ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @ 1pm

author img

By

Published : Jun 10, 2022, 12:58 PM IST

uttarakhand top ten
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @ 1pm

Nirjala Ekadashi 2022: हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए उमड़ा हुजूम, ऐसे मिलेगा पुण्य. कॉर्बेट पार्क में मिला दुर्लभ आर्किड प्रजाति का पौधा, येलो यूलोफिया है नाम. चंपावत में गदेरे में किताबें: वायरल वीडियो के बाद जांच शुरू, ADSE मौके पर पहुंचे. धामी सरकार में दायित्वों का बंटवारा जल्द, कांग्रेस बोली- 'पहले खजाना देखें फिर बढ़ाएं फौज'. आगे पढ़ें दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

1-Nirjala Ekadashi 2022: हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए उमड़ा हुजूम, ऐसे मिलेगा पुण्य

आज निर्जला एकादशी है यानि ऐसी एकादशी जिसे बिना जल ग्रहण किए ही व्रत रखकर पूरा किया जाता है. साथ ही गंगा स्नान किया जाता है. इस दिन पितरों के निमित्त पूजा अर्चना और पिंडदान आदि किया जाता है. जो भी व्यक्ति दान और पूजा करता है, उसे अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. इसी पुण्य को पाने के लिए हरिद्वार में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जो गंगा के निर्मल जल में स्नान कर पूजा अर्चना कर रहे हैं. हरकी पैड़ी समेत तमाम घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है.

2-कॉर्बेट पार्क में मिला दुर्लभ आर्किड प्रजाति का पौधा, येलो यूलोफिया है नाम

कॉर्बेट पार्क के बिजरानी रेंज से एक खुशखबरी सामने आ रही है. बिजरानी रेंज के कंपार्टमेंट 9 में दुर्लभ आर्किड प्रजाति का पौधा मिला है. इस पौधे के मिलने से वनस्पति विज्ञानी काफी खुश हैं. दरअसल कॉर्बेट पार्क अपनी जैव विविधता के लिए जाना जाता है. काॅर्बेट पार्क में 275 के आसपास उच्च वृक्ष प्रजाति, 200 से अधिक छोटे प्रजाति के पौधे, 100 से अधिक प्रजाति के छोटे पौधे व 180 से अधिक प्रजातियों के छोटे फर्न, शैवाल पौधे मौजूद हैं. इसके अलावा ढिकाला, पटेर पानी, खिनानोली, बिजरानी, जमुनागाड़, मोहनपानी गोजपानी में घास का हरा कालीन बिछाए बड़े-बड़े भूभाग हैं.

3-चंपावत में गदेरे में किताबें: वायरल वीडियो के बाद जांच शुरू, ADSE मौके पर पहुंचे

बीते दिन चंपावत जिले के पाटी विकासखंड में शिक्षा विभाग (Champawat Education Department) की घोर लापरवाही देखने को मिली थी. एक गदेरे में किताबें फेंकी मिलने का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. मामला सामने आने के बाद विभाग हरकत में आया है. वहीं मामले की जांच के लिए अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं (Additional Director Secondary Education Kumaon) लीलाधर व्यास चंपावत पहुंचे. उन्होंने कहा कि मुख्य शिक्षा अधिकारी ने जांच कमेटी का गठन कर दिया है. जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

4-धामी सरकार में दायित्वों का बंटवारा जल्द, कांग्रेस बोली- 'पहले खजाना देखें फिर बढ़ाएं फौज'

उत्तराखंड सरकार जल्द ही अपने पार्टी कार्यकर्ताओं और विधायकों को दायित्वों से नवाज सकती है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस बात के संकेत हल्द्वानी में हुई प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में दिए हैं. मुख्यमंत्री ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं, नेताओं को हिदायत देते हुए कहा कि किसी को कहने की जरूरत नहीं है, बल्कि किए गए काम अपने आप सब कुछ बोल देते हैं.

5-पीरूमदारा में स्टोन क्रशर मालिक और व्यवसायी पर केस दर्ज, चौकी इंचार्ज के खिलाफ प्रदर्शन

पिरूमदारा क्षेत्र के प्रमुख व्यवसाई सतनाम सिंह और स्टोन क्रशर स्वामी समरपाल सिंह के खिलाफ 107/116 की कार्रवाई की गई है. सतनाम सिंह का आरोप है कि पीरूमदारा चौकी इंचार्ज द्वारा बिना कोई जांच किए उनके खिलाफ 107/116 की कार्रवाई की गई है.

