ETV Bharat / state

Uttarakhand Police Recruitment 2022: नई पुलिस भर्ती संपन्न कराने की तैयारियां तेज, DGP ने कहीं ये बातें

author img

By

Published : Jan 6, 2022, 8:08 AM IST

Updated : Jan 6, 2022, 8:55 AM IST

Uttarakhand Police Recruitment
Uttarakhand Police Recruitment

उत्तराखंड पुलिस विभाग की अलग-अलग इकाइयों में कांस्टेबल से लेकर सब-इंस्पेक्टर तक के कुल 2014 रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. जिससे कोरोना गाइडलाइन के अनुसार 3-4 माह में संपन्न करने की तैयारियां चल रही है.

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस विभाग की अलग-अलग इकाइयों में कांस्टेबल से लेकर सब-इंस्पेक्टर तक के कुल 2014 रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. जिससे कोरोना गाइडलाइन के अनुसार 3-4 माह में संपन्न करने की तैयारियां चल रही है. जो पुलिस विभाग के सामने एक बड़ी चुनौती है. बता दें कि, भर्ती प्रदेश के हर जनपद में आयोजित होगी. हालांकि, आवेदन भरने जैसे कार्य अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत होना है. लेकिन शारीरिक दक्षता और लिखित परीक्षा जैसे कार्य जनपदवार ही होंगे.

वर्ष 2016 के बाद होनी वाली इस भर्ती में हजारों की तादाद में अभ्यर्थियों की शामिल होने की संभावना जताई गई है. इस मामलें पर पुलिस मुख्यालय का कहना है कि कोरोना प्रोटोकॉल का अनुपालन कराते हुए पुलिस की भर्ती को अगले 3 से 4 माह में संपन्न करा लिया जाएगा. इसके लिए पुलिस मुख्यायल कार्मिक अनुभाग द्वारा प्रत्येक जनपद स्तर में आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. पुलिस के सभी पदों के लिए विज्ञप्ति जारी होते ही भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. उसी के मुताबिक आवेदन प्रक्रिया उपरांत दस्तावेजों के सत्यापन के बाद शारीरिक दक्षता और उसके बाद आयोग स्तर पर लिखित परीक्षा जैसे सभी विषयों की तैयारियां चल रही है.

नई पुलिस भर्ती संपन्न कराने की तैयारियां तेज.

दो चरणों में होगी पुलिस भर्ती प्रक्रियाः उत्तराखंड पुलिस विभाग में 1521 रिक्तियों के लिए भर्ती प्रक्रिया के 2 मुख्य चरण होंगे. पहले चरण में शारीरिक माप दंड और शारीरिक दक्षता होगी. जबकि, दूसरे चरण में लिखित परीक्षा संपन्न होगी. उसके बाद ही मैरिट के आधार पर अभ्यर्थियों को पदों का विकल्प लेने का अवसर दिया जाएगा.

इन अलग-अलग इकाइयों में कुल 2014 रिक्त पदों पर होनी भर्तियां

पुलिस विभाग में आरक्षी संवर्ग में 785, पीएसी और आरआईबी में 291 और फायरमैन में 445 पदों में सीधी भर्ती होनी है.

दरअसल, उत्तराखंड पुलिस विभाग में आरक्षी (सिविल पुलिस), आरक्षी (पीएसी/आईआरबी) के साथ फायरमैन कांस्टेबल की कुल 1521 पदों की भर्ती होनी है. आरक्षी (नागरिक पुलिस), फायरमैन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 3 जनवरी 2022 से शुरू होगी. जो आगामी 16 फरवरी 2022 तक चलेगी. वहीं, लिखित परीक्षा अनुमानित समय जून- 2022 में होगी.

पढ़ें: खटीमा: चार सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे नरेंद्र उत्तराखंडी, आत्मदाह की दी चेतावनी

वहीं, उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस) में 65, उप निरीक्षक (अभिसूचना) में 43, पीएसी और आईआरबी (पुरुष) में 89, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी में 24 पदों में भर्ती होनी है. जिसकी ऑनलाइन आवेदन की तिथि 8 जनवरी 2022 और ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 21 फरवरी 2022 रहेंगी.

पुलिस दूरसंचार विभाग के अंतर्गत मुख्य आरक्षी में 272 पदों में होगी भर्ती: मुख्य आरक्षी के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 10 जनवरी 2022 और अंतिम तिथि 23 फरवरी 2022 रहेंगी.

पुलिस विभाग में होने वाली नई भर्तियों के संबंध में जानकारी देते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के दृष्टिगत में सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल पर इंफोर्समेंट का कार्य पुलिस की तरफ से सुनिश्चित किया जा रहा है. रात्रि कर्फ्यू, मास्क और सामाजिक दूरी जैसे नियमों पर कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में पुलिस की भर्तियों के लिए भी गाइडलाइन अनुसार सभी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. सरकार के आदेश प्रोटोकॉल के तहत भर्ती कार्रवाई को पारदर्शिता तरीके से संपन्न कराया जाएगा. डीजीपी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है अगले 3 से 4 माह में नियमानुसार पुलिस की नई भर्ती प्रक्रिया को संपन्न करा लिया जाएगा.

Last Updated :Jan 6, 2022, 8:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.