ETV Bharat / state

मंत्री रेखा आर्य का कांग्रेस पर तीखा हमला, बोलीं- उपचुनाव के लिए करती है महिलाओं का इस्तेमाल

author img

By

Published : May 13, 2022, 12:09 PM IST

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने चंपावत उपचुनाव में महिला प्रत्याशी उतारने पर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. रेखा आर्य का कहना है कि पिथौरागढ़ उपचुनाव में भी कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी को उतारा था, लेकिन विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट ही नहीं दिया है. ऐसे में कांग्रेस सिर्फ महिलाओं का इस्तेमाल कर रही है.

Rekha Arya
रेखा आर्य

देहरादूनः चंपावत उपचुनाव (Champawat by election) को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने कमर कस ली है. लिहाजा, दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो चुका है. वहीं, सीएम धामी के चुनाव को लेकर कैबिनेट मंत्रियों ने भी मोर्चा संभाल लिया है. चंपावत रवाना होने से पहले कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने उपचुनाव में कांग्रेस को महिला प्रत्याशी उतारने पर जमकर घेरा. रेखा आर्य ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस का इतिहास रहा है कि वो महिला प्रत्याशियों का मात्र उपचुनाव में ही उपयोग करती है. जबकि, उन्हें पता होता है कि इससे महिला नेत्री या प्रत्याशी का राजनीतिक भविष्य भी संकट में आ सकता है.

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि पिछले उपचुनावों की बात करें तो हर जगह कांग्रेस ने उपचुनाव में महिला प्रत्याशी को मैदान में उतारा है. जिससे उन महिला प्रत्याशियों के समय के साथ ही पैसे ही बर्बादी भी देखने को मिलती है. कांग्रेस को अगर मातृ शक्ति को मौका देना ही है तो मुख्य विधानसभा चुनाव में देना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं होता है और कांग्रेस महिलाओं को मात्र चुनाव के लिए उपयोग करती है. ऐसा पिथौरागढ़ उपचुनाव में भी देखने को मिला था.

मंत्री रेखा आर्य का कांग्रेस पर तीखा हमला

उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी को मैदान में उतारा, लेकिन उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (uttarakhand assembly election) में महिला प्रत्याशी को नहीं उतारती है. ऐसे में साफ दिखता है कि कांग्रेस केवल महिलाओं का उपयोग करती है. इसके अलावा रेखा आर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चंपावत की जनता जो प्यार दे रही है तो वो जानती है कि विकास के लिए विधायक नहीं बल्कि, सीधा मुख्यमंत्री को चुन रही है. इसलिए मुख्यमंत्री पिछले सीएम उपचुनावों के मुकाबले रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज करेंगे.

ये भी पढ़ेंः कैबिनेट के फैसले: अंत्योदय राशन कार्ड पर हर साल 3 सिलेंडर फ्री, गन्ने की शासकीय गारंटी

वहीं, गुरुवार को कैबिनेट बैठक में अंत्योदय के तहत आने वाले परिवारों को साल में 3 फ्री सिलेंडर का प्रस्ताव पारित करने और किसानों को गेहूं पर प्रति क्विंटल 20 रुपए बोनस प्रस्ताव को पारित करने पर सीएम धामी और कैबिनेट का धन्यवाद किया. रेखा आर्य ने कहा कि बीजेपी अपने मेनिफेस्टो के वादों को पूरा करते हुए आगे बढ़ रही है.

अब प्रदेश के करीब 1 लाख 84 हजार गरीब परिवारों को जल्द ही 3 फ्री सिलेंडर का लाभ (3 cylinder free in uttarakhand) मिलेगा. इसके साथ ही किसानों को भी अब सरकार को दिए गए गेहूं पर उन्हें प्रति क्विंटल के हिसाब से लाभ भी दिया जा रहा है. बीजेपी अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.