ETV Bharat / state

सैन्य धाम के डिजाइन पर मंत्री गणेश जोशी ने उठाए सवाल, फिर से तैयार करने के निर्देश

author img

By

Published : Aug 28, 2021, 9:46 PM IST

uttarakhand minister Ganesh Joshi
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश

उत्तराखंड में बनने वाले सैन्य धाम को लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों संग बैठक की. इस दौरान उन्होंने सैन्य धाम के डिजाइन को लेकर सवाल उठाए. साथ ही फिर से सैन्य धाम का डिजाइन बनाने के निर्देश दिए.

देहरादून: सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. मंत्री ने सैनिक कल्याण निदेशालय में सैन्य धाम निर्माण कार्य को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने सैन्य धाम निर्माण कार्य की तैयारियों का जायजा लिया. वहीं, गणेश जोशी ने सैन्य धाम के डिजाइन को संशोधित कर पुनः तैयार करने के निर्देश दिए.

बैठक में अधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री को बताया कि सीमांकन कार्य पूर्ण हो चुका है. डिजाइन तय होते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. सैन्य धाम में फौज के विमान, टैंक, तोप आदि धाम की शोभा बढ़ाएंगे. सैन्यधाम में पहाड़ी संस्कृति को दर्शाती सामग्री का भी इस्तेमाल किया जाएगा. इसके साथ ही 500 लोगों की क्षमता वाला म्यूजियम और ऑडिटोरियम सैन्यधाम के अंदर निर्मित होगा, जिसमें सैनिकों की वीर गाथा को प्रदर्शित किया जाएगा.

झरोखों द्वारा संगीत के साथ वाटर शो एवं लाइट एंड लेजर शो का भी प्रस्ताव रखा गया है. मुख्य द्वार से 150 फीट की दूरी पर बाबा जसवंत सिंह और बाबा हरभजन सिंह के मंदिरों का निर्माण भी किया जाएगा. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सैन्यधाम को उत्तराखंडी संस्कृति की तर्ज पर बनाया जाएगा. उत्तराखंड का सैन्यधाम देश के सबसे सुंदर सैन्यधाम बनकर तैयार होगा. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मसूरी के लिए प्रस्तावित रोपवे को सैन्यधाम से जोड़ा जाए, जिससे सैन्यधाम में पर्यटन और तेजी से बढ़ेगा.

ये भी पढ़ें: आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेंगे CM धामी, प्रभावितों तक जल्द राहत पहुंचाने के निर्देश

कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों से सैनिक सम्मान यात्रा की व्यवस्था और जरूरतों का संज्ञान लेते हुए आगे की रूपरेखा तैयार की. उन्होंने बताया कि ताम्रपत्र शहीदों के परिवार वालों को भेंट किया जाएगा. जिससे आने वाली कई पीढ़ियां उस ताम्रपत्र से प्रेरणा लेती रहे. सैनिक सम्मान यात्रा में दूसरे विश्व युद्ध की वीरांगनाओं को भी सम्मानित किया जाएगा.

बैठक में तय किया गया कि शहीद के घर उस क्षेत्र के अधिकारी जाकर उनके परिवार वालों को सम्मानित करेंगे. कैबिनेट मंत्री ने राज्य के विभिन्न सैनिक विश्राम गृह का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को उनके जीर्णोद्धार व पुनर्निर्माण के निर्देश दिए. यही नही, कैबिनेट मंत्री ने रविवार को अपर सचिव मेजर योगेंद्र यादव और उप जिलाधिकारी गोपाल राम बिनवाल को सैन्य धाम की भूमि का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.