ETV Bharat / state

UKPSC Exams: अब हर साल होंगी PCS परीक्षाएं, UPSC पैटर्न पर बनेगा सिलेबस, जानें पूरा प्लॉन

author img

By

Published : Feb 27, 2023, 8:12 PM IST

Uttarakhand Public Service Commission
Uttarakhand Public Service Commission

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने हाल ही में आयोजित हुई पीसीएस मेन्स एग्जाम 2021 की पूरी जानकारी दी. एक प्रेस रिलीज से जरिए यूकेपीएससी अध्यक्ष ने बताया कि ये आयोजन सफलतापूर्वक पूरा किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने PCS परीक्षा में हो रही सालों की देरी को दूर करने का भरोसा जताते हुए इस परीक्षा को हर साल आयोजित करने की बात कही है.

देहरादूनः उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जा रही पीसीएस मुख्य परीक्षा 2021 का आयोजन 23 से 26 फरवरी तक किया गया है. यूकेपीएससी (UKPSC) अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने इस परीक्षा आयोजन को सफल बताया है. उन्होंने बताया कि पीसीएस मुख्य परीक्षा में 4115 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिनका उपस्थिति प्रतिशत 73.01 फीसदी रहा.

राकेश कुमार ने जानकारी दी कि पीसीएस परीक्षा 2021 में 318 खाली पदों के लिए कुल 256935 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे. प्रारंभिक परीक्षा 3 अप्रैल 2022 को हुई थी, जिसके आधार पर 5636 अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए हुआ था. इससे पहले पीसीएस परीक्षा साल 2016 में आयोजित की गई थी. दोनों परीक्षाओं के बीच पांच साल के अंतर पर राकेश कुमार का कहना है कि पीसीएस परीक्षाओं के आयोजन में निरंतरता बनाए रखने पर जोर दिया जा रहा है.

हर साल होगा PCS परीक्षा का आयोजनः इसको लेकर आयोग ने ये फैसला लिया है कि अभ्यर्थियों को राज्य सिविल सेवा के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराने के लिए अब पीसीएस परीक्षा का आयोजन प्रतिवर्ष कराया जाएगा. इसकी शुरुआत इसी साल से होगी. आगामी पीसीएस प्रीलिमिनरी एग्जाम 2023 को जुलाई 2023 में कराया जाएगा.
पढ़ें- Paper Leak Case: CBI जांच की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने भांजी लाठियां, युवाओं के पथराव से बिगड़े हालात

UPSC पैटर्न पर बनेगा सिलेबसः आगामी पीसीएस परीक्षा 2023 से परीक्षा पाठ्यक्रम को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा के पैटर्न के अनुसार बनाया जाएगा. इसके लिए आयोग ने अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है और इसकी संस्तुति उत्तराखंड शासन की ओर से दे दी गई है.

इसके साथ-साथ आयोग समानांतर तौर पर अन्य परीक्षाओं का आयोजन करवा रहा है, जिसके सबसे पहले-

  1. 5 मार्च, 2023 को कनिष्ठ सहायक परीक्षा का आयोजन राज्य के लगभग 412 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा, जिसमें 145239 परीक्षार्थी भाग लेंगे.
  2. 9 अप्रैल, 2023 को वन आरक्षी परीक्षा 617 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, जिसमें 206431 परीक्षार्थी होंगे.
  3. 23 अप्रैल, 2023 को सहायक लेखाकार परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
  4. उत्तराखंड न्यायिक सेवा (सिविल जज) परीक्षा 2023 के लिए 30 अप्रैल 2023 को प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन होगा. इसको लेकर फरवरी, 2023 में ही रिक्ति विज्ञापन जारी किया जाएगा.

महिला आरक्षण अधिनियम का पालनः उत्तराखंड लोक सेवा आयोग अध्यक्ष द्वारा ये भी बताया गया है कि उत्तराखंड की महिलाओं के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा लाए गये क्षैतिज आरक्षण 'उत्तराखंड लोक सेवा ( महिलाओं के लिए क्षैतिज आरक्षण) अधिनियम, 2022 को समस्त परीक्षाओं में नियमानुसार लागू किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.