ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

author img

By

Published : Nov 19, 2021, 1:02 PM IST

कृषि कानून की वापसी पर हरीश रावत बोले- सत्ता का अहंकार जनता के संघर्ष के सामने झुका. गैरसैंण में 7 और 8 दिसंबर को होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र. शीशमबाड़ा में कूड़े से बिजली बनने में देरी, निगम को अभी तक नहीं मिली शासन से अनुमति. सीएम धामी के यूपी दौरे को कांग्रेस ने बताया सैर सपाटा. श्रीनगर में बीजेपी ने किया सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन, धन सिंह बोले- BJP सैनिकों की हितैषी पार्टी. आगे पढ़ें 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

1-कृषि कानून की वापसी पर हरीश रावत बोले- सत्ता का अहंकार जनता के संघर्ष के सामने झुका

मोदी सरकार ने तीनों विवादित कृषि कानून वापस लेने का एलान किया है. इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि अहंकार से चूर सत्ता द्वारा तीन काले कानून जो किसानों का गल्ला घोंट रहे थे, उनका वापस ले लिया गया.

2-गैरसैंण में 7 और 8 दिसंबर को होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र

उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तारीखों का ऐलान हो गया है. विधानसभा का शीतकालीन सत्र भराड़ीसैंण में 7 और 8 दिसंबर को आहुत होगा, जिसकी जानकारी उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने दी है. विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि भराड़ीसैंण में दिसंबर माह में दो दिवसीय सत्र आहूत किया जा रहा है. इसको लेकर भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की तैयारी की जा रही है.

3-शीशमबाड़ा में कूड़े से बिजली बनने में देरी, निगम को अभी तक नहीं मिली शासन से अनुमति

देहरादून नगर निगम पिछले दो साल से शीशमबाड़ा में कूड़े से बिजली लगाने की तैयारी कर रहा है लेकिन शासन से अभी तक संयंत्र लगाने की अनुमति नहीं मिली है. मेयर सुनील उनियाल गामा ने जल्द ही शासन से स्वीकृति मिलने की उम्मीद जताई है.

4-सीएम धामी के यूपी दौरे को कांग्रेस ने बताया सैर सपाटा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) गुरुवार को लखनऊ में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से मिले. इस दौरान दोनों ने राज्यों के बीच लंबित मुद्दों पर चर्चा की. लेकिन कांग्रेस ने धामी के यूपी दौरे को केवल सैर सपाटा करार दिया.

5-श्रीनगर में बीजेपी ने किया सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन, धन सिंह बोले- BJP सैनिकों की हितैषी पार्टी

सैनिक प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी श्रीनगर की ओर से आयोजित सैनिक सम्मान समारोह में वीरांगनाओं और पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बने उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि भाजपा ही सैनिकों की हितैषी पार्टी है जो सैनिकों के लिए काम करती है.

6-केदारनाथ की पूर्व MLA शैलारानी रावत का छलका दर्द, बोली- 2017 में 'अपनो' ने ही नैया डुबोई

रुद्रप्रयाग जिले की केदारनाथ विधानसभा सीट से 2017 में चुनाव लड़ी बीजेपी प्रत्याशी शैलारानी रावत का दर्द छलका. उन्होंने 2017 में हुई अपनी हार के लिए पार्टी (बीजेपी) नेताओं की ही जिम्मेदार बताया है. शैलारानी रावत ने कहा कि ऐसे नेताओं पर पार्टी को अभी से सख्ती करना चाहिए. ताकि ये आगामी विधानसभा चुनाव में नुकसान न पहुंचा सके.

7-कार्तिक पूर्णिमा पर फिर गरमाया ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारा विवाद, पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर की सख्ती

कार्तिक पूर्णिमा के स्नान पर सिख समुदाय के लोग हरकी पैड़ी पहुंच रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारा का मुद्दा गरमा सकता है क्योंकि उस जगह को पुलिस ने बैरिकेडिंग कर सील कर दिया है.

8-उत्तराखंड चुनाव 2022: ECI ने कसी कमर, उप निर्वाचन आयुक्त ने चुनावी तैयारियों की समीक्षा

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में अब राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ चुनाव आयोग भी आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गया है. ऐसे में बुधवार को भारत निर्वाचन आयोग से उप निर्वाचन आयुक्त चन्द्र भूषण कुमार देहरादून पहुंचे और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

9-धामी सरकार का बड़ा फैसला, 20 नवंबर से कोविड पाबंदियां खत्म, इन नियमों का करना होगा पालन

उत्तराखंड सरकार 20 नवंबर से कोरोना पाबंदियां खत्म करने जा रही है. लेकिन, लोगों को कुछ नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा.

10-चार सालों से नियुक्ति पत्र का इंतजार कर रहे हैं अभ्यर्थी, अब परेशान होकर भूख हड़ताल पर बैठे

उत्तराखंड परिवहन निगम में भर्ती के बावजूद 4 साल से नियुक्ति न मिलने पर 24 लोग भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. उनका कहना है कि 2017 में भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई, जो 2019 में पूरी हो गई थी लेकिन परिवहन निगम ने अभी तक ज्वाइनिंग नहीं दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.