सीएम धामी ने दिल्ली नगर निगम चुनाव में किया ताबड़तोड़ प्रचार, एक दिन में की तीन रैलियां

author img

By

Published : Nov 26, 2022, 11:18 AM IST

Updated : Nov 26, 2022, 1:46 PM IST

Delhi Municipal Corporation

सीएम धामी ने दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिये शुक्रवार को ताबड़तोड़ प्रचार किया. एक ही दिन में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने तीन रैलियां कर डालीं. तीनों रैलियों में सीएम धामी को सुनने के लिये बड़ी भीड़ उमड़ी. सीएम ने अपनी सभी रैलियों में दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार को निशाने पर रखा.

दिल्ली: दिल्ली में नगर निगम का चुनाव है. प्रचार जोर शोर से चल रहा है. दिल्ली में 30 लाख से ज्यादा उत्तराखंड प्रवासी रहते हैं. उत्तराखंड प्रवासियों के ये संख्या दिल्ली में 90 से 110 नगर निगम सीटों पर जीत हार तय करती है. इसलिए दिल्ली में उत्तराखंड के नेताओं की बड़ी डिमांड है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया. शुक्रवार को सीएम धामी ने एक ही दिन में तीन चुनावी सभाएं कीं. तीनों सभाओं में बड़ी भीड़ उमड़ी.

संत नगर में पहली रैली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने सबसे पहले दिल्ली नगर निगम का चुनाव लड़ रहीं बीजेपी प्रत्याशी रेखा रावत के लिए प्रचार किया. दिल्ली नगर निगम के वार्ड नंबर 9 संत नगर की जनसभा में सीएम धामी ने कहा कि यह चुनाव सामान्य चुनाव नहीं, बल्कि दिल्ली का भविष्य तय करने वाला चुनाव है. इस चुनाव में एक ओर काम करने वाले लोग खड़े हैं, जबकि दूसरी ओर भ्रम का जाल फैलाने और झूठ की बुनियाद पर सरकार चलाने वाले लोग खड़े हैं. सीएम धामी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार की ताकत आज देवभूमि उत्तराखंड में देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा कि इसका एक प्रत्यक्ष उदाहरण दिल्ली देहरादून के बीच बनने वाली एलिवेटेड रोड है. इस रोड के बनने से दिल्ली से देहरादून का सफर महज 2 घंटे में पूरा हो जाएगा. सीएम धामी ने कहा कि दिल्ली में बैठी आम आदमी पार्टी की सरकार वो योजनाएं जनता तक नहीं पहुंचने दे रही है जो पीएम मोदी जनकल्याण के लिए ला रही है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली नगर निगम चुनाव में किंग मेकर होंगे उत्तराखंड के लाखों प्रवासी, लुभाने की मची होड़

बुराड़ी में दूसरी रैली: वार्ड नंबर 9 संत नगर में जनसभा को संबोधित करने के बाद उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा प्रत्याशी अनिल कुमार त्यागी के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. दिल्ली नगर निगम वार्ड नंबर 6 बुराड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि भीड़ देखकर लग रहा है कि बुराड़ी की जनता अनिल त्यागी को भारी मतों से जिताने जा रही है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि एक तरफ काम करने वाले लोग हैं और दूसरी तरफ कारनामे करने वाले लोग हैं. सीएम धामी ने कहा कि आज दिल्ली मैं आम आदमी पार्टी के कई नेता जेल में बंद हैं.

सादतपुर में तीसरी रैली: सीएम धामी ने दिन की तीसरी जनसभा वार्ड नंबर 247 सादतपुर में की. दिल्ली नगर निगम चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी बिष्ट के पक्ष में जनसभा करते हुए सीएम धामी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र प्रथम, संगठन द्वितीय और व्यक्ति अंतिम के सिद्धांत पर चलने वाली पार्टी है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड बीजेपी के पदाधिकारी दिल्ली एमसीडी चुनाव में करेंगे प्रचार, इन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी

धामी के निशाने पर दिल्ली सरकार: सीएम धामी ने इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत दौरे के दौरान हुई घटनाओं का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जब भारत आए तो पूरे देश में एक अच्छा वातावरण बन रहा था. लेकिन दिल्ली में निम्न स्तर की राजनीति करने वाले लोगों ने यहां दंगे भड़काने का काम किया था. जिसमें उत्तराखंड के बेटे दिलबर नेगी की हत्या की गई थी. सबसे शर्मनाक बात तब हुई जब इस पूरे घटनाक्रम में आम आदमी पार्टी के पार्षद का खुले तौर पर नाम आया. सीएम धामी ने कहा कि ऐसे लोगों को सबक सिखाने का सही समय आ गया है. उत्तराखंड के सीएम ने कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा काम करने पर विश्वास नहीं बल्कि सिर्फ प्रलोभन और भ्रम फैलाने का काम किया जा रहा है.

Last Updated :Nov 26, 2022, 1:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.