ETV Bharat / state

दून अस्पताल में भर्ती आयुष छात्रों का हाल जानने पहुंचे यूकेडी कार्यकर्ता, किया हंगमा

author img

By

Published : Oct 20, 2019, 10:00 PM IST

आयुष कालेजों बिगड़ी तबीयत

अनशन पर बैठे आयुष छात्र-छात्राओं में से चार की तबीयत बिगड़ने पर दून अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद रविवार को यूकेडी कार्यकर्ताओं ने बीमार छात्रों का अस्पताल पहुंच कर हालचाल जाना. साथ ही अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.

देहरादून: आयुष कॉलेजों की मनमानी के विरोध में अनशन पर बैठे छात्र-छात्राओं में से चार की तबीयत बिगड़ने पर दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसके बाद रविवार को यूकेडी कार्यकर्ताओं ने बीमार छात्रों का अस्पताल पहुंच कर हालचाल जाना. साथ ही अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.

पढ़ें: कमलेश तिवारी हत्याकांड : लखनऊ के होटल से बरामद हुए खून से सने कपड़े और अन्य सामान

दरअसल, फीस वृद्धि से नाराज आयुष कॉलेज के छात्रों की अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद उनका हालचाल लेने पहुंचे युकेडी कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. कार्यकर्ताओं का कहना है कि पुलिस कार्रवाई में घायल हुए छात्रों के उपचार मे लापरवाही बरती जा रही है.

कार्यकर्ताओं ने दून अस्पताल के मेडिकल सुप्रिडेन्डेन्ट से बात कर आयुष छात्रों का अल्ट्रासाउंड और एक्स रे करवाने की व्यवस्था करने को कहा. उन्होंने बताया कि आयुष छात्रों की सुध लेने ना तो कोई चिकित्सक आ रहें हैं और ना ही उन्हें सही उपचार दिया जा रहा है. साथ ही उनका कहना था कि आयुष छात्रों को ऋषिकेश एम्स रेफर करने की साजिश की जा रही है.

वहीं, देहरादून डिप्टी सीएमओ डॉ केके सिंह ने बताया कि तीनों आंदोलनरत छात्रों की हालत स्थिर है और किसी भी छात्र को रेफर नहीं किया जा रहा है.

Intro: बीते शनिवार की शाम को आमरण अनशन पर बैठे आयुष छात्र-छात्राओं पर पुलिस कार्रवाई के बाद तबीयत बिगड़ने से 4 छात्रों को दून अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। रविवार को यूकेडी कार्यकर्ताओं ने आयुष छात्र-छात्राओं का अस्पताल में जाकर हालचाल जाना, और अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे आयुष छात्रों के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर हंगामा काटा।


Body: यूकेडी कार्यकर्ताओं का कहना है कि पुलिस कार्रवाई में घायल हुए छात्रों के उपचार मे चिकित्सक लापरवाही बरत रहे हैं। वही यूकेडी कार्यकर्ताओं ने दून अस्पताल के मेडिकल सुप्रिडेन्डेन्ट से वार्ता करके आयुष छात्रों का अल्ट्रासाउंड और एक्स रे करवाने की व्यवस्था करने को कहा। घायल छात्रों की स्थिति ठीक ना होने पर दल के महानगर अध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं ने रोष व्यक्त करते हुए कहां कि आयुष छात्रों की सुध लेने ना तो कोई चिकित्सक आ रहा है और ना ही उन्हें समुचित उपचार दिया जा रहा है। सोची समझी साजिश के तहत आयुष छात्रों को ऋषिकेश एम्स रेफर करने की साजिश की जा रही है। वहीं यूकेडी की महिला कार्यकर्ताओं ने दून मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी के सामने हंगामा करते हुए आयुष छात्रों के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर के गेट में ताला लगाने की चेतावनी दे डाली। इस दौरान देहरादून के डिप्टी सीएमओ डॉ केके सिंह मौके पर पहुंचे और बताया कि तीनों आंदोलनरत छात्रों की हालत स्टाइल है और किसी भी छात्र को रेफर नहीं किया जा रहा है।

बाइट डॉ के के सिंह, डिप्टी सीएमओ देहरादून


Conclusion: गौरतलब है कि शनिवार को पुलिस कार्रवाई के दौरान हालत बिगड़ने पर चार आयुष छात्रों को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां आज यूकेडी के कार्यकर्ता उनका हालचाल जानने पहुंचे और इलाज में लापरवाही बरतने और छात्रों को रेफर किए जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटने लगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.