ETV Bharat / state

Exclusive: पूर्व CM त्रिवेंद्र सिंह का बागियों पर जोरदार हमला, कहा- फायदे के लिए पार्टी बदलते हैं

author img

By

Published : Oct 28, 2021, 2:28 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पार्टी को बागियों के दबाव में नहीं आने की बात कहते हुए, कुछ लोगों के हवा के झोंके के साथ अपने फायदे के लिए पार्टी छोड़ने की बात कही.

Dehradun News
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

देहरादून: उत्तराखंड में भाजपा के अंदर चल रही अंदरूनी खींचतान पिछले कुछ दिनों में काफी तेज होती हुई दिखाई दी है. कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बयानों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बागियों पर जोरदार बयानी हमला किया है. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पार्टी को बागियों के दबाव में नहीं आने की बात कहते हुए, कुछ लोगों के हवा के झोंके के साथ अपने फायदे के लिए पार्टी छोड़ने की बात कही.

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज हरक सिंह रावत पर जोरदार हमला किया है. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो हवा के झोंके के साथ अपने फायदे के लिए पार्टी छोड़ते हैं. कभी कांग्रेस से भाजपा में आते हैं तो कभी भाजपा से कांग्रेस में भी चले जाते हैं. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वे मुख्यमंत्री के उस बयान के साथ हैं जिसमें उन्होंने पार्टी छोड़ने वालों को साफ संदेश दिया है.

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत.

पढ़ें-हरीश रावत ने BJP के लोगों से क्यों कहा था- 'आज हम रो रहे हैं, कल तुम रोओगे', किया खुलासा

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भाजपा को ऐसे बागियों के दबाव में नहीं आना चाहिए और ना ही पार्टी उनके दबाव में है. भाजपा को पार्टी के कार्यकर्ता मजबूत करते हैं. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि चुनावी बयार में कई सूखे पत्ते इधर-उधर हवा के झोंके के साथ उठते हैं. इतना ही नहीं अपने कार्यकाल में बागियों पर लगाम कसने के सवाल पर त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि ना तो बागी घोड़े हैं और ना ही वह घुड़सवार. जब भी बागियों को मौका मिला है, उन्होंने अपने फायदे के लिए बयानबाजी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.