ETV Bharat / state

CBSE 10th RESULT: ऋषिकेश की राशि ने किया उत्तराखंड टॉप, बधाइयों का तांता

author img

By

Published : Aug 3, 2021, 7:50 PM IST

Updated : Aug 3, 2021, 8:43 PM IST

राशि अरोड़ा ऋषिकेश के डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल (DSB International School) की छात्रा है. राशि अरोड़ा ने 10वीं में 500 में से 498 अंक लाकर उत्तराखंड टॉप किया है. मंगलवार को ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं का रिजल्ट (CBSE 10th RESULT) घोषित किया है.

rashi arora
उत्तराखंड टॉपर राशि अरोड़ा

ऋषिकेश: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को 10वीं का रिजल्ट (CBSE 10th RESULT) घोषित किया है. ऋषिकेश की बेटी राशि अरोड़ा (Rashi Arora) ने 99.6 फीसदी नंबरों के साथ उत्तराखंड में टॉप किया है. राशि अरोड़ा ऋषिकेश के डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल (DSB International School) की छात्रा है. राशि के उत्तराखंड टॉप (CBSE 10th Uttarakhand topper) करने पर उनके घर बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है.

ऋषिकेश की बेटी राशि अरोड़ा (Uttarakhand topper Rashi Arora) की इस कामयाबी से न सिर्फ उनके माता-पिता बल्कि पूरे क्षेत्र के लोग उत्साहित हैं. स्कूल के संस्थापक ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने होनहार बेटी की कामयाबी पर शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

ऋषिकेश की राशि ने किया उत्तराखंड टॉप.

पढ़ें- CBSE Board Result: 10वीं में ऋषिकेश की राशि और रुद्रपुर के धैर्य ने पाए 99.60 फीसदी अंक

राशि अरोड़ा ऋषिकेश के गंगानगर में रहती है. राशि के 500 में से 498 अंक आए हैं. राशि के पिता की ऋषिकेश में ही इलेक्ट्रॉनिक सामान की शॉप है. उनकी माता रितु अरोड़ा गृहणी हैं. राशि अरोड़ा ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय खासकर प्रधानाचार्य शिव सहगल, शिक्षकों और माता-पिता को दिया है. राशि आगे चलकर लिटरेचर की प्रोफेसर बनना चाहती हैं, जिसके लिए वो अभी से कड़ी मेहनत कर रही हैं.

डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानचार्य शिव सहगल ने बताया कि कोरोना की वजह से इस बार बोर्ड परीक्षा नहीं हो पाई, लेकिन स्कूल में दो प्रीबोर्ड एग्जाम, 9वीं कक्षा के नंबरों और स्कूल की परफॉरमेंस के आधार पर सीबीएसई ने रिजल्ट फाइनल किया है.

पढ़ें- टोक्यो ओलंपिक से मेडल लेकर घर लौटी बिटिया, 'मैं काफी गौरवान्वित महसूस कर रही हूं'

टॉपर राशि अरोड़ा का रिजल्ट: राशि के अंग्रेजी में 99/100, हिंदी में 100/100, गणित में 100/100, विज्ञान में 99/100 और सोशल स्टडी में 100/100 नंबर आए हैं.

Last Updated : Aug 3, 2021, 8:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.