ETV Bharat / state

देहरादून में आज लगेगा बागेश्वर धाम का दरबार, यहां रहेगी पार्किंग व्यवस्था, रूट रहेंगे डायवर्ट

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 3, 2023, 6:06 PM IST

Updated : Nov 4, 2023, 10:03 AM IST

Dhirendra Shastri Uttarakhand Visit
धीरेंद्र शास्त्री उत्तराखंड यात्रा

Pandit Dhirendra Shastri Darbar in Dehradun बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री आज यानी 4 नवंबर 2023 को देहरादून में दिव्य दरबार लगाएंगे. जिसमें काफी भीड़ जुटने की संभावना है. जिसे लेकर पुलिस ने देहरादून का ट्रैफिक प्लान जारी किया है. साथ ही दरबार में आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की है.

देहरादून में लगेगा बागेश्वर धाम का दरबार

देहरादून: अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहने वाले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का उत्तराखंड में पहली बार दिव्य दरबार लगने जा रहा है. तय कार्यक्रम के अनुसार देहरादून के परेड ग्राउंड में 4 नवंबर यानी आज शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार लगेगा. वहीं, धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में काफी भीड़ उमड़ने की संभावना है. लिहाजा, पार्किंग और रूट प्लान भी जारी किया गया है.

बता दें कि पहले धीरेंद्र शास्त्री का दरबार महाराणा प्रताप स्टेडियम में लगना था, लेकिन एक दिन पहले ही सुरक्षा कारणों के चलते लोकेशन को बदल दिया गया. ऐसे में अब देहरादून के परेड ग्राउंड में बागेश्वर सरकार का दरबार लगने जा रहा है. जिसके चलते परेड ग्राउंड में पंडाल लगाने का काम जोरों शोरों से चल रहा है.

हालांकि, सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से स्टेज के चारों तरफ बैरिकेड लगाया गया है. साथ ही स्टेज से करीब 20 मीटर दूर दो लेयर की बैरिकेडिंग के बाद वीआईपी की व्यवस्था की गई है. ऐसे में तमाम व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की कोशिश की जा रही है. ताकि, शांतिपूर्ण ढंग से दरबार के कार्यक्रम को संपन्न किया जा सके.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में लगेगा बागेश्वर सरकार का दरबार, करीब एक लाख लोगों के जुटने की संभावना!

वहीं, कार्यक्रम के मुख्य संयोजक अमित त्यागी ने बताया कि बागेश्वर सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री चार नवंबर को दोपहर 3.45 बजे परेड ग्राउंड पहुंचेंगे. इसके साथ ही 4 बजे से रात 11 बजे तक दिव्य दरबार लगेगा. इस कार्यक्रम में करीब 40 से 50 हजार लोग शामिल होंगे.

सीएम धामी भी हो सकते हैं शामिलः इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कैबिनेट मंत्री और विधायक शामिल होंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार 12 बजे धीरेंद्र शास्त्री जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद सीधा राजपुर रोड स्थित एक निजी होटल में रुकेंगे. जहां वे दोपहर करीब 3.45 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे.

देहरादून में रूट डायवर्ट रहेगाः पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर रूट प्लान जारी किया गया है. साथ ही वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था भी की गई है. परेड ग्राउंड के चारों ओर 4 नवंबर को दोपहर 12 बजे दोपहर से पूरी तरह से जीरो जोन रहेगा.

  1. वाहनों के लिए पार्किंग स्थल और रूट प्लान: रेंजर ग्राउंड, पवेलियन ग्राउंड, मंगला देवी इंटर कॉलेज, लार्ड वेंकटेश वेडिंग प्वाइंट सुभाष रोड, बन्नू स्कूल, गुरुद्वारा ग्राउंड नियर बन्नू स्कूल, द दून स्कूल, जीटीएम पार्किंग नियर द्रोण होटल और सर्वे ऑफ इंडिया, हाथीबड़कला के अंदर पार्किंग व्यवस्था रहेगी.
  2. आईएसबीटी, शिमला बाईपास और जीएमएस रोड से आने वाली सभी बसें और मैक्सी कैब वाहनों को कारगी चौक होते हुए पुरानी बाईपास चौकी से धर्मपुर चौक होते हुए बन्नू स्कूल पार्किंग स्थल में पार्क किए जाएंगे.
  3. रिंग रोड 6 नंबर पुलिया से आने वाले सभी बसें और मैक्सी कैब वाहनों को फव्वारा चौक से अग्रवाल बेकरी से रेसकोर्स गुरुद्वारा पार्किंग में पार्क किए जाएंगे.
  4. मसूरी और राजपुर रोड से आने वाले सभी बसें और मैक्सी कैब वाहनों को सर्वे ऑफ इंडिया, हाथीबड़कला के अंदर पार्किंग में पार्क किए जाएंगे.
  5. प्रेमनगर की ओर से आने सभी बसें और मैक्सी कैब वाहनों को बल्लूपुर से किशन नगर चौक होते हुए बिंदाल कट से द दून स्कूल पार्किंग स्थल में पार्क किए जाएंगे.
  6. सभी दोपहिया और चौपहिया वाहनों को रेंजर्स ग्राउंड, पवेलियन ग्राउंड, लार्ड वेंकटेश्वर, मंगला देवी और जीटीएम पार्किंग स्थानों पर पार्क किए जाएंगे.
  7. परेड ग्राउंड के चारों ओर यातायात व्यवस्था बनाए जाने को लेकर आउटर बैरियर और डायवर्जन प्वाइंटों से वाहन निर्धारित पार्किंग स्थानों में भेजे जाएंगे.
  8. सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, बिंदाल तिराहा, बल्लूपुर चौक, किशन नगर चौक, आराघर टी जंक्शन, तहसील चौक, प्रिंस चौक और बुद्धा चौक बैरियर और डायवर्जन प्वाइंट रहेंगे.

विक्रमों और मैजिक के लिए डायवर्जन व्यवस्था

  1. रूट नंबर 2 (रायपुर रूट) के सभी विक्रम सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस भेजे जाएंगे.
  2. रूट नंबर 3 (धर्मपुर रूट) के सभी विक्रम तहसील चौक से दून चौक से एमकेपी चौक की ओर से भेजे जाएंगे.
  3. रूट नंबर 5 (आईएसबीटी रूट), रूट नंबर 8 (कांवली रूट) के सभी विक्रम रेलवे गेट से वापस भेजे जाएंगे.
  4. प्रेमनगर रूट के सभी विक्रम बिंदाल तिराहा से वापस भेजे जाएंगे.
  5. राजपुर रूट के विक्रम बहल चौक से सचिवालय कट, राजपुर रोड से यू टर्न लेकर वापस भेजे जाएंगे.

सिटी बसों के लिए डायवर्जन व्यवस्था

  1. आईएसबीटी से राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बसें दर्शन लाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर की ओर जाएगी.
  2. रिस्पना की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से वापस दून चौक से एमकेपी चौक से आराघर को ओर वापस भेजी जाएगी.
  3. रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसें सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से सहस्त्रधारा रोड से आईटी पार्क से राजपुर रोड घंटाघर से भेजी जाएगी.
Last Updated :Nov 4, 2023, 10:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.