ETV Bharat / state

UKSSSC ने 180 अभ्यर्थियों पर लगाया 5 साल का प्रतिबंध, फॉरेस्ट गार्ड रिटन एग्जाम की कट ऑफ जारी

author img

By

Published : May 18, 2023, 10:50 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने वन आरक्षी की लिखित परीक्षा का कट ऑफ जारी कर दिया है. UKSSSC ने 180 नकलची अभ्यर्थियों पर 5 साल का प्रतिबंध लगाया है.

देहरादून : उत्तराखंड में वन आरक्षी की लिखित परीक्षा के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से कट ऑफ जारी कर दी गई है. इसके बाद अब शारीरिक परीक्षा लिखित परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों के लिए आहूत की जाएगी. इसके बाद आयोग अंतिम चयन सूची जारी करेगा.

उत्तराखंड में वन विभाग के आरक्षी पदों के लिए की गई परीक्षा की कट ऑफ जारी कर दी गई है. वन आरक्षी परीक्षा 2022 के लिए 21 अक्टूबर 2022 को विज्ञप्ति जारी की गई थी, जिसके क्रम में 9 अप्रैल 2023 को लिखित परीक्षा कराई गई थी. ऐसे में अब शारीरिक दक्षता परीक्षा से पहले लिखित परीक्षा की कट ऑफ जारी की गई है. इसमें रिक्तियों के 2 गुना अनुपात में अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. इसके बाद अब इन छात्रों की शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी. इसके बाद ही अंतिम चयन परिणाम घोषित किए जाएंगे. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से इस परीक्षा को संपन्न करवाया जा रहा है और फिलहाल लिखित परीक्षा के आधार पर कटऑफ जारी की गई है.

उधर दूसरी तरफ उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से भी ऐसे 180 अभ्यर्थियों को अगले 5 साल तक प्रतिबंधित करने का फैसला लिया गया है जिनको पूर्व में विभिन्न परीक्षाओं में नकल का दोषी पाया गया था. हालांकि, प्रतिबंध लगाने से पहले इन सभी अभ्यर्थियों को आयोग की तरफ से जवाब देने का भी मौका दिया गया था. इसके लिए बकायदा नोटिस भी जारी कर दिया गया था. हालांकि, नोटिस पर कई अभ्यर्थियों के जवाब नहीं मिले, जबकि जिनके जवाब मिले वो भी संतोषजनक नहीं थे. ऐसे में आयोग की तरफ से इन अभ्यर्थियों पर 5 साल का प्रतिबंध लगाया गया. उधर दूसरी तरफ सहायक अध्यापक की 2018 में हुई परीक्षा को लेकर भी कुछ अभ्यर्थियों को नोटिस जारी किया गया है. माना जा रहा है कि ऐसे 18 अभ्यर्थी हैं जिन्हें यह नोटिस जारी किए गए हैं. अब उनके जवाब का इंतजार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा संपन्न, कल पकड़े जा चुके दो आरोपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.