उत्तराखंड कांग्रेस ने की जिला और महानगर इकाइयों के नए कार्यकारी अध्यक्षों की घोषणा

author img

By

Published : Nov 20, 2022, 4:10 PM IST

Uttarakhand Congress

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा की ओर से केंद्रीय नेतृत्व के अनुमोदन के बाद जिला और महानगर इकाइयों के नए कार्यकारी अध्यक्षों की घोषणा की गई है. साथ ही प्रदेश कांग्रेस ने नए कार्यकारी अध्यक्षों से पार्टी को मजबूती प्रदान करने की अपेक्षा की है.

देहरादून: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा की ओर से केंद्रीय नेतृत्व के अनुमोदन के बाद जिला और महानगर इकाइयों के नए कार्यकारी अध्यक्षों की घोषणा की गई है. वहीं, प्रदेश कांग्रेस की सभी कार्यकारी अध्यक्षों से अपेक्षा की है कि वो कार्यकर्ताओं को एकजुट और पार्टी मजबूत करने का काम करेंगे.

उत्तराखंड कांग्रेस की तरफ से जारी सूची के अनुसार अल्मोड़ा से भूपेंद्र सिंह भोज, जिला कांग्रेस कमेटी बागेश्वर से भगत सिंह डसीला, जिला कांग्रेस कमेटी डीडीहाट से मनोहर टोलिया, चमोली से मुकेश नेगी, पछवादून से लक्ष्मी अग्रवाल देहरादून महानगर कांग्रेस कमेटी में डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

पढ़ें- उत्तराखंड में स्टार्टअप की राह चुनेंगे युवा, लोगों को देंगे रोजगार

वहीं, महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार में सतपाल ब्रह्मचारी, हरिद्वार ग्रामीण में राजीव चौधरी, रुड़की ग्रामीण में विधायक वीरेंद्र जाती, नैनीताल में राहुल, पिथौरागढ़ में अंजू लुंठि, रुद्रप्रयाग से कुंवर सिंह सजवान, काशीपुर से मुशर्रफ हुसैन, रुद्रपुर से सीपी शर्मा, उधम सिंह नगर से हिमांशु गाबा, उत्तरकाशी से मनीष राणा और जिला कांग्रेस कमेटी पुरोला से दिनेश चौहान को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरादास जोशी के अनुसार, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने सभी कार्यकारी अध्यक्षों से अपेक्षा की है कि वो अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस की ओर से समय-समय पर दिए गए निर्देशों का पालन करने के साथ ही कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.