ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

author img

By

Published : Nov 10, 2021, 1:04 PM IST

गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत का पौड़ी दौरा कहा- जब मैं मुख्यमंत्री था...श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में तीन पाठ्यक्रमों में पीजी की 11 सीटों की मिली अनुमति. यमुनोत्री और गंगोत्री धाम को मिलेगा कायाकल्प का 'प्रसाद', 45 करोड़ की है योजना. पूर्व CM निशंक के गांव पिनाली की सड़क बदहाल, इलाके के MLA सतपाल हैं PWD मिनिस्टर. कांग्रेस ने कसा तंज, BJP सरकार से मांगा पिछला हिसाब. आगे पढ़ें 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

1-गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत का पौड़ी दौरा कहा- जब मैं मुख्यमंत्री था...

गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने श्रीनगर पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिसके बाद वह अपने पौड़ी दौरे के लिए रवाना हो गए. जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही सभी विकास कार्यों को समय पर करने के आदेश दिए.

2-श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में तीन पाठ्यक्रमों में पीजी की 11 सीटों की मिली अनुमति

राजकीय मेडिकल श्रीनगर में एनएमसी ने पैथोलॉजी, कम्युनिटी मेडिसिन और फारेंसिक मेडिसिन विभाग में पीजी (एमडी) की 11 सीट की अनुमति दी है. जिससे भविष्य में प्रदेश को नए डॉक्टर मिल सकेंगे.

3-यमुनोत्री और गंगोत्री धाम को मिलेगा कायाकल्प का 'प्रसाद', 45 करोड़ की है योजना

प्रसाद योजना के तहत यमुनोत्री धाम के लिए 35 करोड़ की योजना तैयार की गई है. केंद्र की प्रसाद योजना के तहत जल्द यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में कायाकल्प होगा. योजना के तहत मंदिर के परिसर सहित हनुमान मंदिर और स्नान कुंडों और धाम में स्थान की कमी को देखते हुए सुरक्षित प्रवेश और निकासी का उचित निर्माण किया जाएगा.

4-पूर्व CM निशंक के गांव पिनाली की सड़क बदहाल, इलाके के MLA सतपाल हैं PWD मिनिस्टर

जिस विधानसभा क्षेत्र ने एक मुख्यमंत्री और केंद्रीय कैबिनेट मंत्री दिया हो. जिन विधानसभा क्षेत्र की जनता ने उत्तराखंड को वर्तमान में कैबिनेट मंत्री दिया हो. जिस जिले को VVIP जिला कहा जाता हो, उस जिले के पिनाली गांव के लोग सड़क के लिए तरस रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री रहे रमेश पोखरियाल निशंक के गांव पिनाली की रोड खराब है. जनता इसके ठीक करने की मांग करते-करते थक चुकी है.

5-गढ़वाल सांसद ने अधिकारियों को दिए योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश

पूर्व मुख्यमंत्री व गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया. साथ ही उन्होंने विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.

6-मसूरी: उत्तराखंड में 31 साल बाद शुरू हुई हेरिटेज हिमालयन कार रैली, हिमाचल को हुई रवाना

उत्तराखंड में 31 साल बाद आज हेरिटेज हिमालय कार रैली का आगाज हो गया है. 31 साल पहले पर्यावरण प्रेमियों ने इस रैली का तगड़ा विरोध किया था. तब से इस कार रैली को उत्तराखंड में रोक दिया गया था. अब एक बार फिर से हेरिटेज हिमालय कार रैली उत्तराखंड में मसूरी से शुरू हो गई है. ग्रेटर नोएडा से 8 नवंबर को शुरू हुई ये रैली आज मसूरी से आगे बढ़ी.

7-पौड़ी के अगरोडा में बेखौफ घूम रहा गुलदार, देखें वीडियो

पर्वतीय अंचलों में गुलदार की धमक कम होने का नाम नहीं ले रही है. पौड़ी जनपद के अगरोडा में गुलदार की चहलकदमी का ताजा वीडियो सामने आ रहा है. गुलदार वाहन के आगे-आगे भागता दिख रहा है. पूर्व में गुलदार कई लोगों पर हमला कर चुका है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल है.

8-PM Vision 2030: कांग्रेस ने कसा तंज, BJP सरकार से मांगा पिछला हिसाब

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में कुछ ही वक्त बाकी है. ऐसे में जहां भाजपा अपने विजन 2030 के साथ आगे बढ़ने का दम भर रही है, वहीं दूसरी तरफ विपक्ष भाजपा से पिछले सालों का हिसाब मांग रहा है.

9-शंखनाद रैली को अनुमति नहीं मिलने पर हरीश रावत का मौन उपवास, ND तिवारी के घर भी जाएंगे

हरीश रावत स्वराज आश्रम हल्द्वानी में 1 घंटे के मौन उपवास पर बैठ गए हैं. हरीश रावत का मौन उपवास विजय संकल्प शंखनाद जनसभा को अनुमति न मिलने को लेकर है. हरीश रावत आज पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी के गांव भी जाएंगे.

10-आज हल्द्वानी में मनाया जाएगा राज्य स्थापना दिवस समारोह, CM करेंगे शिरकत

हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में आज राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल होंगे. बता दें कि, मुख्यमंत्री दोपहर में हल्द्वानी पहुंचेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.