ETV Bharat / state

दिल्ली में राहुल गांधी से भी मिलेगा हरीश रावत गुट, गोदियाल बोले-हरदा का दर्द बेवजह नहीं

author img

By

Published : Dec 23, 2021, 3:33 PM IST

Updated : Dec 23, 2021, 4:31 PM IST

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में हरीश रावत ने कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. उत्तराखंड में हरीश रावत के बगावती तेवर के बाद कांग्रेस हाईकमान असहज नजर आ रहा है. हरीश रावत के समर्थन में गणेश गोदियाल भी आ गए हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने हरीश रावत के दर्द को सही बताया है.

Ganesh Godiyal
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल

देहरादून: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand election election 2022) से पहले जो बागी तेवर दिखाए, उसने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है. यही कारण है कि अब हाईकमान ने उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं (harish rawat will meet rahul gandhi) को दिल्ली तलब किया है. वहीं इस मसले पर ईटीवी भारत ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल से भी खास बातचीत की. गणेश गोदियाल ने भी हरीश रावत (Ganesh Godiyal support to harish rawat) के पक्ष में खुलकर बोला है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पार्टी में उपजी मौजूदा परिस्थितियों पर स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की. गणेश गोदियाल ने हरीश रावत के दर्द को सही बताया है. गणेश गोदियाल ने कहा कि हरदा का दर्द बेवजह नहीं है. उन्होंने जो बात लिखी है वह पार्टी के लिए बेहद गंभीर है.

दिल्ली में राहुल गांधी से भी मिलेगा हरीश रावत गुट

पढ़ें- हरक सिंह बोले- एक ट्वीट ने राहुल गांधी की रैली पर फेरा पानी, हरीश रावत कर रहे हैं प्रेशर पॉलिटिक्स

गणेश गोदियाल ने कहा कि संगठन में कुछ ऐसी बातें हो रही हैं, जो कांग्रेस के लिए ठीक नहीं हैं. उन्हीं बातों को हरीश रावत ने अपने ट्वीट के जरिए जाहिर किया है. गणेश गोदियाल ने बताया कि दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वेणुगोपाल से मुलाकात तय हुई है. हरीश रावत के साथ वे भी दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं. इस दौरान राहुल गांधी से भी मुलाकात होगी और उसके बाद सारा विवाद खत्म हो जाएगा.

गणेश गोदियाल ने स्पष्ट किया कि उत्तराखंड में हरीश रावत को आगे रखकर ही पार्टी चुनाव में उतर रही है. लिहाजा चुनाव को लेकर खुले तौर पर काम करने की जरूरत है और इन्हीं तमाम बातों को लेकर पार्टी के शीर्ष नेताओं से बात की जाएगी.

पढ़ें- कांग्रेसियों के निशाने पर प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, अब गोपाल रावत ने लगाया वसूली आरोप

बता दें कि हरीश रावत ने बुधवार को एक के बाद एक कई ट्वीट किए थे. अपनी पोस्ट में हरीश रावत ने पार्टी के कुछ नेताओं पर उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से पहले साथ न देने की बात लिखी थी. यही नहीं हरीश रावत ने इन नेताओं पर बीजेपी सरकार के हाथों खेलने का भी आरोप लगाया था.

Last Updated : Dec 23, 2021, 4:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.