उत्तराखंड: कई IAS और PCS अधिकारियों के ट्रांसफर, जानिए किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी

author img

By

Published : Sep 5, 2021, 7:07 AM IST

Updated : Sep 5, 2021, 7:35 AM IST

Uttarakhand

उत्तराखंड शासन ने कई IAS और PCS अधिकारियों को इधर-उधर किया है. साथ ही कई अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है तो कई को कार्यभार से अवमुक्त किया है.

देहरादून: उत्तराखंड में काफी लंबे समय से आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादलों का इंतजार था, जो अब खत्म हो गया. उत्तराखंड शासन ने शनिवार देर शाम, बड़े स्तर पर आईएएस/ पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. जिसके शासनादेश भी सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी ने जारी कर दिए हैं. जारी किये गए आदेश के अनुसार अधिकारियों के तबादले की दो लिस्ट जारी की गई है. जिसमें पहले लिस्ट के तहत 15 और दूसरे लिस्ट के तहत 48 अधिकारियों के तबादले किये गए हैं.

शनिवार देर रात शासन ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिए हैं. डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण टिहरी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. मोहन सिंह बर्निया को सचिव, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

अपूर्व पांडे को संयुक्त मजिस्ट्रेट, देहरादून की जिम्मेदारी मिली. विशाल शर्मा को नगर आयुक्त, नगर निगम रुद्रपुर की जिम्मेदारी मिली. चंद्र सिंह मार्तोलिया को अधिशासी निदेशक राजस्व पुलिस भूलेख सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा से अवमुक्त किया गया. रामजी शरण शर्मा को सचिव जिला विकास प्राधिकरण टिहरी का अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है.

मोहन सिंह बर्निया को सचिव, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की जिम्मेदारी सौंपी गई है. अवधेश कुमार सिंह को हरिद्वार नगर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी मिली है. विवेक राय को काशीपुर नगर निगम का आयुक्त बनाया गया है. शैलेंद्र सिंह नेगी को विशेष भूमि अधिपत्य अधिकारी तथा उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार मिला है.

इन अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी: इकबाल अहमद को अपर सचिव ऊर्जा की जिम्मेदारी सौंपी गई. ईवा आशीष श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण टिहरी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. वीके कृष्ण कुमार को अपर सचिव गृह का पदभार से अवमुक्त किया गया है. आनंद स्वरूप को निबंधक सहकारिता से अवमुक्त किया गया. आलोक कुमार पांडे को अपर सचिव सहकारिता तथा निबंधक सहकारिता की जिम्मेदारी मिली है. उमेश नारायण पांडे को निदेशक, कर्मचारी बीमा योजना की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. अभिषेक त्रिपाठी को अपर आवास आयुक्त एवं संयुक्त मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण से अवमुक्त किया गया है. प्रकाश चंद्र दुमका को अपर आयुक्त आवास की अतरिक्त जिम्मेदारी मिली है.

चंद्र सिंह मार्तोलिया को अधिशासी निदेशक राजस्व पुलिस भूलेख सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा से अवमुक्त किया गया. रामजी शरण शर्मा को सचिव जिला विकास प्राधिकरण टिहरी का अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली. मोहन सिंह बर्निया को सचिव, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

हरवीर सिंह को अपर जिलाधिकारी प्रशासन नैनीताल तथा सचिव नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया. पंकज उपाध्याय को हल्द्वानी नगर आयुक्त बनाया गया. सुंदरलाल सेमवाल को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार के परीक्षा नियंत्रक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आकांक्षा वर्मा को नगर आयुक्त, नगर निगम काशीपुर से अवमुक्त किया गया है.

पढ़ें-कांग्रेस ने खटीमा से शुरू की परिवर्तन यात्रा, BJP को सत्ता से उखाड़ फेंकने का संकल्प

अपूर्व पांडे को संयुक्त मजिस्ट्रेट, देहरादून की जिम्मेदारी मिली है. विशाल शर्मा को नगर आयुक्त, नगर निगम रुद्रपुर की जिम्मेदारी मिली. अतुल सिंह को संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की बनाया गया है. श्याम सिंह राणा को उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. किशन सिंह नेगी को नगर आयुक्त, नगर निगम कोटद्वार बनाया गया है. नारायण सिंह नबियाल को सचिव जिला विकास प्राधिकरण उधमसिंह नगर की जिम्मेदारी मिली है. अनिल गर्ब्याल को गढ़वाल मंडल विकास निगम का महाप्रबंधक बनाया गया है. रज्जा अब्बास को संयुक्त सचिव, मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी मिली.

विवेक प्रकाश को बनाया गया प्रधान प्रबंधक नादेही चीनी मिल. अवधेश कुमार सिंह को हरिद्वार नगर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी मिली है. विवेक राय को काशीपुर नगर निगम का आयुक्त बनाया गया है. शैलेंद्र सिंह नेगी को विशेष भूमि अधिपत्य अधिकारी तथा उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार मिला है. जयबर्धन शर्मा को अल्मोड़ा डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है. वैभव गुप्ता को हरिद्वार डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है. मुक्ता मिश्र को पौड़ी डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी मिली है. युक्ता मिश्र को देहरादून डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी मिली है.

कृष्ण नाथ गोस्वामी को चंपावत डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी है. अमृता परमार को पौड़ी डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी मिली है. रविंद्र सिंह को नैनीताल डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी मिली है. गोपाल सिंह चौहान को अल्मोड़ा डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी मिली है. सीमा विश्वकर्मा को उधम सिंह नगर डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी मिली है.

पढ़ें- बचपन में की मजदूरी अब टोक्यो पैरालंपिक में दिखाएगा कमाल, ये है 75 मेडल जीतने वाले मनोज का सफरनामा

राजकुमार पांडे को बागेश्वर डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है. शालिनी नेगी को उत्तरकाशी डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी मिली है. प्रत्यूष सिंह को विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर उधम सिंह नगर बनाया गया है. संतोष कुमार पांडे को चमोली डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है.

देवेंद्र सिंह नेगी को टिहरी डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है. लक्ष्मी राज चौहान को मिली डिप्टी कलेक्टर टिहरी की जिम्मेदारी. सोनिया पंत को टिहरी डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी मिली है. मीनाक्षी पटवाल को उत्तरकाशी डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी मिली है. रिंकु बिष्ट को चंपावत डिप्टी कलेक्टर चंपावत की जिम्मेदारी. हरगिरी को मिली डिप्टी कलेक्टर बागेश्वर की जिम्मेदारी. परितोष वर्मा को बागेश्वर डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी मिली है. अनिल कुमार चन्याल को चंपावत डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी मिली है.

गोपाल राम को मिली डिप्टी कलेक्टर टिहरी की जिम्मेदारी. विजय नाथ शुक्ला को हरिद्वार डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी मिली है. आकाश जोशी को पौड़ी डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी मिली है.अपर्णा ढौंडियाल को रुद्रप्रयाग डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी मिली है. अपूर्वा सिंह को टिहरी डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी मिली है. योगेश सिंह को नैनीताल डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी मिली है.

अजयवीर सिंह को पौड़ी डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी मिली है. राहुल शाह को नैनीताल डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है. बुशरा अंसारी को अल्मोड़ा डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है. मोनिका को बागेश्वर डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी मिली है. प्रेमलाल को टिहरी डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी मिली है.संगीता कनौजिया को हरिद्वार डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी मिली है.सुंदर सिंह को पिथौरागढ़ डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी मिली है. रेखा कोहली को नैनीताल डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी मिली है.प्रमोद कुमार को पौड़ी डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी मिली है.

Last Updated :Sep 5, 2021, 7:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.