ETV Bharat / state

नये साल को लेकर अलर्ट हुआ दून अस्पताल, डॉक्टरों की लगाई गई इमरजेंसी ड्यूटी, रोस्टर जारी

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 30, 2023, 4:24 PM IST

Etv Bharat
नये साल को लेकर अलर्ट हुआ दून अस्पताल

Roster of emergency duty of doctors नये साल को लेकर दून अस्पताल अलर्ट हो गया है. दून अस्पताल में डॉक्टरों की इमरजेंसी ड्यूटी लगाई गई है. इसके लिए ड्यूटी रोस्टर जारी कर दिया गया है.

देहरादून: नए साल के मौके पर होने वाले दुर्घटनाओं को देखते हुए दून मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने अस्पताल की इमरजेंसी में अतिरिक्त डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई है. इसके लिए डॉक्टरों का ड्यूटी रोस्टर को जारी कर दिया गया है. यह रोस्टर नए साल के पहले दिन और अगले दिन तक प्रभावी रहेगा.

दून अस्पताल के डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर धनंजय डोभाल के मुताबिक नए साल को लेकर दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है. उन्होंने बताया ठंड के मौसम की वजह से सांस की बीमारी से ग्रसित मरीज भी अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचते हैं. इसको देखते हुए दो अस्पताल की इमरजेंसी में अतिरिक्त चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है. उन्होंने बताया आपातकालीन विभाग के नोडल अधिकारी को इमरजेंसी की स्थितियों को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है.दून अस्पताल के डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर धनंजय डोभाल ने बताया नव वर्ष को देखते हुए ऑर्थोपेडिक सर्जन, फिजिशियन, जनरल सर्जन की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई गई है.

पढे़ं- कोरोना दस्तक ने बढ़ाई चिंताएं, अलर्ट हुआ दून अस्पताल, सोशल डिस्टेंसिंग की एजवाइजरी जारी

बता दें नये साल में होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए अस्पताल के ओटी इमरजेंसी विभाग को अलर्ट पर रखा गया है. जिससे सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को समय पर उपचार मिल सके. इसके अलावा देहरादून के मौसम में ठंडक बढ़ती जा रही है, ऐसे में श्वास के मरीजों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, अस्पताल की इमरजेंसी में ऐसे रोगियों के लिए भी पर्याप्त मात्रा में दवाई की उपलब्धता कराई गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.