ETV Bharat / state

बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में एक अधिकारी की गिरफ्तारी, डेढ़ करोड़ गबन का है आरोप

author img

By

Published : Jan 10, 2022, 8:34 PM IST

sit-has-arrested-an-officer-named-dinesh-joshi-in-the-scholarship-scam
बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में एक अधिकारी की गिरफ्तारी

छात्रवृत्ति घोटाले में समाज कल्याण अधिकारी को एसआईटी ने गिरफ्तार किया है. मामले में रुड़की स्थित शिक्षण संस्थान से मिलीभगत कर डेढ़ करोड़ के गबन का आरोप है.

देहरादून: उत्तराखंड के बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले मामले में उच्च न्यायालय द्वारा गठित SIT टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने डेढ़ करोड़ के छात्रवृत्ति फर्जीवाड़े मामले में सहायक समाज कल्याण अधिकारी दिनेश जोशी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. आरोप है कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति सहित गरीब तबके के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति देने के नाम पर रुड़की स्थित श्रीराम इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी संस्थान में फर्जी एडमिशन दिखाकर फीस आपूर्ति के नाम पर करोड़ों रुपए की धनराशि गबन किया गया.

इस संबंध में पर्याप्त सबूत मिलने के आधार पर वर्ष 2012-13 से वर्ष 2014-15 तक छात्रवृत्ति देने के नाम पर एक करोड़ 45 लाख 80 हजार 700 मामले में मुख्य भूमिका निभाने वाले तत्कालीन देहरादून सहायक समाज कल्याण अधिकारी दिनेश जोशी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. दिनेश चंद्र जोशी वर्तमान में एनक्लेव पंडितवारी देहरादून में रहते हैं. वर्तमान में उनकी तैनाती सहायक खंड विकास अधिकारी ढूंढा ब्लॉक उत्तरकाशी में है.

पढ़ें- हरिद्वार में सस्पेंड होने वाले मुख्य शिक्षा अधिकारी ने रखा अपना पक्ष, कही ये बात

छात्रवृत्ति घोटाले मामले में जांच एसआईटी टीम के मुताबिक लगभग डेढ़ करोड़ के घोटाले मामले में रुड़की बायपास रोड समीप शारदा क्रॉसिंग मेरठ उत्तर प्रदेश मार्ग के निकट स्थित शैक्षणिक संस्थान श्रीराम इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने वर्ष 2012-13 से वर्ष 2014 15 तक फर्जी एडमिशन दस्तावेजों के आधार पर 1 करोड़ 48 लाख 80 हजार 700 रुपए का तत्कालीन समाज कल्याण सहायक अधिकारी दिनेश चंद्र जोशी द्वारा मिलीभगत कर घोटाला किया गया. इस मामले में एसआईटी टीम आरोपित शिक्षण संस्थान स्वामी और संचालक राजू बाबू अग्रवाल सहित 6 अभियुक्तों को जेल भेज चुकी हैं. आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत और जांच के आधार पर पहले ही कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है. एसआईटी की जांच के आधार पर तत्कालीन सहायक समाज कल्याण अधिकारी देहरादून दिनेश चंद जोशी गिरफ्तार कर पूछताछ की गई. जिससे जानकारी प्राप्त हुई कि जोशी द्वारा बिना भौतिक सत्यापन किए ही श्रीराम इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी शिक्षण संस्थान की जानकारी के आधार पर छात्रवृत्ति के नाम पर सरकारी धनराशि का शिक्षा संस्थान को भुगतान किया गया.

पढ़ें- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोविड पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की

SIT के अनुसार रुड़की स्थित श्रीराम इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी शिक्षण संस्थान के आरोपी लोगों सहित तत्कालीन सहायक समाज कल्याण अधिकारी दिनेश चंद्र जोशी के खिलाफ देहरादून के डालनवाला थाने में घोटाले से संबंधित 4 मुकदमे प्रकाश में आये हैं. जांच पड़ताल में यह जानकारी भी सामने आई थी छात्रवृत्ति फर्जीवाड़े में सरकारी भुगतान के द्वारा संस्थान को बैंक खाते द्वारा घोटाले की रकम पहुंचाई गई. ऐसे में सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 409, 120b,सहित धारा 13(1)(डी) व 13 (2)भ्रष्टाचार अधिनियम 1988 के तहत तमाम साक्ष्य व सबूत के आधार पर गिरफ्तारियां की गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.