ETV Bharat / state

प्रतिभा अलंकरण समारोह: उत्कृष्ट पॉलिटेक्निक कॉलेजों और छात्रों का हुआ सम्मान, पिछड़े संस्थानों को परफॉर्मेंस सुधारने को कहा

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 20, 2023, 5:38 PM IST

Updated : Oct 20, 2023, 6:44 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

pratibha alankaran ceremony held in Dehradun उत्तराखंड में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पॉलिटेक्निक संस्थान और उनके कर्मचारियों के साथ-साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया है. इस मौके पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने सभी को सम्मानित करते हुए भविष्य में बेहतर गोल तय करने की सलाह दी है.

उत्कृष्ट पॉलिटेक्निक कॉलेजों और छात्रों का हुआ सम्मान

देहरादून: प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा दूसरे प्रतिभा अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे. इस मौके पर 71 सरकारी और एक सहायता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थाओं और 89 निजी पॉलिटेक्निक संस्थाओं के डिप्लोमा पाठ्यक्रम में पढ़ने वाले 36 सर्वश्रेष्ठ छात्रों को 5100 रुपये का चेक और मेडल देकर सम्मानित किया गया.

7 सर्वश्रेष्ठ शैक्षिक स्टाफ को किया गया सम्मानित: बता दें कि 71 राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थाओं में से तीन सर्वश्रेष्ठ पॉलिटेक्निक संस्थाओं को बेहतर आधारभूत ढांचा तैयार करने और शैक्षिक स्टाफ के मानकों के अनुसार उपलब्धता और पढ़ाई के साथ-साथ दूसरी तमाम गतिविधियों को लेकर सम्मानित किया गया है. साथ ही 7 सर्वश्रेष्ठ शैक्षिक और शिक्षननेत्तर स्टाफ को भी पुरस्कृत किया गया.

राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं को बेहतर भविष्य की दी बधाई: इस कार्यक्रम में विभिन्न पॉलिटेक्निक संस्थानों में हाईटेक लैबोरेट्री और लाइब्रेरी के लक्ष्य को पूरा करने की बात कही गई. बताया गया कि अब तक करीब 25 संस्थाओं को यह सुविधा दी जा चुकी है. इस दौरान राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने सम्मानित होने वाली सभी संस्थाओं और छात्रों को बधाई देते हुए भविष्य में बेहतर तरीके से आगे बढ़ाने के लिए शुभकामनाएं दी.

ये भी पढ़ें: गुरुवार को केदारनाथ जाएंगे राज्यपाल गुरमीत सिंह, सीमांत गांव मलारी का भी करेंगे दौरा

सुबोध उनियाल ने पॉलीटेक्निक संस्थानों को मजबूत बनाने की कही बात: तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि जिन पॉलीटेक्निक संस्थानों में बेहतर प्रदर्शन नहीं हो पाया है, उनको भी मजबूत करने की कोशिश की जाए, ताकि पूरे प्रदेश में पॉलिटेक्निक के लिहाज से बेहतर माहौल बन सके.

ये भी पढ़ें: राज्यपाल गुरमीत सिंह की किताब का विमोचन, सीएम धामी ने लॉन्च की 'आत्मा के स्वर'

Last Updated :Oct 20, 2023, 6:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.