ETV Bharat / state

मुंबई हमला: कांग्रेस का BJP पर निशाना, कहा- करकरे को गाली देने वाले सत्ता में विराजमान

author img

By

Published : Nov 26, 2019, 9:20 PM IST

कांग्रेस का कहना है कि जिन लोगों ने मुंबई हमले में शहीद हुए हेमंत करकरे को गाली देने वाले आज भी सत्ता में बैठे हुए है.

dehradun
कांग्रेस

देहरादून: देश में सोमवार को 26/11 मुंबई हमले में शहीद हुए जवानों के साथ उस हादसे में मारे गए सभी लोगों को श्रद्धांजलि दी. कांग्रेस ने भी राजधानी देहरादून में शहीद जवानों को याद किया गया. इस दौरान कांग्रेस ने बीजेपी पर भी निशाना साधा. कांग्रेस का कहना है कि मुंबई हमले में शहीद हुए हेमंत करकरे को गाली देने वाले आज भी सत्ता में आसीन है.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि ऐसे मौके पर सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हेमंत करकरे को सब याद कर रहे हैं. मगर हेमंत करकरे को गाली देने वाले लोग सत्ता के शीर्ष पर पहुंच रहे हैं. उन्हें सोचना चाहिए कि हेमंत करकरे की आत्मा कितने कष्टों में होगी. जब उन्हें लगता होगा कि उनको गाली देने वाले लोग निर्वाचित होकर देश के सबसे बड़ी पंचायत और सदन में बैठे हुए हैं और सभी लोगों को मुंह चिढ़ा रहे हैं.

कांग्रेस का बीजेपी पर निशाना.

पढ़ें- देहरादून में छपी थी संविधान की पहली कॉपी, इटैलिक स्टाइल में हाथों से हुई थी लिखावट

धस्माना ने कहा कि बीजेपी आतंकवाद के नाम पर सिर्फ वोट बटोरने का काम करती है. असल में आतंकवाद से लड़ने का काम सिर्फ कांग्रेस के नेताओं और सरकार ने किया था. आज तक बीजेपी का कोई बड़ा नेता आतंकवादी हमले में शहीद नहीं हुआ है.

उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि कांग्रेस ने महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और बेअंत सिंह को खोया हैं. इंदिरा और राजीव गांधी आतंकवाद से लड़ने का सबसे बड़ा काम किया था, जबकि बीजेपी सिर्फ आतंकवाद के नाम पर वोट बटोरती है.

Intro: मुंबई हमले की बरसी पर कांग्रेस पार्टी ने हमले में शहीद हुए आर्म्ड फोर्सेज के जवानों सहित उन लोगों को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं जिन्होंने मुंबई हमले में अपनी जान गवा दी थी तो वहीं कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हेमंत करकरे को गाली देने वाले लोग आज सत्ता के शीर्ष पर बैठे हुए हैं।


Body:कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि ऐसे मौके पर सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि महाराष्ट्र एटीएस के हेमंत करकरे को सब याद कर रहे हैं। मगर हेमंत करकरे को गाली देने वाले लोग सत्ता के शीर्ष पर पहुंच रहे हैं। उन्हें सोचना चाहिए कि हेमंत करकरे की आत्मा कितने कष्टों में होगी जब उन्हें लगता होगा कि उनको गाली देने वाले लोग निर्वाचित होकर देश के सबसे बड़ी पंचायत और सदन में बैठे हुए हैं और सभी लोगों को मुंह चिढ़ा रहे हैं। धस्माना ने कहा कि भाजपा आंतकवाद के नाम पर सिर्फ वोट बटोरने का काम करती है असल में आतंकवाद से लड़ने का काम सिर्फ कांग्रेस के नेताओं और सरकार ने किया था,जबकि आज तक बीजेपी का कोई बड़ा नेता आतंकवादी हमले में शहीद नहीं हुआ है उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि कांग्रेस ने महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, शहीद बेअंत सिंह खोए हैं। इंदिरा और राजीव गांधी आतंकवाद से लड़ने का सबसे बड़ा काम किया था जबकि भाजपा सिर्फ आतंकवाद के नाम पर वोट बटोरती है
बाइट सूर्यकांत धस्माना, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष।


Conclusion: दरअसल आज ही के दिन मुंबई में आतंकवादी हमला हुआ था जिसमें आर्म फोर्सेज के जवानों सहित कई सिविलियंस की जान चली गई थी कांग्रेस पार्टी ने वीर योद्धाओं और हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भाजपा पर प्रहार किया कि शहीदों को गाली देने वाले लोग आज देश की सत्ता के शीर्ष पदों पर बैठे हुए हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.