ETV Bharat / state

स्टिंग केस: हरदा के खिलाफ FIR के बाद राजनीति में भूचाल, कांग्रेसी बोले- उतरेंगे सड़क पर

author img

By

Published : Oct 23, 2019, 8:48 PM IST

Updated : Oct 23, 2019, 11:52 PM IST

स्टिंग मामले में सीबीआई ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. जिसके बाद प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि अगर हरीश रावत पर गलत कार्रवाई की गई तो कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी.

स्टिंग केस

देहरादून: साल 2016 में विधायकों के खरीद-फरोख्त मामले पर सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत अन्य पर मामला दर्ज किया तो उत्तराखंड की राजनीति में भूचाल सा आ गया. इस घटनाक्रम को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है.

हरीश रावत के खिलाफ केस दर्ज, नेताओं ने दी प्रतिक्रिया.

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग मामले को आगे बढ़ाते हुए अब सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, हरक सिंह रावत समेत अन्य पर मामला दर्ज किया है. दरअसल, साल 2016 में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें हरीश रावत अपनी सरकार बचाने के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त से जुड़ी कुछ बातें करते दिखाई दिए थे. इसके बाद से ही मामला कोर्ट में चल रहा है.

सीबीआई की तरफ से मुकदमा दर्ज होने के बाद कांग्रेस के तेवर तल्ख दिखाई दे रहे हैं. उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने इसे केंद्र की सोची समझी रणनीति का हिस्सा बताया है. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर हरीश रावत के खिलाफ गलत कार्रवाई की गई तो कांग्रेस ने सड़क पर उतरेगी और आंदोलन करेगी.

पढ़ें- जानिए क्या था पूरा मामला, जिस वजह से हरीश रावत आये सीबीआई के रडार पर

वहीं, अब तक इस मामले पर हंगामा करने वाली बीजेपी कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का भी नाम मुकदमे में आने के बाद बैकफुट पर दिखाई दे रही है. मामले को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का कहना है कि न्याय प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जा रही है. जो भी गलत होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Intro:फीड ftp से भेजी गई है।।

folder name---uk_deh_04_political_reaction_pkg_7206766


summary- उत्तराखंड में साल 2016 के विधायक खरीद-फरोख्त के मामले पर सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत अन्य पर मामला दर्ज किया तो उत्तराखंड की राजनीति में जैसे भूचाल सा आ गया.. इस घटनाक्रम को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है...


Body: राज्य में साल 2016 के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग मामले पर अब सीबीआई ने मुकदमा दर्ज कर दिया है... कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने मामले को आगे बढ़ाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, हरक सिंह रावत समेत अन्य पर मामला दर्ज किया है.. आपको बता दें कि साल 2016 में ही एक वीडियो सामने आया था, जिसमें हरीश रावत सरकार बचाने के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त से जुड़े कुछ बातें करते दिखाई दिए थे.. इसके बाद सही है मामला कोर्ट में पेंडिंग है जबकि सीबीआई जांच के आदेश होने के बाद अब जाकर सीबीआई ने इस पर मुकदमा दर्ज किया है।।। मामले में जहां कांग्रेस ने इसे केंद्र की सोची समझी रणनीति का हिस्सा बताया है... वही हरीश रावत के खिलाफ गलत कार्रवाई होने पर कांग्रेस ने सड़क पर तक उतरने की चेतावनी दी है।

बाइट प्रीतम सिंह प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड कांग्रेस

हालांकि सीबीआई की तरफ से मुकदमा दर्ज होने के बाद कांग्रेस के तेवर तल्ख दिखाई दे रहे हैं तो अब तक इस मामले पर हंगामा करने वाली भाजपा कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का भी नाम मुकदमे में आने के बाद बैकफुट पर दिखाई दे रही है।। मामले को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने बताया कि न्याय प्रक्रिया के तहत कार्यवाही की जा रही है और जो भी गलत होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।।।

बाइट अजय भट्ट प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड भाजपा


Conclusion:
Last Updated : Oct 23, 2019, 11:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.