6-केदारनाथ रूट पर श्रद्धालुओं को मिल रहा बासी खाना, खाद्य विभाग ने लिये सैंपल

केदारनाथ यात्रा पड़ाव (Kedarnath Yatra halt) में व्यापारियों की ओर से श्रद्धालुओं को बासी खाना खिलाने के साथ ही एक्सपायरी सामान बेचे जाने के आरोप लग रहे हैं. इस कारण तीर्थयात्री बीमार हो रहे हैं और उन्हें काफी दिक्कतें हो रही हैं. इसके साथ ही व्यापारी रेट लिस्ट भी चस्पा नहीं कर रहे हैं और मनमाने दामों पर सामान बेच रहे हैं. तीर्थयात्रियों से मिल रही शिकायतों के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम (Rudraprayag Food Safety Department) ने यात्रा पड़ावों का निरीक्षण किया और बासी व एक्सपायरी खाद्य पदार्थ को मौके पर नष्ट किया.

7-उत्तरकाशी में कूड़े की बदबू से परेशान लोग भड़के, तांबाखानी सुरंग के बाहर प्रदर्शन

सीमांत जनपद उत्तरकाशी में कूड़ा निस्तारण की समस्या दूर होती नहीं दिख रही है. इससे पहले भी कई मर्तबा डंपिंग जोन को लेकर विरोध प्रदर्शन हो चुके हैं, लेकिन आज तक ठोस समाधान नहीं निकल पाया है. अब गंगोत्री हाईवे पर तांबाखानी सुरंग के बाहर कूड़ा डंप किया जा रहा है. जिससे लोगों को बदबू की समस्या से जूझना पड़ रहा है. जिससे नाराज लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया.

8-Chardham Yatra: 17.98 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, 150 की मौत

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2022) में श्रद्धालुओं की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही है. बीती 3 मई से चारधाम यात्रा शुरू हुई थी. आंकड़ों पर नजर डालें तो अभी तक 17 लाख 98 हजार 482 श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं. सबसे ज्यादा श्रद्धालु बदरीनाथ धाम में पहुंचे हैं, जहां अभी तक 6 लाख 9 हजार 695 तीर्थयात्री बदरी विशाल का आशीर्वाद ले चुके हैं. वहीं, चारधामों में अबतक 150 यात्रियों की मौत हो चुकी है.

9-चारधाम मार्गों पर पशुपालन विभाग का एक्शन, अब तक पशु क्रूरता को लेकर 9 मुकदमे दर्ज

चारधाम यात्रा (Uttarakhand Chardham Yatra) के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को पैदल यात्रा से बचने के लिए अक्सर घोड़े खच्चरों का इस्तेमाल करना पड़ता है. लेकिन यात्रा में खासतौर पर केदारनाथ क्षेत्र में कई घोड़े खच्चरों के मरने की खबर के बाद पशुपालन विभाग (Uttarakhand Animal Husbandry Department) ने भी एक्शन में आते हुए क्षेत्र में निरीक्षण तेज कर जरूरी कदम उठाए हैं.

10-राजकीय अस्पतालों में निःशुल्क होगी 258 पैथेलॉजी जांच, पर्वतीय जनपदों में बढ़ेगा खुशियों की सवारी का दायरा

प्रदेश के राजकीय अस्पतालों (Uttarakhand Government Hospital) में अब मरीजों की विभिन्न पैथेलॉजी जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है. पहले जहां 207 जांच की जाती थी, वहीं अब 258 जांच निःशुल्क की जायेगी. राज्य के पर्वतीय जनपदों में खुशियों की सवारी का विस्तार करते हुये वाहनों की संख्या बढ़ायी जायेगी. वहीं स्वास्थ्य विभाग में पुरानी हो चुकी एम्बुलेंस को शव वाहन के तौर पर इस्तेमाल किया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग को तबादला एक्ट से अलग रखने के लिये प्रस्ताव कैबिनेट में लाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये गये हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.