ETV Bharat / state

राज्य आंदोलनकारी बीएल सकलानी का हृदयगति रुकने से निधन

author img

By

Published : Sep 13, 2020, 3:25 PM IST

बीती देर रात राज्य आंदोलनकारी बीएल सकलानी की हार्ट अटैक से मौत हो गई. वे 76 वर्ष के थे.

state agitator BL Sakalani died due to heart attack
राज्य आंदोलनकारी बीएल सकलानी का हृदयगति रुकने से निधन

देहरादून: बीती रात वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी बीएल सकलानी का हृदय गति रुकने से निधन हो गया. बीएल सकलानी 76 वर्ष के थे. वे डालनवाला क्षेत्र के रहने वाले थे. राज्य आंदोलनकारियों ने बीएल सकलानी के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

बताया जा रहा है कि बीती रात बीएल सकलानी को हार्ट अटैक आया. जिसके बाद उन्हें दून अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. राज्य आंदोलनकारी रहे बीएल सकलानी के अचानक निधन पर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने न्यायिक जांच की मांग उठाई है. धीरेंद्र प्रताप का कहना है कि सरकारी उत्पीड़न उनकी मौत के लिए जिम्मेदार है.

ये भी पढ़े: उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में स्नातक प्रथम और द्वितीय वर्ष की नहीं होंगी परीक्षाएं

बता दें कि 2 दिन पहले कचहरी स्थित शहीद स्थल पर बने मंदिर में आंदोलनकारी बीएल सकलानी ने पेट्रोल की बोतल के साथ अपने आप को शहीद स्मारक में कैद कर लिया था. इस दौरान पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मंदिर के दरवाजे की चेन काटकर आंदोलनकारी को बाहर निकाला था. सकलानी के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए उनका चालान भी किया था. उनके आकस्मिक निधन से राज्य आंदोलनकारियों में शोक की लहर दौड़ गई है.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में नीट परीक्षा के लिए बनाए गये 14 केंद्र, तैयारियां पूरी

राज्य आंदोलनकारी बीएल सकलानी के निधन से उत्तराखंड क्रांति दल में भी शोक की लहर है. बता दें बीएल सकलानी राज्य आंदोलन के प्रति समर्पित थे. वे शहंशाही इंटर कॉलेज में कर्मचारी थे. उनके पास उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दस्तावेजों का संकलन भी था. जिसे उन्होंने संस्कृति विभाग को सौंपा था ताकि राज्य आंदोलन का संग्रह करके आने वाली पीढ़ियों को पढ़ाया जा सके. उनके अकस्मात निधन पर उत्तराखंड क्रांति दल ने भी उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.