ETV Bharat / state

स्टिंग केस: हरदा के खिलाफ FIR दर्ज होने से बौखलाई कांग्रेस, प्रीतम बोले- मुकदमे में जान नहीं

author img

By

Published : Oct 24, 2019, 4:12 PM IST

स्टिंग मामले में हरीश रावत के खिलाफ केस दर्ज होने से उत्तराखंड कांग्रेस बौखला गई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा है कि केस में कोई जान नहीं है और केंद्र सरकार विरोधियों को निशाना बनाने में लगी हुई है जो स्वस्थ लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है.

देहरादून

देहरादून: सीबीआई ने विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इस मामले में कांग्रेस पार्टी का कहना है कि एक साजिश के तहत पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर सीबीआई ने मुकदमा दर्ज किया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने कहा है कि मुकदमे में कोई जान नहीं है. कांग्रेस को पूरा विश्वास है कि न्यायालय में हरीश रावत और कांग्रेस को इंसाफ मिलेगा.

हरदा के खिलाफ FIR दर्ज होने से बौखलाई कांग्रेस

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सीबीआई ने हरीश रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जबकि इस मुकदमे में कोई जान नहीं है. कोर्ट में जाते ही मुकदमे की हवा भी निकल जाएगी. उन्हें कोर्ट पर पूरा विश्वास है कि हरीश रावत और कांग्रेस को वहां से इंसाफ मिलेगा. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की सरकार सीबीआई, ईडी का दुरुपयोग करते हुए विरोधियों को निशाना बनाने में लगी हुई है जो स्वस्थ लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है.

पढ़े- स्टिंग केस: हरदा के खिलाफ FIR के बाद राजनीति में भूचाल, कांग्रेसी बोले- उतरेंगे सड़क पर

प्रीतम ने कहा कि केंद्र में बैठी सरकार लोकतंत्र को कुचलने का काम कर रही है. सरकार यह भूल रही है कि जिस कांग्रेस के दम पर आजादी की लड़ाई लड़ी गई थी और जिस अंग्रेजी हुकूमत में कभी सूर्य अस्त नहीं होता था. उससे भी कांग्रेस ने ही मुक्ति दिलाई थी. हरीश रावत पर मुकदमा दर्ज होने से नाराज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस लड़ाई को भी लड़ने का काम करेगी. साथ ही कहा कि सभी कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता हरीश रावत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.

दरअसल सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत भाजपा सरकार में मंत्री हरक सिंह रावत और एक निजी समाचार चैनल के संपादक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. वहीं कांग्रेस ने पूर्व सीएम हरीश रावत के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर का विरोध करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार विरोधियों को कुचलने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है.

Intro: सीबीआई ने विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश रावत के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की है। इस मामले में कांग्रेस पार्टी का कहना है कि एक साजिश के तहत पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर सीबीआई ने मुकदमा दर्ज किया है, हालांकि कांग्रेस का कहना है कि मुकदमे में कोई जान नहीं है और कांग्रेस को पूरा विश्वास है कि न्यायालय में हरीश रावत और कांग्रेस को इंसाफ मिलेगा।


Body:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सीबीआई ने हरीश रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है जबकि इस मुकदमे में कोई जान नहीं है। कोर्ट में जाते ही मुकदमे की हवा भी निकल जाएगी। उन्हें न्यायालय पर पूरा विश्वास है कि हरीश रावत और कांग्रेस को वहां से इंसाफ मिलेगा। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की सरकार सीबीआई ईडी इनकम टैक्स विभाग का दुरुपयोग करते हुए विरोधियों को निशाना बनाने में लगी हुई है जो स्वस्थ लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है। केंद्र में बैठी सरकार लोकतंत्र को कुचलने का काम कर रही है। प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार यह भूल रही है कि जिस कांग्रेस के दम पर आजादी की लड़ाई लड़ी गई थी और जिस अंग्रेजी हुकूमत में कभी सूर्य अस्त नहीं होता था उससे भी कांग्रेस ने ही मुक्ति दिलाई थी। हरीश रावत पर मुकदमा दर्ज होने से नाराज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस लड़ाई को भी लड़ने का काम करेगी, साथ ही कहा कि सभी कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता हरीश रावत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।
बाईट- प्रीतम सिंह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष


Conclusion: दरअसल सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत भाजपा सरकार में मंत्री हरक सिंह रावत और एक चैनल के संपादक के नाम की एफ आई आर दर्ज की है। वहीं कांग्रेस पार्टी ने पूर्व सीएम हरीश रावत के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर का विरोध करते हुए कहा है कि केंद्र की सरकार विरोधियों को कुचलने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.