ETV Bharat / state

देहरादून में बकरीद पर रूट रहेगा डायवर्ट, फजीहत से बचने के लिए ट्रैफिक प्लान देखकर घर से निकलें

author img

By

Published : Jun 28, 2023, 7:50 PM IST

Updated : Jun 28, 2023, 8:48 PM IST

Traffic Diverted due to Bakrid
देहरादून में बकरीद पर रूट रहेगा डायवर्ट

देहादून में बकरीद या ईद उल अजहा के मद्देनजर रूट डायवर्ट किया गया है. सुबह 7 बजे से नमाज की समाप्ति तक रूट डायवर्ट रहेगा. ऐसे में फजीहत से बचने के लिए पुलिस की ओर से जारी ट्रैफिक प्लान फॉलो कर ही आगे बढ़ें या फिर घर से निकलें.

देहरादूनः कल यानी 29 जून को बकरीद या ईद उल अजहा मनाई जाएगी. ऐसे में ईदगाह, मस्जिदों के आस पास सुरक्षा के कड़े इंतजामात किए गए हैं. इसके अलावा ट्रैफिक को लेकर रूट प्लान जारी किया गया है. देहरादून में भी विभिन्न जगहों पर सुबह 7 बजे से नमाज की समाप्ति तक यातायात डायवर्ट रहेगा.

  • #यातायात_डायवर्जन_प्लान#ईद_उल_अजाह (बकरीद) के अवसर पर डायवर्ट प्लान
    दिनांक 29/06/2023 को ईद-उल-अजाह (बकरीद) के अवसर पर शहर क्षेत्रान्तर्गत समय प्रातः समय 07.00 बजे से नमाज की समाप्ति तक शहर क्षेत्रान्तर्गत यातायात🚔 व्यवस्था, डायवर्ट प्लान निम्नवत रहेगा ।#UttarakhandPolice pic.twitter.com/pylVgrRSsL

    — Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) June 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

देहरादून में बकरीद के मद्देनजर यातायात पुलिस ने घंटाघर, बिंदाल तिराहा, किशननगर चौक, बल्लूपुर चौक, कौलागढ़ चौक, टर्नर रोड, सुभाष नगर तिराहा और चंद्रबदनी चौक पर बैरियर प्वाइंट बनाए गए है. जहां पर पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी. इसके अलावा रूट डायवर्ट प्लान भी जारी किया है.

  • ईद-उल-ज़ुहा (बकरीद ) के मौके पर प्रदेश में रहेंगे सुरक्षा के कड़े इंतजाम।

    पुलिस व्यवस्था एवं सुरक्षा प्रबन्धों की समीक्षा कर सभी रेंज और जनपद प्रभारियों को दिए आवश्यक निर्देश।@uttarakhandcops #UttarakhandPolice #Eid2023 #बकरीद pic.twitter.com/pWBLfsifVB

    — Ashok Kumar IPS (@AshokKumar_IPS) June 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ये भी पढ़ेंः देहरादून में सजा बकरों का बाजार, सबसे महंगा बिका सुल्तान, पुलिस की चप्पे-चप्पे पर नजर

बिंदाल ईदगाह के लिए डायवर्ट प्लान

  • घंटाघर से चकराता रोड की तरफ कोई भी वाहन नहीं जाएगा.
  • दर्शन लाल चौक से घंटाघर होते हुए कैंट और बल्लुपूर जाने वाले वाहनों को राजपुर रोड की तरफ डायवर्ट किया जाएगा.
  • वाहन राजपुर रोड़ से दिलाराम चौक से हाथीबड़कला होते हुए बल्लुपूर की ओर जा सकेंगे.
  • किशननगर चौक से शहर की तरफ आने वाले यातायात को कैंट और कौलागढ़ होते हुए दिलाराम व बल्लूपुर चौक की तरफ डायवर्ट किया जाएगा.
  • बल्लूपुर पर बैरियर लगाकर बल्लूपुर से शहर की ओर जाने वाले यातायात को कैंट और बल्लीवाला चौक की तरफ डायवर्ट किया जाएगा.

क्लेमेंटटाउन ईदगाह के लिए डायवर्ट प्लान

  • सहारनपुर और दिल्ली मार्ग से आने वाले यातायात को चंद्रमणि मोड सेवाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
  • जहां से यातायात जीएमएस रोड शिमला बाईपास की ओर से आईएसबीटी की तरफ संचालित किया जाएगा.
  • आईएसबीटी से सहारनपुर और दिल्ली मार्ग की ओर जाने वाले यातायात को टर्नर रोड से थाना क्लेमेंटाउन होते हुए वाया सुभाष नगर से दिल्ली और सहारनपुर की ओर भेजा जाएगा.
  • सभी प्रकार के भारी वाहन सेल टैक्स और आरटीओ चेक पोस्ट पर सड़क के किनारे रोक दिए जाएंगे.
  • रिस्पना से जाने वाले भारी वाहन (ट्रक) को पुरानी बाईपास चौकी के पास रोक दिया जाएगा.

देहरादून एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने बताया कि यातायात डायवर्ट ईद शुरू होने से समाप्ति तक रहेगा. ईद समाप्ति पर यातायात का संचालन सामान्य कर दिया जाएगा. साथ ही यातायात पुलिस देहरादून सभी वाहन चालकों से अपील करती है कि अपने गंतव्य स्थल पर पहुंचने के लिए डायवर्ट मार्गों या लिंक मार्गों का इस्तेमाल करें.

Last Updated :Jun 28, 2023, 8:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.