ETV Bharat / state

ऋषिकेश में जलभराव की समस्या को लेकर मेयर बैठक, एनएचएआई की कमी आई सामने

author img

By

Published : May 23, 2022, 6:06 PM IST

उत्तराखंड में मॉनसून की दस्तक देने से पहले ऋषिकेश नगर निगम जलभराव की समस्या से निजात पाने में लगा हुआ है. ताकि बरसात के दौरान लोगों को इस तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़े. ऋषिकेश नगर निगम महापौर अनिता ममगाईं ने इस संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की.

Rishikesh
Rishikesh

ऋषिकेश: हरिद्वार रोड पर पुरानी चुंगी के पास जलभराव की समस्या से जल्द क्षेत्रवासियों को निजात मिल जाएगा. इस गंभीर समस्या को लेकर नगर निगम महापौर अनिता ममगाईं ने विभागीय अधिकारियों के साथ सख्ती की थी, जिसके बाद एनएचएआई और जल संस्थान हरकत में आ गया. निगम अधिकारियों के साथ महापौर की अध्यक्षता में सोमवार दोपहर को बैठक आहुत की गई थी.

बैठक में ऋषिकेश-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिछले काफी अर्से से गहराती जा रही जलभराव समेत अन्य समस्याओं को लेकर चर्चा हुई. बैठक में महापौर ने कहा कि पुरानी चुंगी पर बरसात के दौरान नाले के ओवरफ्लो होने की वजह से जलभराव होता है, जिससे वहां से स्थानीय दुकानदारों के साथ-साथ राहगीरों और बाहर से आने वाले पर्यटकों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इससे जल्द से जल्द निजात पाया जाए.
पढ़ें- पत्नी की तेरहवीं के बाद फिल्मी स्टाइल में घर लौटा पति, एक साथ गंगनहर में लगाई थी छलांग

बैठक में चर्चा के दौरान सामने आया है कि एनएचएआई ने जो सड़क बनाई है, उसमें नाले का सही लेवल नहीं रखा गया है, जिसकी वजह से वहां जलभराव की समस्या आती है. इसके समस्या से पार पाने के लिए एनएचएआई, जल संस्थान और ऋषिकेश नगर निगम के अधिकारी ज्वॉइंट निरीक्षण करेंगे और उसके बाद निर्णय लेगे. एक हफ्ते के अंदर इस समस्या को समाधान कर दिया जाएगा.

बैठक में मौजूद एनएचएआई के अधिशासी अभियंता रचना थपलियाल ने कहा कि ज्वांइट इंस्पेक्शन के बाद यदि एनएच द्वारा निर्माणाधीन नाले के लेवल में कोई कमी सामने आई तो उसे ठीक करा दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.