ETV Bharat / state

आबकारी विभाग ने नए साल से ठीक पहले निरीक्षकों के किये तबादले

author img

By

Published : Dec 31, 2022, 2:25 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

उत्तराखंड में साल के आखिरी दिन उत्तराखंड आबकारी विभाग में कई अधिकारियों को इधर-उधर और नई जिम्मेदारियां दी गई हैं. साथ ही आबकारी विभाग ने इन अधिकारियों को तबादले किए स्थान पर जल्द पद भार ग्रहण करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. यहां देखें किन अधिकारियों को साल के आखिरी दिन ट्रांसफर किया गया है.

देहरादून: उत्तराखंड में आबकारी निरीक्षकों (Uttarakhand Excise Inspectors) का आखिरकार तबादले से जुड़ा आदेश जारी कर दिया गया है. आपको बता दें कि कई निरीक्षक लंबे समय से अपनी नई तैनाती का इंतजार कर रहे थे. जिसके बाद साल 2022 के आखिरी दिन अट्ठारह आबकारी निरीक्षकों के ट्रांसफर (Uttarakhand Excise Inspector Transfer) किए गए हैं.

आबकारी निरीक्षकों के तबादले से जुड़े आदेश कर दिए गए हैं, संयुक्त आबकारी अधिकारी ने अट्ठारह आबकारी निरीक्षकों के तबादले से जुड़ा आदेश किया है इसके अलावा तीन आबकारी प्रधान सिपाहियों के भी तबादले हुए हैं. काफी समय से प्रदेश में आबकारी विभाग से जुड़े निरीक्षकों के तबादलों के होने की आशंका जताई जा रही थी, जिस पर आखिरकार विभाग ने फैसला ले लिया है. जिन आबकारी निरीक्षकों के तबादले हुए उनमें सरोज पाल को आशा रोड़ी चेकपोस्ट भेजा गया है. कमलेश रानी को बड़कोट की जिम्मेदारी दी गई है इसी तरह चंदन नटवाल को हल्द्वानी, नितिन कुमार को नारसन चेकपोस्ट हरिद्वार, अजय कुमार को कांगड़ी चेक पोस्ट, चंद्रमोहन को प्रवर्तन की जिम्मेदारी दी गई है.
पढ़ें-सूचना विभाग के तीन अफसरों को नए साल का तोहफा, मिल गया प्रमोशन

केके श्रुति को कोल्हान चेकपोस्ट देहरादून भेजा गया है तो गौरव जोशी को धारचूला पिथौरागढ़ की जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह ज्योति वर्मा यम्केश्वर शैलेंद्र कुमार प्रवर्तन दल हरिद्वार, समरवीर वेस्ट नरेंद्र नगर टिहरी मोहन सिंह, बाजपुर सुधा सेमवाल, आबकारी आयुक्त दफ्तर उमेश पाल, रामनगर नरेंद्र सिंह प्रवर्तन हरिद्वार, देवेंद्र कुमार प्रवर्तन उधम सिंह नगर, जयवीर सिंह उत्तरकाशी, प्रताप राम डीडीहाट के इस्पेक्टर के तौर पर नई जिम्मेदारी पर गए हैं. उधर प्रधान सिपाही के रूप में रमाकांत प्रवर्तन नैनीताल विकास रावत प्रवर्तन उधम सिंह नगर और अमित कुमार कुल्हाल चेक पोस्ट देहरादून के लिए ट्रांसफर हेतु निर्देशित किए गए हैं. हालांकि निरीक्षकों के स्तर पर बड़ी संख्या में यह सूची जारी कर दी गई है. लेकिन खबर है कि आपकारी विभाग में दूसरे पदों पर भी जल्द ही तबादले हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.