कमलेश रमन और डॉक्टर रतूड़ी के इस्तीफे से कांग्रेस में हड़कंप, मनाने में जुटे दिग्गज

author img

By

Published : Jul 11, 2022, 12:49 PM IST

Updated : Jul 11, 2022, 2:08 PM IST

Uttarakhand Congress reaction

महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश रमन और आरपी रतूड़ी के इस्तीफे के बाद उत्तराखंड कांग्रेस में हड़कंप मचा हुआ है. दोनों के इस्तीफे के बाद अब कांग्रेस की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. कांग्रेस ने पार्टी के दोनों वरिष्ठ नेताओं को मनाने की बात कही है.

देहरादूनः महाराष्ट्र के बाद अब गोवा में भी कांग्रेस में बगावत की खबरें आ रही हैं. गोवा में कुछ विधायकों के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा जोरों पर है. इधर, उत्तराखंड में भी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. यहां 40 सालों से पार्टी से जुड़े और प्रदेश प्रवक्ता रह चुके डॉ आरपी रतूड़ी और महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश रमन ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है. जिससे कांग्रेस में हड़कंप मचा हुआ है.

दरअसल, आरपी रतूड़ी और कमलेश रमन ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की है. जिसके बाद कांग्रेस भी दोनों नेताओं के मान मनोव्वल में लग गई है. कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी का कहना है कि कमलेश रमन और डॉक्टर आरपी रतूड़ी दोनों पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और दोनों महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि उनकी ओर से टेलीफोन के माध्यम से डॉक्टर आरपी रतूड़ी से वार्ता हुई है और उन्हें अपने त्यागपत्र को लेकर पुनर्विचार किए जाने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस को झटका: 40 साल पुराने पदाधिकारी डॉक्टर रतूड़ी और कमलेश रमन ने पार्टी छोड़ी

उन्होंने कहा कि पार्टी के भीतर छोटी मोटी बातें होती रहती हैं. ऐसे में डॉक्टर रतूड़ी की कोई ऐसी बात होगी, जिससे वो आहत होंगे. इस संबंध में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा को जानकारी दे दी गई है. उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से डॉ आरपी रतूड़ी के साथ बैठकर वार्ता की जाएगी और इस मसले को सुलझा दिया जाएगा. अगर उनकी कोई शिकायत होगी तो आपस में बैठकर उनकी नाराजगी दूर की जाएगी.

कांग्रेस में खींचतान और गुटबाजी तो वजह नहींः बता दें कि कमलेश रमन और डॉक्टर आरपी रतूड़ी दोनों ही पार्टी के निष्ठावान व जुझारू नेता माने जाते रहे हैं. वहीं, उनके पार्टी छोड़ने के पीछे कांग्रेस में चल रही खींचतान और गुटबाजी को कारण माना जा रहा है. अब कांग्रेस पार्टी का कहना है कि दोनों नेताओं की नाराजगी दूर करके इस मसले को सुलझा दिया जाएगा.

Last Updated :Jul 11, 2022, 2:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.