ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

author img

By

Published : Nov 11, 2021, 12:58 PM IST

उत्तराखंड में पार्टियां इसलिए घोषित नहीं करती CM फेस, पढ़िए मजेदार कारण. IMP ट्रांसफार्मर गड़बड़ी मामले में फिर विवाद, रिकवरी पर उलझन में पिटकुल. कई दिन से लापता था फुटबॉल खिलाड़ी कुलदीप, आज नैनीझील में मिला शव. विदेशी 'पक्षियों' से गुलजार हुआ आसन बैराज, पर्यटकों की उमड़ी भीड़. हरिद्वार में उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ छठ पर्व. आगे पढ़ें दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

1-उत्तराखंड में पार्टियां इसलिए घोषित नहीं करती CM फेस, पढ़िए मजेदार कारण

चुनावी परिणाम काफी हद तक नेतृत्व पर भी निर्भर करते हैं. राजनीतिक पार्टियां कई बार चुनावों में चेहरे पर चुनाव लड़ती है. कई बार ऐसा करने से बचती भी हैं. उत्तराखंड में चुनाव नजदीक हैं. लिहाजा मुख्य राजनीतिक दल किस चेहरे को आगे रखकर चुनाव लड़ेंगे इस पर भी चर्चाएं आम हैं. हालांकि अब तक की स्थिति यह जाहिर करती है कि प्रदेश में किसी चेहरे पर चुनाव उस राजनीतिक दल के लिए शुभ संकेत नहीं होते. उत्तराखंड में चेहरे पर चुनाव को लेकर क्या कहता है राज्य का राजनीतिक इतिहास. पेश है हमारी स्पेशल रिपोर्ट.

2-IMP ट्रांसफार्मर गड़बड़ी मामले में फिर विवाद, रिकवरी पर उलझन में पिटकुल

उत्तराखंड में ऊर्जा निगम तमाम गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को लेकर विवादों में रहता है. वहीं करीब 5 साल पुराने इस मामले में अब ट्रांसफार्मर देने वाली कंपनी से रिकवरी करने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन पिटकुल के अधिकारी उलझन में हैं कि आखिरकार रिकवरी कैसे की जाए.

3-कई दिन से लापता था फुटबॉल खिलाड़ी कुलदीप, आज नैनीझील में मिला शव

फुटबॉल खिलाड़ी कुलदीप कई दिन से लापता था. आज उसका शव नैनीझील से मिला है. बताया जा रहा है कि कुलदीप लंबे समय से अस्वस्थ चल रहा था. दरअसल उसको कुछ साल पहले खेलते समय सिर में चोट लग गई थी.

4-श्रीयंत्र टापू कांड: मसूरी में आंदोलनकारियों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, फोटो लगाने की मांग

श्रीयंत्र टापू कांड की 26वीं बरसी पर मसूरी में अलग राज्य की मांग को लेकर शहीद हुए आंदोलनकारियों को याद कर श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर राज्य आंदोलनकारियों ने सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मसूरी शहीद स्थल पर राज्य बनने के 21 साल बाद मसूरी के शहीदों को छोड़कर राज्यभर में शहीद हुए आंदोलनकारियों की फोटो तक नहीं है.

5-विकासनगर: विदेशी 'पक्षियों' से गुलजार हुआ आसन बैराज, पर्यटकों की उमड़ी भीड़

आसन बैराज देहरादून जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है. यह उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की सीमा पर स्थित है. यहां बड़ी संख्या में पर्यटक और पक्षी प्रेमी पहुंचते हैं. आसन बैराज में विभिन्न प्रजातियों के पक्षी पाए जाते हैं. पक्षी प्रेमियों के लिए यह जगह काफी सुंदर है.

6-जाम ने फुला दिया है राजधानी देहरादून का दम, एसपी ट्रैफिक ने किया निरीक्षण

राजधानी में लोगों को जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए एसपी ट्रैफिक स्वप्न किशोर सिंह ने शहर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित निरीक्षक यातायात को निर्देशित किया.

7-हरिद्वार में उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ छठ पर्व

हरिद्वार में आज उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ पूजा पर्व आस्था और श्रद्धा के साथ संपन्न हो गया. श्रद्धालुओं ने मनोकामनाएं पूरी करने के लिए प्रार्थना की.

8-दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, रिश्ते की बहन को बनाया था हवस का शिकार

पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस लंबे समय से आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी. मोबाइल की लोकेशन के आधार पर आरोपी को होली मोहल्ला थाना कनखल, जनपद हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया है.

9-हल्द्वानी में किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, ऐसे हुआ था मामले का खुलासा

हल्द्वानी काठगोदाम थाना क्षेत्र में रेप के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक ने किशोरी को अगवा कर एक होटल में उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

10-छठ पूजा पर नहीं जा पाए थे बिहार, पत्नी से फोन पर हुई 'हॉट-टॉक' तो 2 लोगों ने लगा ली फांसी

बिहार और पूर्वी यूपी के लोग पिछले तीन दिन से छठ पूजा के रंग में रंगे थे. बिहार के जो लोग दूसरे प्रदेशों में रोजी-रोटी की तलाश में निकले थे, वो भी छठ पूजा पर घर लौटे थे. लेकिन कुछ ऐसे बदनसीब भी निकले जो छठ पूजा पर घर नहीं जा सके. ऐसे ही दो मामले उत्तराखंड के हल्द्वानी में सामने आए हैं. बिहार निवासी दो लोग छठ पूजा पर घर नहीं जा पाए तो फोन पर उनकी अपनी पत्नियों से गर्मा-गर्मी हो गई. इसके बाद दोनों ने आत्महत्या कर ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.