ETV Bharat / state

Job in Abroad: युवाओं के लिए खुलेंगे विदेश में भी नौकरी के रास्ते, कौशल विकास विभाग देगा विशेष ट्रेनिंग

author img

By

Published : Feb 2, 2023, 10:19 PM IST

कई युवा विदेशों में नौकरी करने की चाह रखते हैं, लेकिन किन्ही कारणवश विदेश नहीं जा पाते हैं. ऐसे में अब युवाओं को विदेश में प्लेसमेंट की ट्रेनिंग को लेकर कवायद की जा रही है. ताकि उन्हें आसानी से नौकरी मिल सके. विदेशों में खासकर योग प्रशिक्षकों, हॉस्पिटैलिटी, नर्सिंग केयर, बुजुर्गों की देखभाल आदि क्षेत्र में प्रशिक्षित लोगों की काफी डिमांड होती है.

Uttarakhand Chief Secretary SS Sandhu
एसएस संधू

देहरादूनः मुख्य सचिव एसएस संधू ने सचिवालय स्थित सभागार में प्रदेश के युवाओं को विदेश में प्लेसमेंट के ट्रेनिंग के संबंध में कौशल विकास विभाग के साथ बैठक की. इस अवसर पर मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को विभिन्न प्रकार के ऐसे ट्रेड्स में प्रशिक्षण प्रदान किए जाने की आवश्यकता है, जिसमें निपुण होने के बाद युवा राज्य ही नहीं बल्कि देश और विदेश में नौकरी पाने के काबिल हो सके.

मुख्य सचिव एसएस संधू ने कहा कि उत्तराखंड में योग, नर्सिंग और हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में प्रशिक्षित युवाओं की संख्या काफी ज्यादा है. यह ऐसा क्षेत्र है, जहां प्रदेश में पहले से ही प्रशिक्षित युवा हैं. उन्होंने कहा कि अपने युवाओं को सिर्फ प्रदेश ही नहीं बल्कि देश और विदेश में भी प्रशिक्षण के बाद प्लेसमेंट दिलाए जाने हेतु योजना तैयार की जाए.

उन्होंने कहा कि जापान और जर्मनी आदि देशों में योग प्रशिक्षकों, हॉस्पिटैलिटी, नर्सिंग केयर, बुजुर्गों की देखभाल आदि के क्षेत्र में प्रशिक्षित लोगों की काफी मांग रहती है. विदेशों में कार्य करने के इच्छुक युवाओं को इस संबंध में प्रशिक्षण आदि उपलब्ध कराकर देश-विदेश में प्लेसमेंट की दिशा में बहुत तेजी से काम किए जाने की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ेंः युवाओं के लिए अच्छी खबर, पॉलिटेक्निक छात्रों के लिए खुलेगा प्लेसमेंट सेल

मुख्य सचिव ने दून विश्वविद्यालय समेत अन्य विदेशी भाषाओं को सिखाने वाले संस्थानों को इस दिशा में सरकार के साथ कार्य करने बात कही. उन्होंने युवाओं को प्रशिक्षण के लिए होने वाले खर्च पर इंटरेस्ट सब्वेंशन दिए जाने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि इसके लिए एक ट्रेनिंग मॉड्यूल तैयार किया जाए.

वहीं, मुख्य सचिव ने सचिव कौशल विकास को विदेशों में रोजगार के अवसर और सुविधा प्रदान किए जाने के लिए राज्य के युवाओं की श्रेष्ठतम वर्कफोर्स तैयार करने की दिशा में कार्य किए जाने निर्देश दिए. सचिव कौशल विकास विजय कुमार यादव ने बताया कि विदेशों में विशेषकर जापान में योग प्रशिक्षकों, बुजुर्गों की देखभाल, नर्सिंग, हॉस्पिटैलिटी आदि के क्षेत्र में बहुत ज्यादा मांग है.

जापान में इसके तहत स्पेसिफाइड स्किल्ड वर्कर्स की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं कि उत्तराखंड के युवाओं को विदेशों में रोजगार के अवसर प्राप्त हों. विदेशों में योग प्रशिक्षकों और नर्सिंग केयर की अत्यधिक मांग को देखते हुए इस पर फोकस किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.