ETV Bharat / state

चुनावी मौसम के बाद 'बरसाती मेढ़क' की तरह गायब हुए 40 राजनीतिक दल, खोजबीन में जुटा निर्वाचन आयोग

author img

By

Published : Jun 24, 2022, 9:02 PM IST

Updated : Jun 24, 2022, 10:01 PM IST

Uttarakhand Election commission
गायब हुए 40 राजनीतिक दल

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के समय आये अनेकों राजनीतिक पार्टी, चुनाव खत्म होते ही बरमाती मेढ़कों की तरह गायब हो गए. ऐसे में लापता 40 से अधिक राजनीतिक दलों को निर्वाचन आयोग तलाश कर रहा है.

देहरादून: इन दिनों उत्तराखंड में चुनाव आयोग द्वारा एक बड़े एक्शन की संभावना है. चुनाव आयोग के रडार पर सीधे-सीधे वह राजनीतिक पार्टियां हैं, जो रजिस्टर तो हैं, लेकिन चुनावी गतिविधियों में नदारद होती है. निर्वाचन आयोग को अब उत्तराखंड में 40 से ज्यादा राजनीतिक पार्टियों की तलाश है. ये वो पार्टियां हैं, जो ऑडिट रिपोर्ट और पार्टी को मिले फंड के अलावा भारी भरकम खर्चों का पुलिंदा लिये हुए हैं.

जानकारी के मुताबिक, चुनाव आयोग द्वारा इन्हें कई बार नोटिस जारी किए गए हैं. इतना ही नहीं इसके अलावा जब भी निर्वाचन आयोग द्वारा इनका भौतिक सत्यापन कराया गया तो इन राजनीतिक पार्टियों के पते फर्जी निकले. निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेषित नोटिस इसी कारण बैरंग लौट आए, लेकिन अब मामले की गंभीरता को देखते हुए निर्वाचन आयोग सख्त रुख अख्तियार कर चुका है. 25 जून तक हर हाल में सार्वजनिक सूचना जारी करते हुए इसकी जानकारी तलब की गई है. हालांकि, कई बार नोटिस भेजने के बावजूद भी लेखा-जोखा उपलब्ध न कराने पर इन राजनीतिक पार्टियों का पंजीकरण भी समाप्त किया जा सकता है.

राजनीतिक दलों की खोजबीन में जुटा निर्वाचन आयोग

ये भी पढ़ें: अवैध निर्माण को लेकर प्रशासन सख्त, होटल और रिसॉर्ट्स के नाप जोख की कार्रवाई शुरू

माना जा रहा है कि चुनावी मौसम में इस प्रकार अचानक जन्म लेने वाले राजनीतिक संगठन विपक्षी पार्टियों के वोट बैंक कटौती के लिए ही निर्मित किए जाते हैं. ये राजनीतिक संगठन भी ऐसे हैं, जिनका ना तो कभी नाम सुना होगा और ना ही इनकी गतिविधियां चुनाव के दौरान पाई जाती हैं. जिनमे भारत कौमी दल, भारतीय शक्ति सेना, मैदानी क्रांति दल, प्रगतिशील लोक मंच, प्रजातांत्रिक पार्टी ऑफ इंडिया, राष्ट्रीय ग्राम विकास पार्टी और जनता कैबिनेट पार्टी सहित 40 से भी ज्यादा राजनीतिक दल शामिल हैं.

Last Updated :Jun 24, 2022, 10:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.