पौड़ी और टिहरी जिले को जोड़ने वाले ऐतिहासिक लक्ष्मण झूला पुल की वायर टूटी, आवाजाही ठप

author img

By

Published : Apr 3, 2022, 3:11 PM IST

Updated : Apr 4, 2022, 12:36 PM IST

movement-was-banned-due-to-breaking-of-wire-of-rishikesh-laxman-jhula-bridge
लक्ष्मण झूला पुल का तार टूटा ()

टिहरी और पौड़ी जिले को आपस में जोड़ने वाले लक्ष्मण झूला पुल की तार टूट गई है. संभावित खतरे को देखते हुए अब लोगों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है. नए पुल को बनाने का काम भी अभी चल रहा है. ऐसे में लक्ष्मण झूला और तपोवन के बीच पैदल संपर्क मार्ग का फिलहाल कोई रास्ता नहीं है.

ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला पुल पर आवाजाही पूर्ण रूप से बंद कर दी गई है. पुल की तार टूटने के कारण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है. बता दें लक्ष्मण झूला के पास ही बजरंग सेतु नये पुल का निर्माण कार्य अभी चल रहा है. इस बीच लक्ष्मण झूला पुल का एक तार टूट गया है, जिस वजह से लक्ष्मण झूला पुल पर आवाजाही को तत्काल रोक दिया गया है. ऐसे में अभी कोई भी लक्ष्मण झूला पुल से गंगा पार नहीं कर सकेगा.

गौर हो कि लक्ष्मण झूला पुल को शासन ने 13 जुलाई 2019 को बंद कर दिया था. स्थानीय नागरिकों की समस्या को देखते हुए इस पर सिर्फ पैदल चलने की आवाजाही की छूट दी गई थी. पुल का तार टूटने की जानकारी मिलते ही मुनी की रेती और लक्ष्मण झूला थाना पुलिस अपने-अपने क्षेत्रों के मौके पर पहुंची. तार टूटने के बाद पुल पर फिलहाल आवाजाही रोक दी गई है. सुरक्षा की दृष्टि से कोई भी पर्यटक और स्थानीय पुल पर आवागमन न करें, इसके लिए मौके पर दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.

ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला पुल की सपोर्टिंग वायर टूटी.

वहीं, लोक निर्माण विभाग अधिशाषी अभियंता आरिफ खान ने जानकारी देते हुए बताया कि पुल के पास बजरंग सेतु का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इसी बीच लक्ष्मण झूला पुल की विंड तार निकल गई. उन्होंने बताया कि इस विंड तार को निकाला ही जाना था, लेकिन उससे पहले ही अपने आप निकल गई. जिसके चलते यातायात को बंद कर दिया गया है.

पढ़ें- उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे पर देविधार के पास पलटा ट्रक, चालक की मौत

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि नए पुल के निर्माण का काम पुराने पुल के ठीक बगल में हो रहा है. जिसमें खुदाई का काम चल रहा है. कंपनी की ओर से भारी भरकम मशीनें मौके पर लगाई गई हैं. स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि शायद निर्माण कार्यों के चलते पुल का तार टूट गया होगा. वहीं, संभावित खतरे को देखते हुए अब लोगों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है. पुल के बंद होने से लक्ष्मण झूला और तपोवन के बीच पैदल संपर्क फिलहाल रुक गया है.

Last Updated :Apr 4, 2022, 12:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.