ETV Bharat / state

चुनावी हार में ढहे किले को फिर बना रही AAP, कई लोगों ने ली सदस्यता

author img

By

Published : Jul 11, 2022, 9:41 AM IST

Aam Aadmi Party in Uttarakhand
आम आदमी पार्टी की सदस्यता

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद लड़खड़ाई आम आदमी पार्टी एक बार फिर से खड़ी होती नजर आ रही है. अब आप की नजर नगर निकाय चुनावों पर है. यही वजह है कि आप इनदिनों सदस्यता अभियान चला रही है. बीते रोज भी कई लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली.

देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेताओं ने पार्टी का दामन छोड़ दिया था. इसके बावजूद भी आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में अभी तक उम्मीद नहीं छोड़ी है. आप की ओर से लगातार सदस्यता अभियान चलाकर प्रदेश में लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में प्रदेश मुख्यालय में चलाए गए सदस्यता अभियान में अनेक लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

दरअसल, रविवार को आम आदमी पार्टी के धर्मपुर स्थित प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट और प्रदेश संगठन सह समन्वयक डीके पाल के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया गया. इस दौरान देहरादून जिले के अनेक लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में 'AAP' पर क्यों आई है आफत? बिखर गया 'झाड़ू' का तिनका!

इस दौरान जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि जिस तरह बूंद-बूंद से सागर बनता है, ठीक उसी प्रकार तमाम कार्यकर्ताओं के मिलने से पार्टी एकजुट होते हुए मजबूत हो रही है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की नीतियों से लगातार लोग प्रभावित हो रहे हैं और आम आदमी पार्टी से जुड़ने का लोगों का सिलसिला जारी है. लोग आज भी दिल्ली माॅडल पर विश्वास करते हैं और पार्टी सबको साथ लेकर चलेगी.

वहीं, प्रदेश संगठन सह समन्वयक डीके पाल ने पार्टी में शामिल होने वाले लोगों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि आप सभी लोगों के पार्टी में शामिल होने से आम आदमी पार्टी को मजबूती मिली है. उम्मीद है कि सभी लोग एक नई ऊर्जा से आम आदमी पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी की नीतियों को घर-घर पहुंचाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में आम आदमी पार्टी का संगठन और भी ज्यादा मजबूत होगा. आने वाले नगर निकाय चुनावों में इसकी धमक पूरे प्रदेश को दिखाई देगी.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के 5 जिलों में नहीं बंट पाई निःशुल्क पुस्तकें, AAP ने प्रदेश सरकार को घेरा

गौर हो कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand Assembly Election 2022) में आम आदमी पार्टी के ज्यादातर प्रत्याशियों की जमानत तक जब्त हो गई थी. खुद मुख्यमंत्री का चेहरा रहे कर्नल अजय कोठियाल अपनी जमानत नहीं बचा पाए और करारी हार का सामना करना पड़ा. चुनाव में हार के बाद कर्नल अजय कोठियाल से लेकर आप के प्रदेश अध्यक्ष रहे दीपक बाली ने बीजेपी का दामन थाम लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.