ETV Bharat / state

मसूरी में रेस्टोरेंट कर्मी ने पर्यटक को चाकू गोदा, हायर सेंटर रेफर

author img

By

Published : Jan 4, 2022, 10:45 PM IST

Updated : Jan 4, 2022, 10:58 PM IST

Restaurant workers attacked on tourist with knife
मसूरी में रेस्टोरेंट कर्मी ने पर्यटक को चाकू गोदा

मसूरी में चाय सुट्टा बार के कर्मी और पर्यटक के बीच मामूली विवाद हुआ, लेकिन आवेश में आकर रेस्टोरेंट कर्मी ने एक पर्यटक पर चाकू से हमला कर दिया. पर्यटक की हालत काफी गंभीर बनी हुई है.

मसूरीः माल रोड पर स्थित एक रेस्टोरेंट के कर्मियों और पर्यटकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि आवेश में आकर रेस्टोरेंट कर्मी ने एक पर्यटक पर चाकू से हमला कर दिया. जिसमें पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन फानन में पर्यटक को मसूरी के उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया है. वहीं, पुलिस ने रेस्टोंरेट कर्मचारी को हिरासत में ले लिया है.

जानकारी के मुताबिक, देहरादून से परमजीत सिंह अपने परिवार के साथ मसूरी घूमने के लिए आए थे. जहां मसूरी ग्रीन चौक के पास चाय सुट्टा बार नाम की दुकान पर चाय पीने गए. जहां पर चाय की दुकान पर कार्यरत कर्मचारी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया. तभी होटल कर्मचारी ने पर्यटक पर चाकू से वार कर दिया. चाकू के हमले में पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गया. पर्यटक की गंभीर हालत को देखते हुए स्थानीय लोगों से मसूरी उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया. जहां पर उसकी हालत चिंताजनक थी. जिसे देख डॉक्टरों ने उसे देहरादून रेफर कर दिया.

मसूरी में रेस्टोरेंट कर्मी ने पर्यटक को चाकू गोदा.

ये भी पढ़ेंः नानकमत्ता चौहरे हत्याकांड का खुलासा, दोस्त ने लूट के इरादे से रची थी साजिश, तीन गिरफ्तार

चाकू के हमले से कमर में गहरा घावः मसूरी उप जिला चिकित्सालय के डॉक्टर गौरव ने बताया कि शाम करीब 7 बजे गंभीर रूप से घायल पर्यटक इस्मानजीत सिंह अरोड़ा (उम्र 27 वर्ष) निवासी ओल्ड सर्वे रोड देहरादून को उनकी माता गुलशन कौर अस्पताल लेकर आई. जहां पर उसकी कमर में चाकू से वार किया गया था. जिसका उपचार करने के बाद देहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

फेंक कर दिया पैसाः मसूरी चाय सूट्टा बार के स्वामी नितिन ने बताया कि पर्यटकों ने चाय पीने के बाद कर्मचारी को पैसा फेंक कर दिए. जिसका कर्मचारी ने विरोध किया. जिस पर पर्यटकों ने कर्मचारी से अभद्रता की. जिसे लेकर दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ और पर्यटक को चाकू कब लगा? यह उनको मालूम नहीं है.

ये भी पढ़ेंः देहरादून: Flipkart के दो डिलीवरी ब्वॉय ने सामान बेचकर खूब की मौज, अब पहुंचे हवालात

कब्जे में झगड़े में इस्तेमाल चाकूः मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि पर्यटक को चाकू से घायल करने के मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस को तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. रेस्टोरेंट कर्मचारी को हिरासत में ले लिया गया है. साथ ही झगड़े में इस्तेमाल चाकू को भी कब्जे में लिया है.

रेस्टोरेंट कर्मचारी बोला, चाकू से नहीं किया हमलाः रेस्टोरेंट कर्मचारी राहुल ने बताया कि पर्यटक ने उसके साथ अभ्रदता की थी. जिसका उसने विरोध किया था. साथ ही कहा कि दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, लेकिन उसने चाकू से वार नहीं किया.

घायल के पिता का ये आरोपः वहीं, घायल से पिता परमजीत सिंह ने कहा कि रेस्टोरेंट के कर्मचारी ने उनके और उनके परिवार के साथ अभद्रता की. जिसे लेकर कर्मचारी के साथ उनका विवाद हो गया और कर्मचारी ने एकाएक उनके बेटे पर चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

Last Updated :Jan 4, 2022, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.