in champawat) गया. यहां पाटी से एक किलोमीटर दूर ऑल्टो कार गहरी खाई में गिर गई (car fell into a gorge in Champawat). जानकारी के मुताबिक कार में चार लोग सवार थे, जिनमें से तीन लोगों की मौत हो चुकी (Three people died) है. वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है.

2- मनेरी डैम में भागीरथी नदी के टापू में फंसे 7 मजदूर, 3 को किया रेस्क्यू
जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर मनेरी डैम के पास भागीरथी नदी में बीती देर रात 7 मजदूर टापू में फंस गए. बताया जा रहा है कि नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण वैकल्पिक मार्ग बह गया. इस कारण मजदूर टापू के दूसरी ओर फंस गए. देर रात करीब 12:00 बजे एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तीन लोगों को टापू से रेस्क्यू कर बाहर निकाला. शेष चार लोगों को निकालने का काम जारी है.

3- चारधाम जा रहे हैं तो व्यासी और भद्रकाली में कराइए रजिस्ट्रेशन, SDRF ने शुरू की सेवा
उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2022 जोरों पर है. चारधाम यात्रा में उम्मीद से बढ़कर भीड़ है. ऐसे में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है. पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के निर्देशानुसार चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों की सुविधा एवं यात्रा को सुगम बनाये जाने हेतु श्रद्धालुओं के ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन किये जाने हैं. एसडीआरएफ ने इसकी शुरुआत कर दी है. ऋषिकेश से थोड़ा आगे व्यासी और भद्रकाली में एसडीआरएफ ने चारधाम यात्रा पर उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू की है.

4- देहरादून के चिड़ियाघर में जल्द दिखेंगे बाघ और भालू, सेंट्रल जू अथॉरिटी से मंजूरी का इंतजार
राजधानी देहरादून का चिड़ियाघर पिछले कुछ सालों में बेहतर मैनेजमेंट के चलते पर्यटकों की पहली पसंद बनता हुआ दिखाई दिया है. इस बीच चिड़ियाघर में कई नए पक्षियों से लेकर जंगली जानवरों को भी बढ़ाया गया है. अब चिड़ियाघर प्रशासन आने वाले समय के लिए एनिमल कलेक्शन प्लान तैयार कर चुका है और इसी प्लान के तहत चिड़ियाघर में बाघ समेत कई दूसरे जंगली जानवरों को लाया जाएगा.

5- नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल के कठोर कारावास की सजा
नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाले दोषी को कोर्ट ने 20 साल के कठोर करावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही दोषी पर 40 हजार रुपए का अतिरिक्त जुर्माना भी लगाया गया है. जुर्माना नहीं देने पर दोषी को दो महीने की अतिरिक्त सजा भुगतनी पड़ेगी.

6- नवोदय और आवासीय विद्यालयों के लिए अलग नीति बनाने की तैयारी, शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश
शिक्षा विभाग अब प्रदेश के राजीव नवोदय विद्यालय और आवासीय विद्यालयों के लिए अलग से नियमावली और कैडर तैयार करने की तैयारी कर रहा है. शिक्षा विभाग का पूरा जोर आवासीय स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधराने पर है. इसके लिए इन स्कूलों में अलग से शिक्षकों की तैनाती भी की जाएगी. साथ ही वहां छात्राओं के लिए अन्य सुविधाएं भी बढ़ाई जाएंगी.

7- दुर्घटनाओं को लेकर मुख्य सचिव संधू चिंतित, सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में ली बैठक
मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने गुरुवार को सचिवालय में सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में बैठक ली. मुख्य सचिव ने नेशनल हाईवे, एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी आदि सभी सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन की सुरक्षा और सड़क दुर्घटनाओं से लोगों की जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाए. उन्होंने सभी अधिकारियों को सड़कों के इंटरसेक्शन में यातायात शान्त करने के उपायों को अपनाने, क्रैश बैरियर लगाने, खतरनाक होर्डिंग्स को हटाने के साथ ही ब्लैक स्पॉट चिन्हित करते हुए उनके सुधारीकरण के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए.

8- वेज पिज्‍जा के बदले कर दी नानवेज की डिलीवरी, अब डोमिनोज देगा 9 लाख से ज्यादा का हर्जाना
शाकाहारी पिज्जा के ऑर्डर पर मांसाहारी पिज्जा डिलीवर करना एक कंपनी को महंगा पड़ गया है. जिला उपभोक्ता आयोग ने इसे कंपनी की घोर लापरवाही और उपभोक्ता सेवा में कमी मानते हुए 9,65,918 रुपये का हर्जाना लगाया है. सुनवाई के दौरान पीड़ित उपभोक्ता ने बताया था कि वह और उनका परिवार पूर्णतः शाकाहारी हैं. ऐसे में मांसाहारी पिज्जा खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई.

9- ऋषिकेश में पुलिसकर्मी की कार का शीशा तोड़कर चोरी, नकदी और आईडी कार्ड उड़ाया
शहर में एक पुलिसकर्मी की कार का शीशा तोड़कर अज्ञात चोरों ने नकदी और दस्तावेजों से भरा बैग उड़ा लिया. शिकायत पर पुलिस ने अज्ञातों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं. हालांकि, अभीतक मामले में पुलिस ने लिखित शिकायत नहीं होने के चलते मुकदमा दर्ज नहीं किया है.

10- Dehradun Mandi Price: देहरादून में आज ये हैं सब्जियों, फल और राशन के दाम
उत्तराखंड में आज फल और सब्जियों के दामों में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला है. नींबू फुटकर में 180 रुपए किलो बिक रहा है. वहीं टमाटर, प्याज और आलू के दाम भी स्थिर हैं. फलों में सबसे ज्यादा महंगा अनार और संतरा हैं, जो 100 रुपए किलो से ऊपर मिल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.