ETV Bharat / state

छात्रवृत्ति घोटाले में SIT की बड़ी कार्रवाई, चार कॉलेजों पर मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Dec 2, 2020, 7:26 PM IST

sit-case-filed-against-four-colleges-in-scholarship-scam
छात्रवृत्ति घोटाले में एसआईटी की बड़ी कार्रवाई

छात्रवृत्ति घोटाले में एसआईटी ने घोटालेबाज चार कॉलेजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

देहरादून: उत्तराखंड के चर्चित छात्रवृत्ति घोटाले मामले में एसआईटी जांच टीम ने हरिद्वार और यूपी के सहारनपुर स्थित एक फर्म के 4 घोटालेबाज कॉलेजों के खिलाफ कानूनी शिकंजा कसते हुए मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी निजी शिक्षण संस्थानों के खिलाफ 3 करोड़ से अधिक सरकारी धन के गबन का आरोप है. आरोप के मुताबिक, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की मिलीभगत से किए गए. इस घोटाले में जाली दस्तावेजों के आधार पर अपने-अपने कॉलेजों में छात्र-छात्राओं के नाम पर फर्जी एडमिशन दिखाकर छात्रवृत्ति करोड़ों की सरकारी रकम गबन की गई है.

एक ही फर्म के इन चार निजी कॉलेजों के खिलाफ देहरादून और हरिद्वार में एसआईटी ने मुकदमा दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक, हाईकोर्ट के आदेश पर बनी हुई एसआईटी टीम ने घोटालेबाज कॉलेजों के खिलाफ प्रारंभिक जांच पड़ताल में तमाम साक्ष्य सबूत जुटाकर मुकदमा दर्ज किया है. ऐसे में आने वाले दिनों में आरोपित निजी शिक्षण संस्थानों के संचालकों की गिरफ्तारी भी तय मानी जा रही है.

पढ़ें- हरकी पैड़ी पर गंगा को कब मिलेगा पुराना स्वरूप? मौखिक घोषणा को 10 दिन पूरे


छात्रवृत्ति घोटाले में इन 4 कॉलेजों के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज

  • ओम संतोष पैरामेडिकल प्राइवेट लिमिटेड, हरिद्वार
  • यस पैरामेडिकल, हरिद्वार
  • ओम संतोष प्राइवेट आईटीआई, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश
  • ओम संतोष प्राइवेट आईटीआई , सहारनपुर, उत्तर प्रदेश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.