ETV Bharat / state

प्रदेशभर में लागू किया जाएगा रूफ गार्डनिंग प्रोजेक्ट, शहरी क्षेत्रों में सब्जी उत्पादन को मिलेगा बढ़ावा

author img

By

Published : Dec 20, 2022, 6:56 PM IST

रूफ गार्डनिंग प्रोजेक्ट
रूफ गार्डनिंग प्रोजेक्ट

शहरी क्षेत्रों में जैविक सब्जी उत्पादन को अपनी घरों की छतों एवं बागवानी आदि में बढावा देने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसके लिए देहरादून में रूफ गार्डनिंग को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

देहरादून: प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में रूफ गार्डनिंग की अपार संभावनाएं हैं, जिसे देखते हुए शहरी क्षेत्रों में सब्जी उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार रूफ गार्डनिंग योजना को शुरू की है. रूफ गार्डनिंग की जानकारी दिए जाने को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका कृषि मंत्री गणेश जोशी ने शुभारंभ किया.

इस दौरान कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रदेश सरकार 25 दिसंबर से दो जनवरी तक रूफ गार्डनिंग सप्ताह रूप में मनाएंगी, ताकि इस बारे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरुक किया जा सकें. एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शहरी बागवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. जिसमें प्रशिक्षकों को रूफ गार्डनिंग, पोषक तत्व प्रबंधक, सब्जी उत्पादन की तकनीकी रूफ गार्डनिंग के लाभ, जैविक उत्पादन आदि की जानकारी ली.
पढ़ें- कैबिनेट फैसला: अब जेल बंदियों को डीएम दे सकेंगे पैरोल, महासू देवता-जागेश्वर धाम के लिए बनेगा मास्टर प्लान

शहरी क्षेत्रों में जैविक सब्जी उत्पादन को अपनी घरों की छतों एवं बागवानी आदि में बढावा देने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. कृषि मंत्री गणेश जोशी द्वारा कृषकों एवं प्रशिक्षकों को घरों पर उपलब्ध खाली जगह का सदुपयोग कर जैविक सब्जी उत्पादन करने के लिए प्रेरित किया गया. साथ ही यह भी बताया गया कि रूफ गार्डनिंग स्वास्थ्य की दृष्टि से भी लाभकारी है.

मंत्री जोशी ने कहा कि रूफ गार्डनिंग को देहरादून में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लिया गया है और निकट भविष्य काल में इसे प्रदेशभर में लागू किया जाएगा. मंत्री जोशी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग द्वारा यह कार्यक्रम पहली बार किया जा रहा है. जिसमे कृषक को एवं नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले कृषकों को भी सब्जी उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.

वहीं, देहरादून की मुख्य उद्यान अधिकारी मीनाक्षी जोशी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताया कि रूफ गार्डनिंग में विभिन्न प्रकार के सब्जी उत्पादन के साथ-साथ वर्टिकल गार्डनिंग (उर्ध्व खेती) और हाइड्रोपोनिक्स (मिट्टी रहित खेती) का लाभ भी उठाया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.