ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

author img

By

Published : Nov 3, 2021, 1:01 PM IST

केदारनाथ धाम पहुंचे CM पुष्कर सिंह धामी, तीर्थ पुरोहितों के मान मनोव्वल का दौर जारी. विकासनगर में गहरी खाई में गिरी ट्रैक्टर ट्रॉली, एक की मौत, एक घायल. देवस्थानम बोर्ड को तत्काल भंग करने की मांग, आज AAP का जेल भरो आंदोलन. आगे पढ़ें 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

1-केदारनाथ धाम पहुंचे CM पुष्कर सिंह धामी, तीर्थ पुरोहितों के मान मनोव्वल का दौर जारी

देवस्थानम बोर्ड की रद्द करने की मांग को तीर्थ पुरोहितों का विरोध जारी है. ऐसे में सीएम धामी आज उनके मान मनोव्वल के लिए केदारनाथ धाम पहुंच गए हैं.

2-विकासनगर: गहरी खाई में गिरी ट्रैक्टर ट्रॉली, एक की मौत, एक घायल

विकासनगर में ट्रैक्टर ट्रॉली गहरी खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को डॉक्टरों ने उप जिला चिकित्सालय विकासनगर रेफर कर दिया है.

3-देवस्थानम बोर्ड को तत्काल भंग करने की मांग, आज AAP का जेल भरो आंदोलन

देवस्थानम बोर्ड के विरोध में आज से आम आदमी पार्टी (आप) जेल भरो आंदोलन शुरू करने जा रही है. आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने ने हरिद्वार में कल इसकी घोषणा की थी.

4-उत्तराखंड STF का खुलासा, पौड़ी जेल में बंद कुख्यात बाल्मीकि को मिली थी हत्या की सुपारी

उत्तराखंड एसटीएफ ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि पौड़ी जेल में बंद कुख्यात नरेंद्र बाल्मीकि को हरिद्वार की रहने वाली एक नविवाहिता की हत्या की सुपारी मिली थी. यह मामला ऑनर किलिंग से जुड़ा था. मामले में एसटीएफ ने तत्परता दिखाते हुए पौड़ी जेल से संचालित होने वाले नरेंद्र बाल्मीकि के तीन कुख्यात शूटरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. हालांकि अभी भी इस गैंग का मुख्य बदमाश पंकज सहित कुछ सदस्य फरार चल रहे हैं.

5-दीपावली पर समृद्धि के लिए राशियों के अनुसार करें पूजन, जानिए क्या है शुभ मुहूर्त

दीपावली हिन्दुओं का एक प्राचीन त्योहार है. जिसे सदियों से देशभर में प्रकाश के उत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस साल दीपावली का पर्व कब शुरू होगा? शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व आदि के बारे जानें.

6-सरोवर नगरी की खूबसूरत हैंडमेड कैंडल्स की दिवाली पर बढ़ी डिमांड

दीपावली शुरू होते ही नैनीताल में मोमबत्ती का कारोबार बढ़ने लगा है. यहां पर इनदिनों खूबसूरत और रंग बिरंगी मोमबत्तियां तैयार की जा रही हैं. मोमबत्ती उद्योग में महिलाएं अपने हाथों के हुनर से शानदार मोमबत्तियां बनाने में जुटी हैं.

7-दीपावली पर फूलों से सुसज्जित हुआ केदारधाम, PM मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर

दीपावली पर केदारनाथ धाम को कई क्विंटल फूलों से सजाया गया है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु केदारधाम में दीपावली मनाने के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं, आगामी 5 नवंबर को पीएम मोदी के दौरे को लेकर भी केदारनाथ में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.

8-दिवाली पर कैदी 'अपनों' से कर सकेंगे मुलाकात, परिजनों को दिखानी होगी RT PCR रिपोर्ट

कोरोना के मामले कम होने के बाद कैदियों के परिजन उनसे मुलाकात कर सकेंगे. बशर्ते मुलाकात करने वालों को 72 घंटे पहले की कोरोना आरटी पीसीआर जांच रिपोर्ट साथ लानी होगी.

9-महिला समूह ने तैयार किये न्यूट्रिशियस लड्डू, इनका स्वाद भी है लाजवाब

हल्द्वानी में मनोकामना स्वयं सहायता समूह की महिलाएं लोगों को मिलावटी मिठाइयों से दूर रखने के लिए न्यूट्रिशियस लड्डू बनाए हैं. जिसका स्वाद आप भी इस दीपावली में ले सकते हैं.

10-उच्च हिमालयी इलाकों की लाइफलाइन है 'झब्बू', जानिए इसकी खासियत

याक और चंवर गाय की क्रॉस ब्रीडिंग से पैदा होने वाले नर बच्चे को 'झब्बू', और मादा को 'चंवर' गाय कहा जाता है. ये दोनों ही खास विशेषताएं लिए हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.